सफलता के लिए अनुभूति आवश्यक : प्रो. अमित सिंह


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एच आर डी विभाग, प्रबंध अध्ययन संकाय मे आयोजित विशिष्ट व्याख्यान माला के क्रम में एक दिवसीय व्याख्यान सफ़लता के लिए पर्सेप्शन की समझ पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मिजोरम के प्रबंध विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अमित सिंह ने छात्रों से ऑनलाइन माध्यम से विस्तार से चर्चा की I उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्त्ति के व्यक्तित्व विकास में परसेप्शन की समझ आवश्यक होती है।  किसी भी संस्था में मानक के अनुरूप कार्य सम्पादन का  विशिष्ट योगदान होता है I उन्होंने परिस्थित, व्यक्तिगत क्षमता, और अनुभव के बीच के सबंध को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया I  कार्यक्रम में संबोधित करते हुए संकायाध्यक्ष प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने कहा सफ़लता का मूलमंत्र मानव संवेदनाओं की समझ एवं उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति है। किसी भी सफ़ल एच.आर. मेनेजर को इसकी गहराई से समझ विकसित करना आवश्यक है। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन अति आवश्यक हैं उन्हौने कहा कि प्रबंध संकाय इस प्रकार के कार्यक्रम सतत आयोजित करता रहा है और करता रहेगा। कार्यक्रम के विषय पर बोलते हुए डॉ. कमलेश कुमार मौर्य ने प्रतिभागियों को आमंत्रित विशिष्ट वक्ता प्रो.अमित सिंह का संक्षिप्त परिचय देते हुए विषय परिवर्तन किया I कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत डॉ. कमलेश कुमार मौर्य द्वारा  तथा धन्यवाद ज्ञापन  प्रो. अविनाश डी. पाथर्डीकर ने दिया I इस अवसर पर पूर्व संकायाध्यक्ष इंजीनियरिंग संकाय प्रो. ए. के. श्रीवास्तव, डॉ. रसिकेश, अभिनव श्रीवास्तव , अनुपम कुमार, राजेश कुमार शिक्षकों के साथ शोध छात्रा अंजलि मौर्या, प्रियम सेठ एवं छात्र-छात्राए आदि उपस्थित रहे I

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार