हिन्दू इन्टर कालेज का मामला: भाकपा प्रतिनिधि मंडल ने सीएम को दिया स्मरण पत्र


जौनपुर। हिन्दू इन्टर कालेज मुंगराबादशाहपुर के प्रबंध समिति का असंवैधानिक तरीके से शिक्षा विभाग द्वारा कराये गये चुनाव के विरोध में आज बृहस्पति वार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम कार्यालय पहुंचा। उनकी अनुपस्थिति में स्मरण पत्र सिटी मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्रा को देकर पूर्व में दिए गए मांग पत्र पर कार्रवाई की मांग किया है। पूर्व में 18 नवम्बर को प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला अधिकारी को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया था। जिसमें आरोप था कि चुनाव अधिकारी मंजूलता वर्मा ने सोसायटी कार्यालय से बगैर  वैध सूची प्राप्त किये ही गत 27 सितंबर को चुनाव करा दिया। जबकि सहायक निबंधक कार्यालय चिटफन्ड वाराणसी से जारी पत्रांक 1151/आई- 798 (सूचना)/ दिनांक 7-10- 2020 में कहा है कि यहां से साधारण सभा के सदस्यों की अनुमोदित सूची जारी नहीं हुआ है। चुनाव संबंधित जानकारी न तो संस्थापक के पौत्र व पक्षकार बृजेश कुमार गुप्त को है  न ही सदस्यों को दी गई है। इस मामले में डीएम के जांच आदेश की अनदेखी करना, उक्त चुनाव अधिकारी द्वारा 14 मई 17 को भी बिना सोसायटी कार्यालय की वैध सूची प्राप्त किए ही चुनाव कराना आदि है। उपरोक्त के संबंध में स्मरण पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग  प्रतिनिधि मंडल ने किया है। प्रतिनिधि मंडल में  मुख्य रूप से सुभाष चन्द्र पटेल, कल्पनाथ गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, सालिकराम पटेल आदि शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने