एसोसिएशन के दबाव के सामने झुकी सरकार और खुल गयी शराब की दुकानें, जाने क्या है पूरा मामला
जौनपुर। जिलाधिकारियों के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शराब की दुकानें खोल दी गई हैं। हालांकि, राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अभी दुकानों को खोलने का निर्देश नहीं दिया गया है। शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने पिछले दिनों शासन से कोरोना कर्फ्यू के कारण बंद पड़ी दुकानों को खोलने की मांग की थी। शासन ने शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय जिलाधिकारियों पर छोड़ दिया था। कई जिलों में जिलाधिकारियों ने शराब दुकानों को खोलने का निर्देश दे दिया है। माना जा रहा है कि राजस्व के नुकसान से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्य ने बताया कि जिलाधिकारियों के निर्देश के क्रम में प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शराब की दुकानें खुल गई हैं। यूपी के अधिकतर जिलों में शराब की दुकानें खुल गई हैं तो वहीं राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों को खोलने के अनुमति नहीं दी है। डीएम व आबकारी कार्यालय ने सूबे के कई जिलों में कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ सशर्त शराब की दुकान खोलने की मंजूरी द...