पूर्व एम एल सी एवं सपा के वरिष्ठ नेता लल्लन प्रसाद यादव को भातृ शोक

 

जौनपुर। सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एम एल सी  लल्लन प्रसाद यादव के परिवार में बहू का त्रयोदशाह नहीं बीता था कि दूसरी मौत की घटना ने परिवार में कोहराम मचा कर दिया है। बतादे आज उनके पुत्र बधू का त्रयोदशाह कार्यक्रम था और आज सुबह उनके भाई कन्हैयालाल यादव ब्रम्हलीन हो गये। इस घटना ने परिवार को बुरी तरह से झंकझोर कर रख दिया है ।पार्टी जन एवं शुभ चिन्तक मृत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस कष्ट को सहन शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है ।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**