पुलिस और कानून के डर से बेखौफ युवक ने महिला के उपर पेट्रोल डालकर किया जिन्दा आग के हवाले, गिरफ्तार गया जेल
जौनपुर। जनपद के थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित ग्राम बरसिया में बीती रात लगभग तीन बजे विनय बिन्द नामक युवक निवासी मटियारी बघरवारा ने बबिता बिन्द नामक महिला के उपर रात लगभग तीन बजे सोते समय पेट्रोल छिड़ककर जिन्दा आग के हवाले कर दिया था। आनन-फानन में परिजन आग बुझाकर उपचार हेतु ले गये जिला अस्पताल में महिला का उपचार चल रहा है। इस आगजनी की घटना के पीछे जो कारण सामने आया है उसके अनुसार घटना के विगत 10 दिन पहले बबिता के परिवार से हुए एक बिवाद में विनय बिन्द को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उसी रंजिश को लेकर 08 अगस्त की रात उसने बबिता बिन्द के घर पर चढ़कर रात में तीन बजे उसके उपर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया जो इस समय अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रही है। घटना खबर मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा खुद घटनास्थल पर गये और आगजनी करने वाले के खिलाफ शख्त कार्यवाई का आदेश दिया।इसके बाद पीड़िता की तहरीर पर थाना सरपतहाँ की पुलिस ने मु0अ0सं0 222/2024 धारा 109 बीएनएस पंजीकृत किया। एफआईआर दर्ज करने के बाद तत्काल दबिश देकर अभियुक्त विनय बिन्द पुत्र राम चेत निवासी मटियरा बघरवारा को गिरफ्ता