Posts

Showing posts from March 4, 2021

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 19 मई को होगी तैयारी शुरू

Image
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध 319 महाविद्यालय में दाखिला के लिए बीएड संयुक्त  प्रवेश परीक्षा 19 मई को प्रस्तावित है। प्रवेश परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी प्रवेश प्रकोष्ठ के अधीक्षक डा. प्रमोद कुमार सिंह कौशिक के अनुसार प्रवेश परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीयू प्रशासन ने जनपद वार उप नोडल समन्वयक नामित किया हैं। शिवली कालेज आजमगढ़ के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद सलमान अंसारी आजमगढ जिले के उप नोडल समन्वयक बनाए गए हैं। इसी तरह डीसीएसके मऊ के प्राचार्य डा. अरविंद कुमार मिश्र मऊ के उपनोडल समन्वयक बनाए गए। टीडी कालेज जौनपुर के प्राचार्य डॉ. समर बहादुर सिंह पीजी कालेज गाजीपुर के उप नोडल समन्यवक बनाए गए है। उपकुलसचिव बबिता सिंह को जौनपुर जिले का उप नोडल समन्यवक बनाया गया है। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए फार्म 15 मार्च तक विलम्ब शुल्क के बगैर ही भरे जाएंगे। इसके बाद 16 से 22 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ आनलाइन आवेदन फार्म भरे जाएंगे। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजक इस वर्ष  लखनऊ विश्वविद्यालय है। प्रवेश परीक्षा

चार युवकों संग घर से भागी लड़की की जाने किससे और कैसे हुईं शादी

Image
उत्‍तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के टांडा इलाके में चार लड़कों के साथ भागी एक लड़की शादी किसके साथ करे इसे लेकर कन्‍फ्यूज हो गई। वह यह तय नहीं कर पा रही थी कि शादी किसके साथ  करे। उसे ये ही समझ नहीं आ रहा था उसे कौन सा लड़का ज्‍यादा पसंद है। तब यह मामला पंचायत में गया और अंतत: पर्ची डालकर फैसला करना पड़ा।  मामला अंबेडकरनगर के टांडा कोतवाली के अजीमनगर थाना क्षेत्र का है। इसकी चर्चा पूरे जन मानस में हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार लड़की का कन्‍फ्यूजन इतना बढ़ा कि बाकायदा पंचायत बैठी। फिर पर्ची डालकर फैसला किया गया। पांच दिन पहले लड़की इन चार लड़कों के साथ घर से भाग गई थी। लड़कों ने लड़की को दो दिन अपनी रिश्तेदारी में छिपाए रखा लेकिन उसके बाद पकड़े गए। लड़की के परिवारवाले लड़कों के खिलाफ मुकदमे की तैयारी करने लगे, इसी बीच मामला पंचायत में चला गया। पंचायत ने शादी करने का प्रस्ताव रख दिया। जब लड़की से पूछा गया तो वो यह तय नहीं कर पा रही थी कि आखिर वह किसे अपना पति बनाए।  पंचों ने तीन दिन मंत्रणा के बाद लिया फैसला उधर, लड़के भी उससे शादी करने तैयार नहीं थे। चारों में से ए

सर्विस रिवाल्वर से दरोगा ने विधान भवन के पास खुद को गोली मार कर जीवन लीला किया खत्म

Image
उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज दिन ड्यूटी के समय विधानसभा सत्र के आखिरी दिन  विधान भवन के गेट नंबर सात के सामने स्थित पार्किंग में दारोगा निर्मल कुमार चौबे ने आत्महत्या कर ली। दारोगा ने सर्विस पिस्टल से अपने सीने में गोली मारी थी। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के मुताबिक दारोगा के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। मुख्यमंत्री को संबोधित नोट में दारोगा ने लिखा है कि 'बीमारी से परेशान हूं। मैं जा रहा हूं मुख्यमंत्री जी, मेरे बच्चों का ख्याल रखिएगा'। सुसाइड नोट में दरोगा ने बीमारी से तंग होकर खुदकुशी करने की बात लिखी है। हांलाकि उन्हें कौन सी बीमारी थी, इसका जिक्र नहीं  किया है। बंथरा थाने में तैनात दारोगा निर्मल मूलरूप से वाराणसी के गांव पलहीपट्टी, चौबेपुर के रहने वाले थे। वह लखनऊ में परिवार के साथ चिनहट में रहते थे। गुरुवार को उनकी ड्यूटी विधान भवन के गेट नंबर 7 पर लगी थी। दिन में करीब साव तीन बजे गेट नंबर सात के सामने स्थित पार्किंग में गोली चलने की आवाज सुनकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी व अन्य लोग उस ओर दौड़े। पार्किंग में दारोगा लहूलुहान पड़े थे और उन

संचारी रोगो से बचाव हेतु दवा छिडकाव के साथ जागरूक किया गया है

Image
जौनपुर। जनपद में संचारी अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा हुसैनाबाद, मियांपुर सहित विभिन्न स्थानों पर एण्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ नीलम के द्वारा विकासखंड महाराजगंज के ग्राम पंचायत मया  में सूकरपालक रामकृपाल को संचारी रोग अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई एवं सूकरो को गांव से बाहर सूकरवाड़ा बनवाकर रखने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी  डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सुकर पालक गांव से बाहर अपना सूकर वाडा बनवाये और वहीं पर सूकर पालन करे। सूकर पालको को यह भी बताया गया कि सूकरों को बंद कमरे जिसमें चारों तरफ जाली लगी हो रखा जाए ताकि किसी प्रकार से मच्छरों का अंदर या बाहर आवागमन न हो सके और इस बीमारी से बचाव किया जा सके। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों, झाड़ियो की साफ-सफाई, एन्टी लार्वा एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, शौचालयों के प्रयोग के लिए प्रेरित करना का कार्य किया गया। आईसीडीएस विभाग के द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगो को संचारी रोग के फैलने के प्रति जागरूक किया गया। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी प्

नवीन चौरसिया सर्वश्रेष्ठ व्याख्यान के लिए पुरस्कृत,कुलपति ने दी बधाई

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी संस्थान के  शिक्षक  नवीन चौरसिया को अमरावती विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र द्वारा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस 'रीसेंट एडवांसेज इन मैटेरियल साइंस एंड नैनोटेक्नोलाजी' में सर्वश्रेष्ठ मौखिक व्याख्यान के लिए पुरस्कृत किया है। नवीन चौरसिया को यह पुरस्कार पेरोस्काइट मटेरियल के ऊपर किए गए शोध कार्य के लिए प्रदान किया गया है। पेरोस्काइट मटेरियल का प्रयोग सोलर सेल की क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। श्री चौरसिया प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया संस्थान के संस्थापक निदेशक और भौतिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार यादव के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। उनकी इस सफलता के लिए  विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने बधाई देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों को रिसर्च के क्षेत्र में उत्साह के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। रज्जू  भैया संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह,  डॉ. प्रमोद कुमार,  डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ संदीप कुमार सिंह,  डॉ. राजकुमार,  डॉ. संतोष कुमार,  डॉ. हेमंत स

बच्चों को संरक्षित रखने के लिए समिति को चौकन्ना रहने की जरूरत- प्रो आर एन सिंह

Image
बाल संरक्षण समिति के गठन व सक्रियता पर कार्यशाला का हुआ आयोजन  जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था व मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के  संयुक्त तत्वाधान में बी आर पी इंटर कॉलेज में बाल संरक्षण समिति पर कार्यशाला आयोजित की गई । मुख्य अतिथि  सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप ने  कहा कि कोई बच्चा यदि लापता होता है तो या किसी तरह की कोई लैंगिक हिंसा होती है तो या कोई बालक लावारिस अवस्था में मिलता है अथवा निराश्रित है उसके संदर्भ में समिति को समयानुसार सूचना देकर बच्चे को बचाया जा सकता है। जिला ब्लाक ग्राम स्तर की समितियां सक्रिय रहेंगी तो  बच्चों को पूर्ण संरक्षण मिल सकेगा और उनका कल्याण हो पाएगा । इसके गठन और सक्रियता के लिए संबंधित विभाग को पूरी तत्परता से कार्य करना चाहिए और समय-समय पर इसका प्रशिक्षण उपलब्ध   कराते रहना चाहिए एसजेपीयू को भी अपने संबंधित थानों में इनकी अलग से  बैठक  कराते रहना चाहिए ।   विशिष्ट अतिथ प्रोफेसर आर यन सिंह ने कहा कि यदि समिति समय रहते चौकन्ना रहे  तो सभी बच्चों का उचित संरक्षण किया जा सकता है बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर

सपा ने घोषित किया नगर की कमेटी, कमेटी से सपा को मजबूतीमिलेगी- लाल बहादुर यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर नगर अध्यक्ष  कमालुद्दीन अंसारी द्वारा सपा की नगर कमेटी घोषणा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की उपस्थिति में किया गया है। अध्यक्ष  लाल बहादुर यादव जी ने कहा कि नगर टीम सभी जातियों को साथ लेकर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और संगठन में तमाम भिन्न जातियों को जोड़कर नगर कमेटी की घोषणा की गई है पार्टी उससे समाजवादी विचारधारा को बल मिलेगा । इस अवसर पर डॉक्टर के पी यादव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन के बारे में विस्तार से बताया  और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को  पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए सभी को बधाई दी । मुख्य रूप से मौजूद रहे हिसामुद्दीन शाह, शयाम बहादुर पाल, अनवारुल हक़ गुड्डू, लाल मो० राईनी , गजराज यादव, राहुल त्रिपाठी, श्रवण जयसवाल, रेयाज आलम, मनोज मौर्य, शुसील श्रीवास्तव, कैलाश नाथ, कलीम सिददीकी, मज़हर आसिफ़,शाहनवाज खान शेखू, फिरोज अहमद पप्पू,दीपक जयसवाल, साजिद अलीम, इरशाद मंसूरी, अलमास सिददीक

वेदनाओं की अभिव्यक्ति भी है कविता - कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य

Image
 पूर्वांचल विश्वविद्यालय में थीम बेस्ड लिटरेरी फेस्ट समिट का हुआ आयोजन  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में पूर्वांचल साहित्य महोत्सव -2021 का आयोजन गुरूवार को किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश शासन के अनुमोदन से थीम बेस्ड लिटरेरी फेस्ट  समिट के तहत "आत्मनिर्भर भारत एवं युवा विषय" पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कवियों को भी सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम के समापन सत्र में  कुलपति प्रो. निर्मला एस.  मौर्य  ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि साहित्य का समाज को दिशा देने में विशेष योगदान है। इन युवा काव्य प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। विज्ञान अपनी जगह है, लेकिन विज्ञान का भी एक साहित्य होता है, भाषा होती है।  उन्होंने कहा कि इच्छाओं की तरह कविता मुक्त और त्याग की कथा है, वेदनाओं की अभिव्यक्ति भी है कविता"।  कुलपति ने अपनी एक रचना भी प्रस्तुत की-"कौन सी कविता होती है पूरी, सदा रहती है अधूरी। थीम बेस्ड लिटरेरी फेस्ट में "आत्मनिर्भर भारत एवं युवा विषय" पर  विद्यार्थियों ने  काव्य पाठ किया।  कार्यक्

अजीत हत्या काण्ड में आरोपित पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की गिरफ्तारी हेतु इनाम घोषित

Image
लखनऊ के थाना विभूति खण्ड स्थित कठौता चौराहा पर अजीत सिंह हत्या काण्ड में आरोपित होने के बाद पुलिस ने धनन्जय सिंह को इनामियां अपराधी किया घोषित  जौनपुर।  बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए उनके उपर लखनऊ पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। धनन्जय सिंह को अजीत सिंह हत्‍याकांड में पुलिस ने वांटेड किया हैं। तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही है लेकिन वह लगातार फरार चल रहे हैं। पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के उपर लखनऊ पुलिस द्वारा इनाम घोषित होने की खबर वायरल होते ही जनपद जौनपुर में भी गली चट्टी चौराहे पर चर्चा शुरू हो गयी है। हलांकि उनके पिता जी लखनऊ पुलिस को आरोपित करते हैं कि पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है।   बीते 3 मार्च 21को पुलिस ने धनन्जय सिंह के चार ठिकानों पर छापा मारा लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पूर्व सांसद विगत 06 जनवरी 21 की रात में लखनऊ के थाना विभूति खण्ड स्थित कठौता चौराहे पर हुए गैंगवार में मऊ मुहम्मदाबाद गोहाना के पूर्व उप ज्येष्ठ प्रमुख अजीत सिंह की हत्या में वांक्षित बताये जा रहे हैं। पुलिस के पास उनके

सवालः आखिर बेगुनाह होने के बाद भी 20साल जेल में क्यों रहा बिष्णू

Image
 वाह रे कानून पुलिस ने ऐसा कानून खेल किया एक निर्दोष व्यक्ति बेगुनाह होने के बाद 20 वर्ष तक जेल में रहने के लिए मजबूर हो गया। इसका खुलासा 20वर्षों बाद न्यायपालिका कर सकी है।  जी हां यह ललित पुर के विष्णु तिवारी की कहानी है और एक उदाहरण है जो बीते 03 मार्च 21 को केंद्रीय कारागार से रिहा हो कर बाहर खुली हवा में सांस लिया है। 20 वर्षों की सजा में वह तीन वर्ष ललितपुर जेल और 17 वर्ष यहां आगरा केंद्रीय कारागार में बंद रहा। ललितपुर जनपद के थाना महरौली के गांव सिलावन के रहने वाले 46 वर्षीय विष्णु के खिलाफ वर्ष 2000 में दुष्कर्म एवं एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। वह तभी से जेल में था। अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाने के बाद अप्रैल 2003 में उसे केंद्रीय कारागार, आगरा में स्थानांतरित कर दिया गया। 20 वर्ष में खोए स्वजन विष्णु पांच भाइयों में चौथे नंबर का है। वर्ष 2013 में उसके पिता रामसेवक की मौत हो गई। एक साल बाद ही मां भी चल बसीं। कुछ साल बाद बड़े भाई राम किशोर और दिनेश का भी निधन हो गया, दोनों शादीशुदा थे। हाई कोर्ट ने दिया था तत्काल रिहा करने का आदेश आर्थिक रूप से कम