Posts

Showing posts from May 9, 2021

सीएम का आदेश सोमवार से प्रदेश के 11नये जिलों में 18 से 44आयु वालों को लगेगी वैक्सीन

Image
यूपी में सोमवार से 11 नए जिलों सहित कुल 18 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होगा। वैक्सीन वेस्टेज को शून्य रखने के लक्ष्य के दृष्टिगत टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीयन व्यवस्था के साथ ही संबंधित लोगों से एक-दो दिन पूर्व संपर्क कर लिया जाए। लोगों के उत्साहवर्धन के लिए जनप्रतिनिधि गण भी टीकाकरण केंद्रों पर व्यवस्था का निरीक्षण करें। सीएम योगी ने ये बातें रविवार को टीम 9 की बैठक में कहीं। सीएम योगी ने कहा कि  भविष्य की चुनौतियों के दृष्टिगत चिकित्सकीय मानव संसाधन की उपलब्धता के लिए नियोजित प्रयास किए जा रहे हैं। मेडिकल/पैरामेडिकल अंतिम वर्ष, इंटर्न, प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके युवा, सेवानिवृत्त अनुभवी लोगों की सेवाएं ली जानी चाहिए। इस संबंध में चयन एवं नियुक्ति की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाए। चिकित्सा शिक्षा मंत्री स्तर से इसकी विस्तृत समीक्षा कर ली जाए। उन्होंने कहा कि देश में रेमेडेसीवीर सहित जीवनरक्षक मानी जा रही सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। भारत सरकार ने 16 मई तक के लिए 04 लाख 95 हजार वॉयल आवंटित किए गए हैं। सरकारी कोविड अ

केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पत्र ने यूपी में खोली व्यवस्था की पोल, मचा हड़कंप

Image
कोरोना संकटकाल में उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष के नेताओं के साथ ही अब भाजपा नेता सहित मंत्री भी इस बाबत शिकायत दर्ज करानी शुरू कर दी है। मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री संतोष गंगवार ने प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं की अव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है।  कैबिनेट मंत्री संतोष गंगवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी में अफसरों के फोन न उठाने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में उपयोग में लाए जाने वाले मेडिकल उपकरण डेढ़ गुना से ज्यादा कीमतों पर बेचे जा रहे हैं। इसके साथ ही अस्पतालों में उन्हें भर्ती नहीं किया जा रहा जो आर्थिक रूप से कमजोर है। मरीजों को रेफर के नाम पर इधर-उधर घुमाया जाता है जिस कारण कई मरीजों की हालत और गंभीर हो जाती है औ,बाग मरने को मजबूर हो जा रहे हैं।  सीएम के साथ बैठक में खोली पोल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना मरीजों और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुरादाबाद और बरेली का दौरा किया था। बरेली में मुख्यमंत्री योगी ने भाजपा नेताओं से भी मुलाकात की

कोरोना महामारी के साथ अब एक नया संक्रमण चिन्ता का बिषय,विशेषज्ञों की जाने क्या है राय

Image
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच अब एक नया संक्रमण आ गया है जो लोगों को चिन्ता में डाल दिया है। देश दुनियां के सभी लोग कोरोना को लेकर भयभीत हो चुके हैं । इसी बीच लोगों को चिंतित करने वाली एक खबर सामने आई है। कई मरीजों में एक नई समस्या देखने को मिल रही है। कई मरीजों में दुर्लभ फंगल संक्रमण देखा गया है। म्यूकोमाइकोसिस जिसे बोलचाल में लोग ‘काली फंगस'(Black Fungus) कह रहे हैं, इसके कई मरीज सामने आए हैं। इस समस्या से पीड़ित लोगों में कई तरह की समस्याओं के साथ सबसे बड़ा खतरा अंधे होने का है। इसके ज्यादातर मामले अभी महाराष्ट्र और गुजरात में मिले हैं। जानकारों की मानें तो गुजरात से म्यूकोमाइकोसिस के रोगी आ रहे हैं। इस तरह के पचास मरीजों का इलाज किया जा चुका है जबकि 60 और मरीजों का इलाज किया जाना है। इनमें सात मरीज आंख की रोशनी खो चुके हैं। वहीं सूरत के जिला अस्पताल के रेजीडेंट मेडिकल आफीसर केतन नाइक का कहना है कि  इस तरह के मरीजों की अलग व्यवस्था की गई है। उधर अहमदाबाद अशर्व अस्पताल के आंख नाक गला (ईएनटी) विशेषज्ञ डा.देवांग गुप्ता का बयान आया है कि अस्पताल में हर दिन इस

नगर पंचायत मड़ियाहूं 20 मई तक कन्टेन्ट जोन घोषित,जरूरी सेवायें छोड़ सभी गतिविधियों ठप

Image
    जौनपुर। मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन गृह (गोपन) अनुभाग-3 द्वारा कोविड-19 वायरस जनित महामारी पर प्रभावी नियत्रंण हेतु बडे भौगोलिक क्षेत्र जैसा कि शहर या जिला अथवा इस प्रकार के अन्य स्थान जहाॅ ऐसे मामले बहुत अधिक है और लगतार उसमें बढोत्तर हो रही है, को भौतिक रूप से कन्टेन का निर्माण किये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट को अधिकार प्रदान किये गये है। नगर पंचायत, मड़ियाहूॅ में 09 सक्रिय मरीज  होने के कारण, संक्रमण दर 13 से 15 प्रतिशत है एवं कोविड एल-1 चिकित्सालय व एल-2 चिकित्सालय में आई0सी0यू0 व आक्सीजन समर्थित 90 प्रतिशत बेड भरे हुये है। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार के कारण प्राण का संकट बना हुआ है, जिसके कारण भौतिक वृहद कन्टेन बनाया जाना आवश्यक है। उक्त शासनादेश के अनुपालन में नगर पंचायत मड़ियाहूॅ में कोविड-19 के सक्रमण के प्रकरणों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत मै जिला मजिस्ट्रेट, जौनपुर शुक्रवार 07 मई 2021 से 20 मई 2021 दिन गुरूवार तक सम्पूर्ण नगर पंचायत मड़ियाहूॅ, थाना क्षेत्र मड़ियाहूॅ शहरी को वृहद कन्टेनमेन्ट जोन बनाये जाने का आदेश पारित करता हूॅ।  नगर पंचायत मड़ियाहूॅ में आवश्यक सेवाओ

अब केन्द्र सरकार की नाकामी पर आर एस एस से भी उठने लगे सवाल,जाने क्या है पूरा मामला

Image
कोरोना की दूसरी लहर में केंद्र सरकार की लापरवाही को लेकर हमले शुरू हो गए हैं। खास बात यह है कि महामारी की पहली लहर में थाली-ताली बजाने वाले लोग विभीषिका का कहर देखकर अब आक्रामक हो उठे हैं। पहली लहर में लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के पलायन को लेकर मुद्दे विपक्ष की तरफ से उठे थे। लेकिन अब यह पहली बार है कि सवाल आम लोगों के बीच के साथ ही खुद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से उठ रहे हैं। पांच राज्यों की चुनावी सभाओं और रोड शो कराने का मसला हो या हरिद्वार में कुंभ के आयोजन का, भाजपा ने तब तक परहेज नहीं किया जब तक लोगों के बीच से आलोचना शुरू नहीं हो गई।  पहली लहर में जनता के लिए मददगार की भूमिका प्रचारित करने वाली भाजपा इस बार महामारी की प्रचंड लहर में कहीं सक्रिय नहीं दिखी जो कि सवाल खड़े करता है।  हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक केंद्र और राज्य सरकारों को फटकार रहे है जिनमें भाजपा शासित राज्यों की सरकारें भी शामिल हैं। यानी जनता की नाराजगी पर अब अदालतें सख्त हैं और सरकार के रवैये से नाराज हैं। कोरोना काल में पांच राज्यों में बिहार की तर्ज पर वर्चुअल रैली न करके जोखिम उठाना और फिर

वैवाहिक कार्यक्रम में उचक्कोंने महिलाओं बच्चों को चाय में नशीली गोली पिला बेहोस कर किया यह काम,मुकदमा दर्ज

Image
गोपीगंज नगर स्थित एक वैवाहिक लान में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान देर रात घुसे उचक्कों ने लड़की पक्ष की कुछ महिलाओं व बच्चों को अचेत कर उनके सोने की चेन व अन्य सामान लेकर गायब हो गए।इसकी जानकारी लोगों को तब हुई जब विदाई के बाद लोगों को जगाया गया। अचेत महिलाओं व बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैl तिवारी पुर बैदा निवासी राजेन्द्र मिश्रा की भतीजी की शादी थी l गोपीगंज नगर स्थित लान में बरात दाउदपुर बदलापुर जौनपुर से आयी थी। देर रात रात लान में घुसे उचक्कों ने लड़की पक्ष की कुछ महिलाओं व बच्चों को नशीला चाय पिला कर अचेत कर दिया गया। इस दौरान तीन महिलाओं का दो दो भर की सिकड़ी व अन्य सामान लेकर गायब हो गये। राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी सात मई को मीरजापुर रोड एक लान से संपन्न हुई। इस दौरान देर रात किसी के द्वारा घर की सात महिलाओं व दो बच्चों को चाय पिलाकर बेहोश करने के बाद उचक्के तीन  महिलाओं के दो दो भर के सोने की चेन तथा कुछ अन्य गहनों पर हाथ साफ कर दिया है। उक्त बातों की जानकारी तब हुयी जब पुत्री के विदाई के बाद घर चलने के लिए परिजनों को जगाया गया। उठ

कोरोना महामारी में अस्पताल से लेकर शमशान तक मची है लूट

Image
जौनपुर। आपदा में अवसर की तलाश करते हुए जनपद में कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों से लेकर शमशान घाट तक चौतरफा लूट मची हुई है। शासन प्रशासन केवल कागजी कार्रवाई और कड़ाई करते हुए आल इज वेल कह रहा है। यहां बता दे कि जनपद के प्राइवेट चिकित्सक केवल बयान बाजी करके जनता के बड़े सेवक बने हुए हैं लेकिन सच यह है कि आपदा में अवसर की तलाश करना इन्हीं चिकित्सको से सीखने की जरूरत है।  कोरोना संक्रमण काल में जब से आक्सीजन की जरूरत अधिक हुई तभी से अब तक प्राइवेट चिकित्सक आक्सीजन की किल्लत दिखा कर धडल्ले से आक्सीजन की कालाबाजारी करते नजर आ रहे हैं। इसकी शुरुआत तो शहर के बड़े अस्पताल ईशा हास्पीटल से हुई लेकर उसके खिलाफ जिला प्रशासन के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी। यहां तक कि इस अस्पताल में बेड तक बड़ी धनराशि लेकर बेचने का काम किया गया लेकिन सरकारी तंत्र की निगाह न जाने क्यों नहीं पड़ी सहज अनुमान लगाया जा सकता है।  हलांकि बड़ा शोर शराबा करने के बाद सरकारी तंत्र ने जनपद के दो प्राइवेट अस्पताल जेडी मेमोरियल जनपद मुख्यालय पर एवं दिव्यांश हास्पीटल चंवरी बाजार के खिलाफ आक्सीजन की कालाबाजारी कर

उत्तर प्रदेश में अब 17 मई तक बढ़ा लाक डाऊन जाने क्या सेवायें रहेंगी बाधित

Image
यूपी में पिछले दो दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी के बाद भी अब प्रदेश सरकार कोई मौका नहीं लेना चाहती। यह देखते हुए सरकार ने प्रदेश में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इसकी पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि यह आंशिक कोरोना कर्फ्यू की तरह होगा। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। दरअसल, पंचायत चुनाव के बाद गावों में संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। कर्फ्यू हटाने पर गांवों में संक्रमण में और तेजी आ सकती है। वहीं,14 मई को ईद का त्यौहार है। ऐसे में, कोई खतरा न लेते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस साल भी सार्वजनिक स्थल पर नहीं होगी नमाज लोग अपने घरों में कोविड 19की गाइड लाइन का पालन करते हुए ईद की नमाज़ पढेंगे।  गौरतलब है कि यूपी में 30 अप्रैल के बाद से ही आंशिक कोरोना कर्फ्यू है। इसका असर यह हुआ कि कोरोना के सक्रिय मामलों में 60 हजार की कमी आ गई है

यूपी सरकार पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, छोटे शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों की अनदेखी क्यों, कोर्ट ने दिया यह आदेश

Image
अब यूपी के ग्रामीण इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चिंता जताई है. एक सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से ग्रामीण इलाकों व कस्बों में महामारी से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी मांगी है. योगी सरकार अब इस मामले में 11 मई को सुबह 11 बजे अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. अदालत का मानना है कि सरकार ने बड़े शहरों को ज़्यादा फोकस किया और ग्रामीण इलाके, कस्बे और छोटे शहरों में पर्याप्त इंतजाम नहीं किये. इसके अलावा हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सरकार से शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों के टीकाकरण की विशेष व्यवस्था को लेकर भी जवाब तलब किया. अदालत ने यूपी में वैक्सीन की कमी पर भी चिंता जताई और इसके लिए की जा रही टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाए. अदालत ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया लंबी होती है और राज्य को जल्द से जल्द ज़्यादा मात्रा में वैक्सीन की ज़रुरत है. अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस तरह से हालात खराब हो रहे हैं और तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है. ऐसे में सभी लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण बेहद जरूरी हो गया है. जब तक प्रत्येक व्यक्ति को टीका नहीं लग जात

डीआरडीओ की मंजूरी जाने कोरोना संक्रमण में कैसे कारगर होगी कैंसर की दवा, यूपी के वैज्ञानिक की खोज

Image
कैंसर के इलाज के लिए डेवलप की गई एक दवा को कोरोना संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल करने की मंजूरी मिली है। ये दवा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन ने डॉ रेड्डीज लैब के साथ मिलकर डेवलप की है। ये इंस्टिट्यूट डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन (डीआरडीओ) की एक प्रयोगशाला है। इस औषधि के डेवलपमेंट में बस्ती, उत्तर प्रदेश के अनंत नारायण भट्ट का योगदान रहा है जो डीआरडीओ के मुख्य वैज्ञानिक हैं। ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने '2 - डिओक्सी - डी - ग्लूकोज' (2डीजी) नामक इस प्रायोगिक औषधि को अस्पताल में भर्ती कोरोना के गंभीर मरीजों पर इस्तेमाल करने की आपात मंजूरी दे दी है। इसे अन्य दवाओं के साथ इस्तेमाल किया जाएगा। '2डीजी' दवा पाउडर कर रूप में सैशे में आती है। इसे पानी में घोल कर लिया जाना होता है। ये दवा वायरस से संक्रमित कोशिकाओं में एकत्र हो कर वायरल सिंथेसिस और एनर्जी प्रोडक्शन को रोक देती है और जिसके परिणामस्वरूप वायरस की बढ़ोतरी रुक जाती है।  इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन और डीआरडीओ के अनुसार, क्लीनिकल ट्रायल के नतीजों से पता चला है कि इस दवा से