Posts

Showing posts from February 9, 2021

जौनपुर के स्टेशनों पर अब नेट्स सुविधा,रेलवे ने कर दिया कनेक्टिविटि

Image
जौनपुर। सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव द्वारा जनपद के रेलवे स्टेशन जौनपुर जंक्शन एवं सिटी स्टेशन तथा शाहगंज स्टेशन पर नेट्स NTES कनेक्टिविटि के लिये रेलवे को लगातार किये जा रहे पत्राचार के क्रम में अब रेलवे ने नेट्स की कनेक्टिविटि कर दिया है।  अब जौनपुर के इन सभी स्टेशनों पर ट्रेन से यात्रा करने वालों को नेट्स की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस आशय की जानकारी सांसद श्याम सिंह यादव जरिए ट्वीटर दी है। उन्होंने कहा कि हम जनपद वासियों को सुविधा देने के लिए केंद्र सरकार से अनवरत प्रयास रत रहते हैं। 

इमानदारी की मिशाल पेश किया जीत लाल विन्द ने

Image
जौनपुर। धरा पर आज भी कुछ ऐसे लोग जिन्हें इमानदारी की मिशाल के रूप में देखा जा सकता है। इमानदारी अमीर में मिले न मिले लेकिन गरीबों में आज भी उसकी झलक दिखती है। जी हां आज जीत लाल विन्द नामक एक व्यक्ति को एक व्यक्ति का एंड्रायड मोबाइल बीबो कम्पनी का मिला जिसकी कीमत लगभग 14 हजार रूपये के आस पास आंकी गई है । जीत लाल कलेक्ट्रेट परिसर में मोबाइल पाने के पश्चात मौके पर काफी समय तक मोबाइल स्वामी के इन्तजार में बैठे रहे। कुछ समय बाद हांफते मोबाइल स्वामी राज कुमार यादव जीत लाल के पास पहुंच कर अपने मोबाइल की खोज करने लगे तो जीत लाल ने उनका मोबाइल देते हुए सलाह दिया कि अपने सामान के बाबत लापरवाही न बरते।  जीत लाल द्वारा इमानदारी का प्रमाण दिये जाने पर कचहरी परिसर में उपस्थित जनों ने जीत लाल की सराहना किया और लोगों की जबान से निकला जीत लाल जैसे लोगों की वजह से आज भी इमानदारी जिन्दा दिख रही है। 

प्रधानमंत्री किसानों पर कसते है तंज,आन्दोलन जीवी कह कर अन्नदाता का करते है अपमान - धर्मेन्द्र निषाद

Image
जौनपुर। किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र निषाद ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दिए गये किसानों को लेकर दियें गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश का किसान कृषि के लिए बनाये गये काले  कानून को लेकर बीते लगभग ढाई माह से सर्दी के मौसम में सड़क पर बैठने को मजबूर हो गया है और प्रधानमंत्री मोदी जी आन्दोलनजीवी बता कर उनका उपहास उड़ाने में लगे हुए हैं।  श्री निषाद ने कहा कि आज देश की सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री जी को देश के अन्नदाता की चिन्ता नहीं है। वे आज तक किसानों का हाल जानने का प्रयास तक नहीं किये। जबकि चुनाव के लिये बंगाल पहुंच गये थे। देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि अन्नदाता सड़क पर है और सरकार के जिम्मेदार लोग उस पर तंज कसने में जुटे हुए हैं।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और तब तक संघर्ष करती रहेगी जब तक किसानों की जमीन छीनने के लिए सरकार द्वारा लाया गया काला कानून वापस नहीं हो जाता है  इसके लिए जो भी कीमत कांग्रेस को चुकानी पड़ेगी कांग्रेस पीछे हटने वाली नहीं है। श्री निषाद ने दावे के साथ कहा कि केन्द्र में

संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से छात्रा की मौत,छानबीन में जुटी पुलिस

Image
जौनपुर। थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित देल्हूपुर गांव में ननिहाल आई छात्रा की आज दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। परिजन  कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है । जिसके कारण घटना पूरी तरह से रहस्यमय बनी हुई है।  सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मल्लूपुर गांव की काजल मौर्या (19) पुत्री कुलदीप मौर्य बड़ी विवाहित बहन ऋचा मौर्या संग सोमवार को अपनी ननिहाल आई थी। करीब एक पखवाड़े पूर्व उसके बड़े मामा राम बहादुर मौर्य का देहांत हो गया था। इसी सिलसिले में उसके छोटे मामा फतेह बहादुर मौर्य द्वारा आयोजित पूजा में वह शामिल होने आई थी। दोपहर दो बजे वह ऋचा के साथ कमरे में थी। उसी समय गोली चलने की आवाज सुनकर छत पर मौजूद ननिहाल के लोग कमरे में पहुंचे तो काजल को खून से लथपथ छटपटाती पाया। गोली उसके सीने में लगी थी। काजल को उपचार के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर पहुंचाया। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृत काजल राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ में बीए (द्वितीय वर्ष) की छात्रा थी। ननिहाल के लोग घटना के बारे में कुछ बता नहीं पा रहे हैं, जिससे पूरा मामला बेहद संदिग्ध

कीर्ति कुंज पर पुलिस की छापेमारी प्रोपराइटर नन्हे लाल वर्मा मौके से फरार

Image
जौनपुर। जनपद के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी एवं कीर्ति कुंज के मालिक नन्हे लाल वर्मा की गिरफ्तारी के लिए तलाश में आज थाना सरायख्वाजा की पुलिस ने चहारसू चौराहे पर स्थित फर्म कीर्ति कुंज ज्वेलर्स पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान फर्म के प्रोपराइटर नन्हे लाल वर्मा मौके से फरार हो गये थे। जिससे पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी।  छापामारी करने वाले पुलिस जनों के अनुसार   उनके खिलाफ न्यायालय से ( एनबीडब्लू ) बिना जमानती वारंट जारी है जिसके तहत छापेमारी की कार्यवाही की गयी है। खबर है कि मंगलवार दोपहर लगभग ढाई बजे सरायख्वाजा थाने के उपनिरीक्षक विनोद कुमार राय अपने साथपुलिस बल के साथ जिसमें महिला पुलिस भी थी के साथ लेकर नन्हेलाल वर्मा प्रोपराइटर कीर्ति कुंज ऑटो मोबाइल्स की तलाश में आये थे।खबर यह है कि शाहगंज रोड पर स्थित कुत्तूपुर तिराहा के पास कीर्ति कुंज आटो मोबाइल के खिलाफ जिला उपभोक्ता फोरम की न्यायालय ने एक वाद में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी किया। उपनिरीक्षक विनोद कुमार राय ने बताया कि फर्म के प्रोपराइटर नन्हेलाल वर्मा को

अनुशासन के साथ प्रशिक्षण को सकारात्मक रूप से ग्रहण करें -डॉ संतोष पांडेय

Image
नशा हम सब के जीवन को खत्म कर रहा है-डॉ अभिषेक जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवें दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संतोष पांडेय राजपूत प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड कार्यक्रम अधिकारी,विशिष्ट अतिथि डॉ अभिषेक सिंह रहे । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अनुशासन के साथ साथ सभी प्रशिक्षण को सकारात्मक रूप से लेना चाहिए विशिष्ट अतिथि ने कहा कि जौनपुर को नशा मुक्त और लोगों को नशे के प्रति सचेत एवं जागृत करना चाहिए आए हुए अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम अधिकारियों ने किया अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट भी की गई इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय विक्रम,डॉ राकेश कुमार बिंद, डॉ प्रेमलता गिरी,डॉ शाहिदा परवीन, डॉ विवेक विक्रम एवं कॉलेज के डॉ जीवन यादव डॉ ज्योत्सना सिंह,डॉ अर्चना सिंह,डॉ अमित जयसवाल,डॉ पूजा,डॉ सफ़िया,डा प्रवीण यादव,डॉ प्रदीप गुप्ता, अहमद अब्बास खान, अनुराधा गुप्ता इत्यादि सैकड़ों स्वयंसेवक, स्वयंसेविका में मौजूद रहे कल 10 फरवरी 2021 को स्थान डॉ अबू मोहम्मद आईटीआई में अस

महेंद्र कुमार बने पीयू के कुलसचिव, किया पदभार ग्रहण

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद पर महेंद्र कुमार ने  मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया है। इसके पूर्व वह सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में उपकुलसचिव के पद पर कार्यरत थे. शासन ने उन्हें प्रोन्नति प्रदान की थी जिसके पश्चात उनका स्थानातरण पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हुआ है. कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य से मुलाकात कर विश्वविद्यालय के बारे में विचार विमर्श किया।  कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विविध मुद्दों पर वार्ता की। 

बाल संरक्षण विभाग ने पुलिस सहयोग से मुसहर बस्ती में हो रहे बाल विवाह को रोका

Image
   जौनपुर। अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना  पर ग्राम सभा इब्राहिमाबाद के नट बस्ती में दो बच्चियों के  कराये जा रहे बाल विवाह को बाल कल्याण समिति द्वारा रोकने में सफलता पायी गयी है। सूचना मिलने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा  चन्दन राय बाल संरक्षण अधिकारी एवं विजय कुमार अस्थाना के साथ चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक राजकुमार पांडेय को मौके पर शिकायत की जांच हेतु  भेजा गया।  बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर परिवार से संपर्क किया गया एवं यह बताया गया कि जिन बालिकाओं की शादी की जा रही है वह नाबालिक है ऐसी शिकायत प्राप्त हुई है आप लोगों के पास अगर कोई बच्चियों के जन्मतिथि के संबंध में कोई साक्ष्य हो तो उपलब्ध कराएं, जिस पर ग्रामीणों ने पूछा कि शादी में जन्मतिथि से क्या संबंध है जिस पर ग्राम के उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही कम उम्र में शादी से होने वाली बीमारियां सामाजिक, मानसिक, परेशानियों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। तत्पश्चात परिवार द्वारा स्थितियों को समझाकर बालिकाओं के आधार कार्ड प्रस्तुत करवाया गया। जिसम

भीषण सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को किसान सहायता निधि से पांच लाख एवं सीएम निधि से दो लाख रुपये की सहायता

Image
  सपा जनों ने अस्पताल पहुंच कर घायलों के दर्द बांटने का काम किया,मृतकोंके प्रति व्यक्त की शोक संवेदना  जौनपुर।  जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित एन एच 56 के जौनपुर वाराणसी की सीमा पर लहंगपुर के पास आज भोर में हुए भीषण दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी ने किसान दुर्घटना बीमा से 5 लाख रुपये एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से मुख्यमंत्री द्वारा 2 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की गयी है। इस सड़क दुर्घटना में कुल सात लोगों की मौते घटना स्थल से लगायत अस्पताल तक हुईं हैं।  यहाँ बतादे कि जनपद के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित ग्राम जलालपुर निवासी लगभग एक सौ बारह साल वृद्ध महिला धनदेई की मौत होने के पश्चात ग्रामीण जन उनका दाह संस्कार वाराणसी मणिकर्णिका घाट पर करने के लिए 8/9 फरवरी की रात्रि में गये थे । दाह संस्कार के पश्चात एक पिकप में लगभग डेढ़ दर्जन लोग सवार हो कर जौनपुर अपने घर को वापस लौट रहे थे। लहंगपुर के पास नास्ता आदि करने के पश्चात जैसे ही पिकप सवार होकर लगभग सौ मीटर आगे बढ़े थे कि मौत लोगों का इन्तजार कर रही थी।  सामने से आ रही ट्रेलर ट्रक और पिकप

मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह मामले में नया मोड़

Image
मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि विवाद मामले को लेकर अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह और राजेंद्र माहेश्वरी द्वारा मथुरा की न्यायालय में अर्जी लगाकर श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में कमिशन द्वारा स्थलीय निरीक्षण कराए जाने की मांग की है। याचिकाकर्ता दोनों अधिवक्ताओं ने न्यायालय से मांग की है कि न्यायालय कमिशन द्वारा शाही ईदगाह मस्जिद मथुरा का स्थलीय निरीक्षण कराएं और वहां की वास्तविक स्थिति के बारे में न्यायालय को अवगत कराया जाए दोनों अधिवक्ताओं द्वारा स्थलीय निरीक्षण करने वाली टीम को पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग भी की है। एडीजे 7 की कोर्ट ने सुनवाई के बाद इसमें  अगली तारीख 19 फरवरी नीयत की है अब 19 फरवरी को न्यायालय इस मामले में सुनवाई करेगा और अपना आदेश सुनाएगा । अब देखना होगा 19 फरवरी को न्यायालय क्या कमीशन गठित करता है । अगर कमीशन गठित होगा तो मंदिर और मस्जिद के बीच चल रहे विवाद में नया अध्याय जुड़ जाएगा ।  इस बारे में जानकारी देते हुए याचिकाकर्ता अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह और राजेंद्र महेश्वरी द्वारा बताया गया की न्यायालय से कमीशन द्वारा स्थलीय निरीक्षण कराए जाने की मां

ट्रक - पिकप की टक्कर में बिछ गयी लाशें, दाह-संस्कार कर घर को लौट रहे थे

Image
  जौनपुर। थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित जौनपुर वाराणसी की सीमा पर ट्रक और पिकप के आपसी टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गयी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू करते हुए घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा तथा मृतको का पंचनामा कराके पोस्ट मार्टम हेतु भेजते हुए विधिक कार्यवाही किया है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद के थाना सरायख्वाज क्षेत्र स्थित ग्राम जलालपुर निवासी मृतक को वाराणसी में दाह-संस्कार कर ग्रामीण पिकप से भोर में वाराणसी से जौनपुर वापस अपने घर को आ रहे थे कि जौनपुर वाराणसी की सीमा पर ट्रक और पिकप के बीच जबरजस्त टक्कर हो गयी। जिसके परिणामस्वरूप दाह-संस्कार कर वापस लौट रहे पिकप सवार 5 लोगों की मौत तो घटना स्थल पर ही हो गयी एक की मौत उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में हो गयी इस तरह इस दुर्घटना में कुल 6 मौते हुईं हैं। पुलिस की माने तो इस सड़क दुर्घटना में पिकप सवार पांच गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल जौनपुर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हलांकि पुलिस दुर्घटना के बाद ट्रक को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही कर दिया है। लेकिन भोर की इस