जौनपुर के स्टेशनों पर अब नेट्स सुविधा,रेलवे ने कर दिया कनेक्टिविटि

जौनपुर। सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव द्वारा जनपद के रेलवे स्टेशन जौनपुर जंक्शन एवं सिटी स्टेशन तथा शाहगंज स्टेशन पर नेट्स NTES कनेक्टिविटि के लिये रेलवे को लगातार किये जा रहे पत्राचार के क्रम में अब रेलवे ने नेट्स की कनेक्टिविटि कर दिया है। अब जौनपुर के इन सभी स्टेशनों पर ट्रेन से यात्रा करने वालों को नेट्स की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस आशय की जानकारी सांसद श्याम सिंह यादव जरिए ट्वीटर दी है। उन्होंने कहा कि हम जनपद वासियों को सुविधा देने के लिए केंद्र सरकार से अनवरत प्रयास रत रहते हैं।