इमानदारी की मिशाल पेश किया जीत लाल विन्द ने



जौनपुर। धरा पर आज भी कुछ ऐसे लोग जिन्हें इमानदारी की मिशाल के रूप में देखा जा सकता है। इमानदारी अमीर में मिले न मिले लेकिन गरीबों में आज भी उसकी झलक दिखती है। जी हां आज जीत लाल विन्द नामक एक व्यक्ति को एक व्यक्ति का एंड्रायड मोबाइल बीबो कम्पनी का मिला जिसकी कीमत लगभग 14 हजार रूपये के आस पास आंकी गई है ।
जीत लाल कलेक्ट्रेट परिसर में मोबाइल पाने के पश्चात मौके पर काफी समय तक मोबाइल स्वामी के इन्तजार में बैठे रहे। कुछ समय बाद हांफते मोबाइल स्वामी राज कुमार यादव जीत लाल के पास पहुंच कर अपने मोबाइल की खोज करने लगे तो जीत लाल ने उनका मोबाइल देते हुए सलाह दिया कि अपने सामान के बाबत लापरवाही न बरते। 
जीत लाल द्वारा इमानदारी का प्रमाण दिये जाने पर कचहरी परिसर में उपस्थित जनों ने जीत लाल की सराहना किया और लोगों की जबान से निकला जीत लाल जैसे लोगों की वजह से आज भी इमानदारी जिन्दा दिख रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार