मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह मामले में नया मोड़



मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि विवाद मामले को लेकर अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह और राजेंद्र माहेश्वरी द्वारा मथुरा की न्यायालय में अर्जी लगाकर श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में कमिशन द्वारा स्थलीय निरीक्षण कराए जाने की मांग की है। याचिकाकर्ता दोनों अधिवक्ताओं ने न्यायालय से मांग की है कि न्यायालय कमिशन द्वारा शाही ईदगाह मस्जिद मथुरा का स्थलीय निरीक्षण कराएं और वहां की वास्तविक स्थिति के बारे में न्यायालय को अवगत कराया जाए दोनों अधिवक्ताओं द्वारा स्थलीय निरीक्षण करने वाली टीम को पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग भी की है।

एडीजे 7 की कोर्ट ने सुनवाई के बाद इसमें  अगली तारीख 19 फरवरी नीयत की है अब 19 फरवरी को न्यायालय इस मामले में सुनवाई करेगा और अपना आदेश सुनाएगा । अब देखना होगा 19 फरवरी को न्यायालय क्या कमीशन गठित करता है । अगर कमीशन गठित होगा तो मंदिर और मस्जिद के बीच चल रहे विवाद में नया अध्याय जुड़ जाएगा ।  इस बारे में जानकारी देते हुए याचिकाकर्ता अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह और राजेंद्र महेश्वरी द्वारा बताया गया की न्यायालय से कमीशन द्वारा स्थलीय निरीक्षण कराए जाने की मांग की है अब न्यायालय में सुनवाई की तारीख 19 फरवरी दी है इस पर न्यायालय अपना आदेश सुनाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

यूपी पीसीएस और आरओ,एआरओ की प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब और कैसे होगी परीक्षाएं

कोलकता जैसा दुष्कर्म कांड यूपी में, ट्रेनिंग कर रही नर्सिंग छात्रा के साथ अस्पताल संचालक ने किया मुंह काला

सरकारी शौचालय बनवाने के नाम पर डीपीआरओ ने लूट ली छात्रा की आबरू, डीएम के आदेश पर जांच शुरू