Posts

Showing posts from July 2, 2020

प्रदेश नेतृत्व की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस जन उतरे सड़क पर, फूका सीएम का पुतला

Image
 जौनपुर।  प्रदेश की सरकार द्वारा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी से प्रदेश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ता आक्रोशित होकर सड़क पर आ गये। कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में आज जनपद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नदीम जावेद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बाईक रैली निकला और शहर मेंसरकार विरोधी नारों के साथ भ्रमण करने के पश्चात प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।  कार्यक्रम के उपरान्त मीडियाजनो से बातचीत करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद ने कहा कि योगी आदित्य नाथ उर्फ अजय सिंह बिष्ट सरकार तानाशाही रवैये के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेज रही है जो बेहद शर्मनाक एवं  अफसोस जनक है।  सरकार पर अंहकार का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अंधी हो चुकी है एक तरफ देश कोरोना जैसी महामारी का दंश झेल रहा है दूसरी तरफ पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती की

संकट काल में घरों में दुबकने वाले चिकित्सकों को कोरोना वारियर्स का सम्मान जिले में चर्चा का बिषय

Image
जौनपुर। एक मुहावरा जिले के प्राइवेट चिकित्सकों पर सटीक बैठता है राम नाम में आलसी, भोजन में हुंसियार। बीते 3 जुलाई बुधवार को डाक्टर्स डे  पर एक समाज सेवी संस्था ने जिले के प्राइवेट चिकित्सकों को कोरोना वारियर्स के सम्मान से नवाजा और प्राइवेट चिकित्सकों ने स्वीकार भी किया। प्राइवेट चिकित्सकों ने कोरोना संक्रमण काल में कितना कोरोना से लड़े यह किसी से छिपा नहीं है  पूरा जनपद जानता है जब जनता के सेवा की बात आई तो ये चिकित्सक कहाँ थे।  सचमुच जिन सरकारी चिकित्सकों ने अपने जान की बाजी लगाई उनको किसी भी संस्था ने पूँछा तक नहीं सम्मान तो दूर की कौड़ी है।  यहाँ बतादे कि कोरोना संक्रमण काल में जनपद के लगभग सभी प्राइवेट चिकित्सक अपनी क्लीनिको में ताला बंद कर गायब हो गये थे तब तक गायब रहे जब तक पूरी तरह से लाक डाऊन रहा। हां लाक डाऊन खत्म होने के बाद जब उपचार के नाम पर जनता के शोषण की बेला आयी तो बहुत पर्दे के पीछे से धनोपार्जन का खेल शुरू कर दिये हैं। आज भी कुछ प्राइवेट चिकित्सक है जो तमाम पर्दे के पीछे बैठ कर अपना अस्पताल चला रहे है। संस्था ने डाक्टर्स डे पर किये गये अपने कार्यक्रम विज्

गड्ढा युक्त एवं जर्जर व संकरी सड़क के चलते जाम का दंश झेल रहे है यात्री और जनपद वासी, आखिर निजात कब मिलेगी ?

Image
जौनपुर । जनपद में शहर के जाम की समस्या दिन प्रतिदिन गम्भीर होती जा रही है लेकिन शासन प्रशासन इस समस्या से निजात दिलाने का कोई प्रयास नहीं कर रहा है। लगभग प्रति दिन शहर का मुख्य मार्ग लगभग दस किमी तक जाम से कराहता नजर आता है। जिसका असर शहर में जाम की स्थिति रहती है। प्रशासन इस समस्या को दूर क्यों नहीं कर रहा है यह तो प्रशासन जाने लेकिन दस किमी की यात्रा में रोज चार से पांच घंटे का समय वाहनों को लगना तय माना जाता है।  यहां बतादे कि कि वर्षात के चलते सड़के टूट कर जर्जर होने के साथ ही संकरी हो गयी है और याता यात साधनों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सड़क पर जाम की समस्या होना लाजिमी है। शहर का मुख्य बाई पास मार्ग जो गोरखपुर से मिर्जापुर और प्रयागराज से जुड़ा हुआ है। इस मार्ग पर ट्रको का आवागमन सर्वाधिक होता है। प्रतिदिन लगभग दो से ढाई हजार ट्रके इस मार्ग से गोरखपुर से मिर्जापुर और प्रयागराज तक आती जाती है  जनपद के अन्दर इस मार्ग की स्थिति नईगंज से लगायत केराकत मोड़ तक लगभग 15 किलोमीटर तक सड़क पूरी तरह से जर्जर होने के साथ ही टूट कर संकरी एवं गड्ढा युक्त हो गयी है जिसके कारण

ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाला सिपाही हुआ निलम्बित तो ड्यूटी के प्रति मुस्तैद हुए पुरस्कृत

Image
जौनपुर।  पुलिस अधीक्षक द्वारा जहां ड्यूटी के प्रति लापरवाही वरतने वाले पुलिस कर्मी को निलंबित किया गया वही पर ड्यूटी के प्रति सतर्कता बरतने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत कर पुलिस जनो को संदेश दिया गया कि लापरवाही बरतने वाले दण्डित होगे तो अच्छा कार्य करने वालों को इनाम भी दिया जायेगा। बतादे बीते 1 जुलाई को रात्रि में लगभग 11बजे के आसपास पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार एक प्राइवेट वाहन से ड्यूटी पर तैनात पुलिस जनो की चेकिंग प्वाइन्ट पर चेक करने निकले पहले थाना कोतवाली पहुंच गये वहां पर पहरा पर तैनात सिपाही रविशंकर पाल ड्यूटी के प्रति लापरवाह मिला पहले तो अनजान वाहन को रोका नहीं दूसरी गलती कि वह पहरे पर मौजूद नहीं था पुलिस अधीक्षक ने तत्काल उसे निलम्बित कर दिया। फिर कोतवाली से पालिटेकनिक चौराहा पहुंचे वहां पर पिकेट ड्यूटी पर लगे सिपाही विपिन कुमार एवं  संदीप गौण अनुपस्थिति रहे लेकिन जैसे ही आगे बढ़े दोनों सिपाही मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को चेक करते मिले। इस पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के प्रति मुस्तैद पर दोनों को 500 ,500 रूपये का पुरस्कार दिया