विदेेश से जनपद में आये 378 लोग, 278 की जांच हुई किसी को कोरोना नहीं - डीएम जौनपुर
जौनपुर। जिलाधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया कि जनपद में अब तक जिले में 378 लोग ऐसे चिन्हित हुए हैं जो विदेश से वाापस लौटे है। इनमें से 278 लोगों के घरों पर पहुंच कर खंड विकास अधिकारी, पुलिस निरीक्षक और संबंधित विकास खन्ड के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीमों ने भ्रमण कर इनका परीक्षण कर लिया है। इनमें किसी भी में करोना जैसे लक्षण नहीं पाए गए हैं और इनको हिदायत की गई है कि वह होम क्वॉरेंटाइन के लिए 28 दिन तक अपने घरों में ही रहे जिस दिन से विदेश से लौटे है। अधिकारियों को आगे भी निर्देशित किया गया कि गांव के भ्रमण के दौरान अगर होम क्वॉरेंटाइन के सिद्धांतों का कोई उल्लंघन कर रहा है तो उसके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाय। इसी प्रकार 6629 महाराष्ट्र से आए हैं और 180 लोग केरला से आए चिन्हित किए गए। इनके घरों में भी टीमें भेजने का कार्य प्रारंभ हो गया है। सब पर निगाह रखी जा रही है। सभी से अपील भी किया गया है कि क्वॉरेंटाइन में 28 दिन तक अवश्य रहे। घर से बाहर न निकले। दूसरों को स्पर्श न करें न कोई उन्हें स्पर्श करें। संक्रमण को रोकने...