Posts

Showing posts from March 27, 2020

विदेेश से जनपद में आये 378 लोग, 278 की जांच हुई किसी को कोरोना नहीं - डीएम जौनपुर

Image
  जौनपुर। जिलाधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति में  बताया कि जनपद में अब तक जिले में  378 लोग ऐसे चिन्हित हुए हैं जो विदेश से वाापस लौटे है। इनमें से 278 लोगों के घरों पर पहुंच कर खंड विकास अधिकारी, पुलिस निरीक्षक और संबंधित  विकास खन्ड के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीमों ने भ्रमण कर इनका परीक्षण कर लिया है। इनमें किसी भी में करोना जैसे लक्षण नहीं पाए गए हैं और इनको हिदायत की गई है कि वह होम क्वॉरेंटाइन के लिए 28 दिन तक अपने घरों में ही रहे जिस दिन से विदेश से लौटे है। अधिकारियों को आगे भी निर्देशित किया गया कि गांव के भ्रमण के दौरान अगर होम क्वॉरेंटाइन के सिद्धांतों का कोई उल्लंघन कर रहा है तो उसके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाय। इसी प्रकार 6629 महाराष्ट्र से आए हैं और 180 लोग केरला से आए चिन्हित किए गए। इनके घरों में भी टीमें भेजने का कार्य प्रारंभ हो गया है। सब पर निगाह रखी जा रही है। सभी से अपील भी किया गया है कि क्वॉरेंटाइन में 28 दिन तक अवश्य रहे। घर से बाहर न निकले। दूसरों को स्पर्श न करें न कोई उन्हें स्पर्श करें। संक्रमण को रोकने के लिए इसके अलावा

काला बाजारी करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर।  जिलाधिकारी दिनेशकुमार सिंह ने जनपद के सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि उनके स्तर से  खाद्यान्न आपूर्ति मे तहसील क्षेत्र में कोई कठिनाई ना हो और ना कोई कालाबाजारी करें और ना ही कोई मुनाफाखोरी करें । सभी एसडीएम तत्काल अपने-अपने क्षेत्र में निकले ।और  देखें कि दुकानों पर क्या और  किस रेट पर सामान बेचा जा  रहा है ।अगर कहीं पर कोई मुनाफाखोरी कर रहा हो तत्काल उसके विरुद्ध ३/७ आवश्यक बसतु अधिनियम के तहत  एफ आई आर दर्ज कराई जाए । जो इस संकट की घड़ी में भी मुनाफाखोरी की सोच रहा है वह व्यक्ति समाज का दुश्मन है ।उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो । एसडीएम बाजारों में स्वयं जाकर तहकीकात करें और   कुछ बाजारों में  तहसीलदार को भेजे।कुछ बाजारों में नायब तहसीलदार को भेजा जाये और कुछ भी बाजारों में खंड विकास अधिकारी स्वयं जाएं। सुनिश्चित  करे कि कहीं पर भी मुनाफाखोरी  ना हो। कहीं पर भीड़ भाड़ ना हो ।लोग एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी पर खड़े हो।पूर्व स्टेप डिलीवरी के बाद अपनी देखरेख में भेजें उस पर रेट बोर्ड जरूर चस्पा हो।अपने तहसील क्षेत्र के गांव में भी आपूर्ति की स्थिति पर दृष्टि रखने की

कर्फ़्यू के दौरान भूख से परेशान गरीबों की सेवा में पुलिस का सराहनीय क़दम, करा रहे है भोजन की व्यवस्था

Image
       जौनपुर।  कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश को किये गये लाक डाऊन के दौरान पुलिस जहां सुरक्षा व्यवस्था में दिन रात लगी है और  आवाम से लाक डाऊन का पालन कराने में पूरी ताकत के साथ लगी है।  वही पर जनपद के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में एक  और अनोखी पहल शुरू किया है कि  इस लाक डाऊन की अवधि में कोई भी परिवार भूखे न रहे।  इस अभियान के तहत  जिले के  लगभग सभी पुलिस अधिकारी एवं थाने दार इस पहल को अंजाम देने का पूरा प्रयास करते हुए झुग्गी झोपड़ी में पहुंच कर गरीब परिवारों का हाल चाल लेते हुए उनके भोजन का इन्तजाम कर रहे है।  पुलिस की पहल को जनपद के प्रबुद्ध जनो द्वारा सराहा जा रहा है ।  इस क्रम में  पहले दिन  सीओ सिटी के साथ  थाना प्रभारी कोतवाली सदर के इंस्पेक्टर  ने  लगभग एक दर्जन से अधिक गरीब परिवारों को रात्रि में भोजन पहुंचाया  तो  दूसरे दिन  गरीबों को पूड़ी सब्जी का पैकेट वितरित किया गया है इसके अलावां  सीओ सदर के साथ  थाना प्रभारी बक्शा  ने गरीब परिवारों के घरों तक पहुचने का का काम किया है साथ कोरोना के चलते दो दिन से रास्ते में फंसे भ