काला बाजारी करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा - डीएम जौनपुर

जौनपुर।  जिलाधिकारी दिनेशकुमार सिंह ने जनपद के सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि उनके स्तर से  खाद्यान्न आपूर्ति मे तहसील क्षेत्र में कोई कठिनाई ना हो और ना कोई कालाबाजारी करें और ना ही कोई मुनाफाखोरी करें । सभी एसडीएम तत्काल अपने-अपने क्षेत्र में निकले ।और  देखें कि दुकानों पर क्या और  किस रेट पर सामान बेचा जा  रहा है ।अगर कहीं पर कोई मुनाफाखोरी कर रहा हो तत्काल उसके विरुद्ध ३/७ आवश्यक बसतु अधिनियम के तहत  एफ आई आर दर्ज कराई जाए । जो इस संकट की घड़ी में भी मुनाफाखोरी की सोच रहा है वह व्यक्ति समाज का दुश्मन है ।उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो । एसडीएम बाजारों में स्वयं जाकर तहकीकात करें और   कुछ बाजारों में  तहसीलदार को भेजे।कुछ बाजारों में नायब तहसीलदार को भेजा जाये और कुछ भी बाजारों में खंड विकास अधिकारी स्वयं जाएं। सुनिश्चित  करे कि कहीं पर भी मुनाफाखोरी  ना हो। कहीं पर भीड़ भाड़ ना हो ।लोग एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी पर खड़े हो।पूर्व स्टेप डिलीवरी के बाद अपनी देखरेख में भेजें उस पर रेट बोर्ड जरूर चस्पा हो।अपने तहसील क्षेत्र के गांव में भी आपूर्ति की स्थिति पर दृष्टि रखने की जरूरत है 
 कहीं किसी को कोई कठिनाई ना हो।प्रधान के माध्यम से प्रतिदिन प्रति गांव की जानकारी करें।कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए यह भी सुनिश्चित करें उसकी व्यवस्था करें और जो व्यवस्था पर खर्च हो उसका बिल अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को भेजे उसका भुगतान होगा।  कार्रवाई की रिपोर्ट  दोपहर 12:00 बजे तक जिलाधिकारी को देंगे कि कहीं भी  मुनाफाखोरी तो नहीं हुई। अगर किसी ने किया तो उसके विरुद्ध क्या कार्रवाई की गयी है । यह भी सुनिश्चित  करें कि घरों में ही लोग रहें, बाहर ना निकले और मा प्रधानमंत्री जी की 21 दिन के लाकडाउन के आह्वान का सभी पालन करें जिससे क्रोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके

Comments

Popular posts from this blog

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी