Posts

Showing posts from February 2, 2023

कैंसर ने ले ली अपना दल के इस विधायक की जान, पूरी विधान सभा शोक में डूबी

Image
मिर्जापुर जिले के छानबे विधानसभा से अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल कैंसर से जंग हार गए। उन्होंने गुरुवार सुबह मुंबई स्थित अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह मात्र 40 वर्ष के थे और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे। उनके पार्थिव शरीर को हवाई जहाज बाबतपुर एयरपोर्ट लाया जाएगा। उसके बाद सड़क मार्ग से पैतृक आवास तक ले जाया जाएगा। उनके पिता पकौड़ी कोल अपना दल(एस) से राबर्ट्सगंज (सोनभद्र) से सांसद हैं। राहुल प्रकाश कोल की निधन की खबर से जिले में शोक की लहर है। तमाम समर्थकों का उनके आवास पर पहुंचने का भी सिलसिला जारी है। राहुल प्रकाश कोल 2022 में छानबे विधानसभा से लगातार दूसरी बार अपना दल (एस) से विधायक बने थे। भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी राहुल प्रकाश कोल सभी सियासी समीकरण ध्वस्त करते हुए 40 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ लगातार दूसरी बार जीते थे। इससे पहले 2017 के चुनाव में भी उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। उन्होंने बसपा के धनेश्वर गौतम को लगभग 57 हजार मतों से पराजित किया था। तब उनकी गिनती उत्तर प्रदेश के सबसे युवा विधायकों में हुई थी।  राहुल प्रकाश कोल के निधन पर पार्टी की राष्ट

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट से गरमा गया है सियासी गलियारा

Image
सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर ट्वीट कर सियासी माहौल को गरमाने का प्रयास किया है। उन्होंने लिखा कि इंडियंस आर डाग कहकर अंग्रेजों ने जो अपमानव बदसलूकी ट्रेन में गांधी जी से की थी। उसी प्रकार धर्म की आड़ में जो अपमानजनक टिप्पणी महिलाओं व शुद्र समाज को की जाती है। उसका दर्द भी महिलाएं और शुद्र समाज ही समझता है।

ऊर्जा मंत्री ने 987.78 लाख रूपए की लागत से निर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र का किया लोकार्पण

Image
नये उपकेन्द्र से 05 हजार लोगों को अतिरिक्त नये कनेक्शन मिलेंगे लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  ए0के0 शर्मा जी ने लखनऊ की विद्युत आपूर्ति में सुधार हेतु 987.78 लाख रूपए की लागत से नया निर्मित 2×5 एमवीए क्षमता के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र दाउदनगर, फैजुल्लागंज का लोकार्पण बटन दबाकर और फीता काटकर किया। उन्होंने लोकार्पण शंख ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया। उन्होंने उपकेन्द्र के लोड पैनल, लॉग सीट और स्थापित ट्रांसफार्मर को भी देखा। इस उपकेन्द्र का 31 मई, 2022 को ऊर्जीकरण किया गया था। इस उपकेन्द्र के चालू होने से फैजुल्लागंज क्षेत्र के 26 हजार परिवारों के 01 लाख लोगों को राहत मिलेगी तथा इस क्षेत्र में लो-वोल्टेज एवं ब्रेक-डाउन की समस्या से उपभोक्ताओं को मुक्ति मिलेगी। फैजुल्लागंज के पुराने विद्युत उपकेन्द्र के लगभग 5100 उपभोक्ताओं का विद्युत भार अब इस उपकेन्द्र से संचालित 04 फीडरों में रहीमनगर डिडौली, ककौली, नीलकंठ तथा दाउदनगर से मिलेगी। नये उपकेन्द्र से 05 हजार उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन भी मिलेगा। इससे फैजुल्लागंज के पुराने 2×10 एमवीए$1×5 एमवीए क्षमता के 3

औड़िहार जौनपुर रेलवे लाइन दोहरीकरण कानिरीक्षण किये रेल संरक्षा आयुक्त,सबकुछ आल इज वेल

Image
जौनपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के औड़िहार-जौनपुर 59 किमी रेल खण्ड के दोहरीकरण परियोजना के अंतिम चरण में इस खण्ड पर मुफ्तीगंज-जौनपुर 14.6 किमी रेल खण्ड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण कार्य के अन्तर्गत नवनिर्मित दूसरी  लाइन एवं जौनपुर-मुफ्तीगंज के मध्य किमी 55/0 तक  का संरक्षा परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर सर्किल मो लतीफ खान द्वारा गुरुवार को किया गया।  रेल संरक्षा आयुक्त मो लतीफ  ने सबसे पहले मुफ्तीगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और  दोहरीकृत  सेक्शन के मानक के अनुरूप  स्टेशन की  पूर्ण ब्लॉक वर्किंग,सिगनलों की स्टैण्डर्ड  इंटरलॉकिंग,कलर लाइट  सिगनलिंग ,स्टेशन पैनल  VDU प्रणाली के साथ इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ पॉइंट्स  और सिगनलों के रूट सेटिंग, मानक के अनुरूप यार्ड प्लान,न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन,स्टेशन वर्किंग रूल, पैदल उपरिगामी पुल,प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग,ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई ,ब्लॉक ओवर लैप,फाउलिंग मार्क, सैंड हम्

जल जीवन मिशन की बैठक में डीएम ने जानें क्यों दी कार्यवाई करने की चेतावनी

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी जे.ई. के पास वर्क प्लान अनिवार्य रूप से होना चाहिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) राजेश गुप्ता को निर्देशित किया कि सभी जे.ई. से नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट लेते रहे। अधिशासी अभियंता के द्वारा बताया गया कि कुल 16 जे.ई. के द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जो भी सामग्री उपयोग में लाई जा रही हो बी.आई.एस. सर्टिफाइड हो। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पानी की टंकियों के निर्माण में प्रगति में तेजी लाएं अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी और साथ ही साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सोलर पैनल लगवाने के कार्य में भी तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्य के कार्यों का सत्यापन वरिष्ठ अधिकारियों से कराया जाए। भुगतान को न रोका जाए और समय से कर दिया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्था एफकान के द्वारा 1000, वेलस

अखिलेश यादव के शूद्र वाले सवाल पर सीएम योगी का जवाब, मौख्यमंत्री ने जानें क्या कहा

Image
स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर विवादित बयान पर जुबानी जंग तेज होती जा रही है. बीते दिनों लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने 'शूद्र' पर सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछने की बात कही थी. अब सीएम योगी ने उसपर जवाब दिया है.  तब सपा प्रमुख ने कहा था, "हमारे मुख्यमंत्री योगी हैं जो एक संस्था से आए हैं. उसका अपना एक इतिहास रहा है. मैं रामचरितमानस और शूद्र पर सीधा पूछूंगा कि सदन में बताइए, शूद्र कौन-कौन हैं. ये हमारा और आपका सवाल नहीं है, ये धार्मिक लोगों का सवाल है। अखिलेश यादव ने आगे कहा था, "हम तो भगवान विष्णु के सभी अवतारों को मानते हैं, जिस पर हमें आपत्ति है उस पर हम सदन में पूछेंगे. जिस शब्द को लेकर बवाल मचा है उसके बारे में कोई क्यों नहीं बोल रहा है. मैं इसे लेकर सदन में सवाल पूछूंगा। अब सीएम योगी ने सपा प्रमुख के इस सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "मैं उन्हें जवाब दूंगा जब उन्हें मेरे जवाब की जरूरत होगी. जवाब उन्हें देना चाहिए जो जवाब को समझ सकें. अराजकता पैदा करने वालों को क्या जवाब दिया जाए." एक अंग्रेजी अखबार

प्रधानाचार्य के साथ मारपीट की घटना परिषद हुआ नाराज, डीएम को दिया पत्रक

Image
जौनपुर। प्रधानाचार्य परिषद का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष डॉ. जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में डीएम मनीष कुमार वर्मा से मिलकर पत्रक सौंपा। पत्रक में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मड़ियाहूं के प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना से अवगत कराया। मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्य के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज करने से संस्था का प्रशासन प्रभावित हुआ है। शिक्षण संस्था की गरिमा को आघात लगा है। जिलाध्यक्ष डॉ. जय प्रकाश सिंह तथा जिला मंत्री डॉ. राजेश त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक का व्यवहार अशोभनीय है। प्रधानाचार्य का पक्ष रखते हुए जिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. जंग बहादुर सिंह ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्यवाई की जाए। प्रतिनिधि मंडल में जिला कोषाध्यक्ष डॉ. रामानंद यादव, संगठन मंत्री डॉ. आरडी सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ. अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. अखिलेश पांडेय, डॉ. कृष्णदत्त द्विवेदी, डॉ. संजय चौबे आदि रहे।