Posts

Showing posts from February 17, 2021

आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही होने पर होगी कड़ी कार्रवाई- मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से तथा गुणवत्तापूर्वक करें। पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का विवरण डायरी पर रखें। उन्होंने कहा कि डिफाल्टर श्रेणी में आने वाली शिकायतों का निस्तारण तत्काल करें। जो भी अधिकारी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक तथा समय से नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने निस्तारण आख्या शिकायतकर्ता को एक कॉपी उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुये कहा कि अगर शिकायतकर्ता  कॉपी लेने से मना करता है तो डाक के माध्यम भेजे। जिलाधिकारी ने बैठक में बिना अनुमति लिए अनुपस्थित जिले से बाहर जाने पर सिंचाई विभाग के अधि0अधिकारी आशीष कुमार कुशवाहा का एक दिन का बेतन रोकने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि अगर अधिकारी जाँच करने जाये तो जांच की रिपोर्ट प्रारूप पर ही भेजे और स्कूलों के निरीक्षण के समय छात्रों से बात करके पता करे की मेनू के हिसाब से भोजन मिलता है कि नह

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 19013 गर्भवती को मिला लाभ,दिये गये 8.98 करोड़ रुपए

Image
पहली बार गर्भवती होने पर तीन किश्तों में मिलते हैं 5000 रुपये अब तक 74,538 लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे जा चुके हैं 29.74 करोड़ रुपये जौनपुर।  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली जिले की 19013 लाभार्थियों के खाते में वर्ष 2020-21 में 8.98 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर लाभार्थी महिला को 5000 रुपये तीन किश्तों में डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में भेजे जाते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि योजना के जिले में कुल 75,928 लाभार्थी हैं। इनमें से 74,538 लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से लगभग 29.74 करोड़ रुपये भेजे जा चुके  हैं। इस योजना के लाभार्थी अब सीधे ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए लाभार्थियों को इसकी वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और आवश्यक सूचनाएं सही भरनी होंगी। इन्हें सुधार के निर्देश सीएमओ ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा की जिसमें ब्लाक सिरकोनी, रामनगर, खुटहन व अरबन की प्रगति संतोष जनक न मिलने पर उन्हें सुधार के निर्देश दिए। साथ ही प्रथम गर्भ

मत्स्य संपदा योजना की बैठक में आवेदन करने वालों का कराये सत्यापन- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक में उप निदेशक मत्स्य, वाराणसी मंडल एन.एस. रहमानी ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना व राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए गए हैं।  प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत निजी भूमि पर तालाब निर्माण और प्रथम वर्ष निवेश के 28 लाभार्थी, रियरिंग यूनिट पर तालाब निर्माण है 01 लाभार्थी, बायोफ्लाक निर्माण सन्वर्धन प्रथम वर्ष निवेश सहित 05 लाभार्थी, वृहद री-सर्कुलेटरी सिस्टम के 03 लाभार्थी, मध्याकार री-सर्कुलेटरी सिस्टम 01 लाभार्थी, लघु री-सर्कुलेटरी सिस्टम के 06 लाभार्थी, मत्स्य बीज हैचरी निर्माण 02 लाभार्थी, लघु मत्स्य आहार मिल 02 टन प्रतिदिन क्षमता के 04 लाभार्थी, मोटर साइकिल विथ आईस बॉक्स के 03 लाभार्थी, साइकिल विथ आईस बाक्स के 03 लाभार्थी, सहित कुल 57 लाभार्थियों का परियोजनावार प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर समिति द्वारा अनुमोदित किया जाना है। जिलाधिकारी ने नि

आजाद भारत के इतिहास में पहली बार महिला अपराधी को फांसी पर लटकाये जाने की तैयारी

Image
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की शबनम और उसका प्रेमी सलीम एक साथ फांसी पर लटकाए जाएंगे। वहीं भारत को आजादी मिलने के बाद देश में पहली बार किसी महिला अपराधी को फांसी की सजा दी जाएगी। इसके लिए मथुरा की जेल में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। मथुरा स्थित उत्तर प्रदेश के इकलौते फांसी घर में अमरोहा की रहने वाली शबनम को फांसी पर लटकाया जाएगा। इसके लिए मथुरा जेल में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। निर्भया के दोषियों को फंदे से लटकाने वाले पवन जल्लाद अब तक दो बार फांसी घर का निरीक्षण भी कर चुके हैं। सर्वोच्च न्यायालय से पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद अब हत्या के आरोप में बंद शबनम की फांसी की सजा को राष्ट्रपति ने भी बरकरार रखा है, ऐसे में अब उसका फांसी पर लटकना तय हो गया है। मथुरा जेल में महिला फांसीघर में शबनम की फांसी की तैयारी भी शुरू हो गई है। डेथ वारंट जारी होते ही शबनम को फांसी दे दी जाएगी।  मथुरा जिला कारागार में जल्लाद पवन को तख्ता लीवर में कुछ कमी दिखी, जिसे प्रशासन ठीक करवा रहा है। शबनम को फांसी पर लटकाने के लिए बिहार के बक्सर से रस्सी मंगवाई जा रही है ताकि किसी तरह अड़चन पैदा

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Image
 जौनपुर। रजा डी.एम शिया कॉलेज के परिसर में संभागीय नगर परिवहन निगम के सौजन्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अर्तगत माध्यमिक विधालय कक्षा ९ से १२ तक के छात्र और छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । इस अवसर पर छात्र और छात्राओं ने चित्रकला, पोस्टर, रंगोली, लेखन, कविता, स्लोगन, चौपाई, दोहा के माध्यम से सड़क सुरक्षा की जानकारी दी।  प्रतियोगिता में नगर के हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल,नेहरु बाल उद्यान ,साजिदा गल्र्स इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बी आर पी इंटर कॉलेज, मो हसन इन्टर कालेज बच्चों  भाग लिया इस कार्यक्रम के दौरान छात्र और छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने प्रतिभा का प्रर्दशन किया।   प्रतिभागियों में प्रथम, द्दितीय, तृतीय स्थान पाने   वाले सभी छात्र, छात्राओं को परिणाम की जानकारी विभाग द्वारा दिया जाएगा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल  में आरटीओ एस पी सिह, आर आई अशोक श्रीवास्तव, अपर जिला विद्यालय निरिक्षक रमेश यादव, टी आई जे डी शुक्ला, प्रवक्ता मो. अब्बास जैदी  के साथ ही विद्यालय के अध्यापकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सैयद अ

राज पीजी कालेज के इतिहास में डाॅ0 सुधा सिंह बनाई गई पहली महिला चीफ प्राक्टर

Image
जौनपुरः राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 8वीं मुख्य अनुशास्ता के रूप में कर्मठ, योग्य, निर्भीक महिला डाॅ0 सुधा सिंह, विभागाध्यक्ष हिन्दी को मुख्य अनुशास्ता पद पर नियुक्त करते हुए बारहवें प्राचार्य कैप्टन (डाॅ0) अखिलेश्वर शुक्ला ने अपेक्षा किया कि महाविद्यालय के अनुशासन व्यवस्था को सम्भालने एवं सुधारने में श्रीमती सिंह के नेतृत्व में अनुशास्ता मण्डल की अहम भूमिका होगी। हमने स्वयं दस वर्षो तक मुख्य अनुशास्ता कार्यकाल में इनके कार्य विधि एवं निर्णय क्षमता को देखा-समझा है। डाॅ0 सुधा सिंह जनपद आजमगढ़ की मूल निवासी है। जौनपुर के टी0डी0 कालेज से इनके पिता डाॅ0 इन्द्र बहादुर सिंह (सेवानिवृत्त) विभागाध्यक्ष कीट विज्ञान विभाग रहे। जो मुख्य अनुशास्ता तथा राष्ट्रीय सेवा योजनाके समन्वयक के रूप में कार्य कर चुके है। इनके बड़े पिता डाॅ0 कन्हैया सिंह ख्यातिलब्ध साहित्यकार राज्यभाषा संस्थान के अध्यक्ष रहे है। इनकी बड़ी बहन डाॅ0 सुषमा सिंह, टी0डी0 कालेज, जौनपुर में हिन्दी विभाग की प्राध्यापिका है।  डाॅ0 सुधा सिह ने कहा कि महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राओ क

राज्यपाल ने प्रेरणा कोचिंग के बच्चों को दिया आशीर्वाद तो चहक उठे बच्चे

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलपति के आवास पर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के अवसर पर महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने निःशुल्क प्रेरणा कोचिंग के विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और कहा कि यह बहुत नेक कार्य है। ऐसे कार्य का जिम्मा हर विश्वविद्यालय को लेना चाहिए। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कोचिंग के बच्चों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का यह नैतिक उत्तरदायित्व बनता है कि वह जिस क्षेत्र विशेष में अवस्थित है उस क्षेत्र का विकास करें। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं उनके व्यक्तित्व निर्माण में जो सहायक होते हैं वास्तव में वही देश का चरित्र निर्माण करते हैं उन्होंने प्रेरणा निशुल्क कोचिंग के संयोजन में भूमिका निभाने वाले लोगों की सराहना की। बताते चलें कि विगत 7 वर्षों से संचालित निःशुल्क कोचिंग प्रेरणा के द्वारा पड़ोसी गाँव देवकली गाँव के पंचायत भवन में विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग,फार्मेसी एवं प्रो० रज्जू भइया स

आम आदमी पार्टी के लोग भी पहुंचे मृतक कृष्णा यादव उर्फ पुजारी के घर, जाने पूरी घटना का सच

Image
जौनपुर। आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल किशन यादव के परिवार से मुलाकात किया। तत्पश्चात प्रतिनिधि मंडल के लोगों ने दूरभाष के जरिए राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह से परिवार के लोगों से बात कराया।श्री सिंह ने पूरी घटना की जानकारी लिये और परिवार को आश्वस्त किया कि आपके साथ जो भी अन्याय हुआ है उसके लिए जो भी न्याय पूर्ण मांग होगी वह आम आदमी पार्टी जरूर करेगी। इसी क्रम में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यनारायण से मुन्ना ने कहा कि इस योगी सरकार की तानाशाह पुलिस जिस तरह किशन यादव को फिल्मी स्टाइल में उठाकर ले जाकर पीट-पीटकर हत्या कर दिया वह बहुत ही घृणित एवं दुर्भाग्यपूर्ण है अगर कोई अपराधी भी है तो अपराध के हिसाब से दंड देना कोर्ट का काम है लेकिन इस योगी सरकार की पुलिस कोर्ट कचहरी वर्कर खुद दंडित करने का काम कर रही है।  जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि हम लोग यह मांग करते हैं कि जितने लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमा किया गया है वह वापस लिया जाए और आज तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी उस परिवार को उपलब्ध नहीं हो पाया है वह भी उपलब्ध कराया जाए । मृतक किशन के पिता जी से और माता जी

जाने कैसे मां की लापरवाही बन गयी मासूम के मौत का कारण

Image
जौनपुर।जनपद में एक मां की लापरवाही ने उसके कलेजे के टुकड़े को मौत ने छीन लिया यानी मासूम बच्चा इस दुनियां को समझने के पहले ही काल के गाल में चला गया है। घटना ने परिजन सहित पूरे गांव को झंकझोर कर रख दिया है तो माँ अपनी लापरवाही को अपने मासूम के मौत का कारण मानते हुए रोते रोते बेहोश हो जा रही है । घटना जनपद के थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित ग्राम  कटघर की है यहां पर बीते मंगलवार की शाम पानी भरे एक गड्ढे में डूबने से डेढ़ वर्षीय मासूम  बच्चे की मौत हो गई। पानी में शव उतराया दिखने पर जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। मां एव परिजनों के करुण-क्रंदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। बता दे उक्त गांव निवासी रिंकू यादव का डेढ़ वर्षीय पुत्र कान्हा घर के सामने एक गेंद से खेल रहा था। और कान्हा की मां प्रियंका यादव घरेलू कामकाज में व्यस्त थी। परिवार के अन्य सदस्य बरौत बुढ़िया माई का दर्शन-पूजन करने गए थे। खेलते-खेलते गेंद गड्ढे के पानी में चली गई उसे निकालने की कोशिश में कान्हा गड्ढे में गिरकर डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। जब कुछ समय बाद तक कान्हा नजर नहीं आया तो उसकी मां उसकी खोजब

अब निजी क्षेत्र में कैसे पता कर सकेंगे घर बैठे संविदा की नौकरियां,बता रहे हैं प्रदेश के श्रम मंत्री

Image
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राज्य सरकार निजी क्षेत्रों में नौकरी दिलाने के साथ ही सरकारी क्षेत्रों में भी संविदा की भर्तियों को अब सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से करेगी। इस पोर्टल में बेरोजगार अपना रजिस्ट्रेशन करा कर योग्यतानुसार आसानी से नौकरी पा सकेंगे। यह भी कहा कि इस पोर्टल से घर बैठे पता चल जाएगा कि सरकारी एवं निजी क्षेत्रों के लिए आ रही भर्तियों के लिए योग्यता क्या है?  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश कामगार एवं श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग का गठन किया है। इसके माध्यम से श्रमिकों को उसकी कार्यकुशलता के आधार पर रोजगार दिया जा रहा है। मंगलवार को बदायूं में 3271 बेरोजगार नवयुवकों को नियुक्ति पत्र देते हुए श्री मौर्य ने कहा कि यह नौकरी अंतिम पड़ाव नहीं है बल्कि जीवन में आगे बढ़ने का माध्यम है। केन्द्र और राज्य सरकार की मंशा है कि सभी अपनी योग्यता एवं कार्यकुशलता के अनुसार देश के विकास में सहयोगी बनकर विकास की मुख्य धारा में शामिल हों। राज्य सरकार हर जरूरतमंद तक अपनी कल्याणकारी योजनाओं

प्रधान हत्या काण्डः पुलिस ने नामजद सहित तीन के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, हत्यारे पुलिस पकड़ से है दूर

Image
वीवीआईपी को जनपद में रहते गोलियों की तड़तड़ाहट ने व्यवस्था पर खड़ा कर दिया है एक बड़ा सवाल  जौनपुर। जनपद में प्रदेश सरकार की वीवीआईपी महामहिम राज्यपाल उप्र को रहते हुए उनके कार्यक्रम स्थल से महज तीन किमी की दूरी पर थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित ग्राम मखमेलपुर के ग्राम प्रधान राज कुमार यादव 50 साल की हत्या ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। हलांकि पुलिस ने मृतक के परिजन की तहरीर पर मु.अ.सं. 53 /21 से धारा 302, 34 आईपीसी एवं 120 बी के तहत दो नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ पंजीकृत कर लिया है। अब हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छः टीमें गठित कर दी गयी है।  यहां बता दे कि प्रदेश की महामहिम राज्यपाल गत 15 फरवरी से जौनपुर की सरजमीं पर स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मौजूद थी और पुलिस विभाग पूरे जनपद में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था का दावा करता फिर रहा था। 16 फरवरी को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के बाद महामहिम यहीं पर थी उसी समय ही विश्वविद्यालय परिसर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर गोलियां तड़तड़ा गयी जो जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल ख

बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पर तड़तड़ाई गोलियां,हुईं हत्या

Image
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बेखौफ बदमाशों नेबीते दिषस सायं काल करीब साढ़े सात बजे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व थाने के बड़े हिस्ट्रीशीटर कलामुद्दीन को घर के बाहर गोली मारकर फरार हो गये. गोली लगने से घायल कलामुद्दीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस अधीक्षक का दावा है कि हत्या पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है. इस मामले में ग्राम प्रधान समेत 6 लोगों को नामजद किया गया है. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. मेहनगर थाना क्षेत्र के खुंदनपुर गांव निवासी कलामुद्दीन खान (60 वर्ष) शाम करीब साढ़े सात बजे अपने घर के बाहर बैठे हुए थे. तभी अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ कई गोली मारकर कलामुद्दीन को लहूलुहान कर दिया और फरार हो गये. आनन-फानन में परिजन गंभीर रूप से घायल कलामुद्दीन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर दिया. वाराणसी के हायर सेंटर में उपचार के दौरान कलामुद्दीन की मौत हो गयी. सूचना के बाद मौक पर आला अधिकारी पहुंचे और घटना की छानबीन में जु

केन्द्र सरकार इन चार बैंको के निजीकरण की कर ली है तैयारी

Image
 सरकार बैंकों के निजीकरण की प्रक्रिया में तेजी ला रही है। सूत्रों के हवाले से आई खबरों की माने तो सरकार ने 4 सरकारी बैंकों के निजीकरण की तैयारी कर ली है। खास बात ये है कि बजट में सरकार ने सिर्फ 2 बैंकों के निजीकरण की बात कही थी। सरकार चाहती है कि देश में निजीकरण और विलय के जरिए  सरकारी बैंकों की संख्या सीमित की जाए जिससे वो अंतर्राष्ट्रीय बैंकों से मुकाबला कर सकें। मीडिया में आई खबरों की माने तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक के निजीकरण का ऐलान किया जा सकता है। इसके साथ ही बैंक ऑफ इंडिया के निजीकरण का ऐलान भी किया जा सकता है। फिलहाल इस बारे में सरकार की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है।    सरकार के मुताबिक कई सरकारी बैंक एक ही प्रोडक्ट या क्षेत्र में आपस में ही मुकाबला कर रहे हैं, जबकि उनकी खुद की आर्थिक स्थिति कमजोर है। इसलिए विलय के जरिए वो अपनी वर्कफोर्स या रिसोर्सेज का ज्यादा बेहतर प्रबंधन कर सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ कुछ सरकारी बैंक आर्थिक मुश्किलों से जूझ रहे हैं , अगर उन्हें वित्तीय राहत नहीं मिली तो कर्मचारियों की सैलरी देना भी मुश्किल होगा। निज