विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएम अनुज कुमार झा ने तहसील सदर में वृक्ष लगाकर दिया यह संदेश
जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने तहसील सदर परिसर में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि सभी को स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिये और अपने आस-पास एवं आम जनमानस को इस हेतु जागरुक करते हुए प्रेरित भी करना चाहिये। उन्होंने कहा कि लोगों को पौधरोपण के साथ साथ जल संचय के भी प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय संसाधनों का मितव्ययता पूर्वक उपयोग करने के साथ-साथ अनावश्यक दोहन को रोकना और उनका संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भूगर्भीय जलस्तर को बनाये रखने में नदियों, तालाबों सहित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का महत्वपूर्ण योगदान है, इन्हें संरक्षित रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुनील कुमार, तहसीलदार पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्यचिकित्सा अधिकारी के सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें लगभग 80 ल...