Posts

Showing posts from August 2, 2021

बदलापुर थाना क्षेत्र में आज फिर तड़तड़ाई गोलियां इलाके में दहशत कायम

Image
जौनपुर।  थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित मिरसादपुर बाजार में कलिंजरा मोढ़पर आज सायंकाल फिर गोलियां तड़तड़ाई है जिससे पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। घटना की सूचना पर पुलिस बल एवं अधिकारी भाग कर मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। हलांकि इस गोली कान्ड में किसी को हताहत होने की खबर नहीं है। हां पुलिस खोखे बटोर कर अब बदमाशो का पता लगाने मे जुट गयी है।  मिली जानकारी के अनुसार आज सायंकाल के समय आधा दर्जन नकाब पोश मोटरसाइकिल सवार बदमाश मिरसादपुर बाजार स्थित कलिंजरा मोढ़पर अचानक हवा में गोलियां चलाने लगे गोली की आवाज सुनकर आसपास लोंगो में भगदड़ मच गई लोग इधर उधर दुबक गये। गोली चलाने के बाद बदमाशो ने वहां खड़ी मोटरसाइकिलों को ईट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर भाग निकले। घटना की सूचना पर सीओ बदलापुर एवं थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर जब तक पहुंचते बदमाश फरार हो चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस गोलियों का खोखा इकठ्ठा कर अब बदमाशो के पता लगा रही है। बदमाशो द्वारा गोली बारी चलाने का कारण जो भी रहा लेकिन इस कान्ड से पूरा इलाका थर्रा उठा है 

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बने अशोक कुमार मिश्रा सदस्य बने विनय कुमार सिंह, कार्यभार किया ग्रहण

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास अनुभाग 01 की अधिसूचना दिनांक 23 जुलाई 2021 द्वारा किशोर न्याय बालकों का देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 27 एवं उक्त अधिनियम की नियमावली 2019 के नियम 87 के प्रावधानों के अंतर्गत जनपद जौनपुर में नवीन बाल कल्याण समिति का गठन महामहिम राज्यपाल जी के द्वारा किया गया। उक्त कमेटी में अध्यक्ष के रूप में अशोक कुमार मिश्रा ग्राम उन्चनीकला, पोस्ट कैलावर जौनपुर मोबाइल नंबर 9792636278, सदस्य के रुप में विनय कुमार सिंह सिंह भवन सिविल लाइन जौनपुर मोबाइल नंबर 9415635210, सदस्य डॉ उमाशंकर सिंह, ग्राम व पोस्ट सुरिस शाहगंज, मोबाइल नंबर 9208066345, महिला सदस्य के रूप में सुश्री माधुरी गुप्ता, मियांपुर सदर जौनपुर मोबाइल नंबर 8353942111, सदस्य बाल कल्याण समिति चंद्र भूषण सिंह ग्राम हौज सिरकोनी जौनपुर मोबाइल मोबाइल नंबर 9415635210 ने कार्यभार ग्रहण किया, उक्त नम्बरों से माननीय बाल कल्याण समिति जौनपुर के अध्यक्ष/सदस्य से देख-रेख संरक्षण वाले बच्चों के संबंध में बात की जा सकती है। यह समिति 24 घंटे जनपद में देख-रेख संरक्षण वाले बच्चों के संबंध में

समग्र शिक्षा आज समय की मांग- डॉ राजेश त्रिपाठी

Image
जौनपुर। नई शिक्षा नीति 2020 के एक  वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रस्तावित आठ दिवसीय वेबिनार श्रृंखला के अंतर्गत सोमवार को वीर  बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा बहुआयामी और समग्र शिक्षा विषय पर वेबिनार का आयोजन  किया गया।  कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पेट्रोलियम एवं ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय देहरादून के स्कूल ऑफ बिजनेस  के मीडिया एवं जनसंपर्क के संयोजक  डॉ. राजेश त्रिपाठी ने कहा कि समग्र शिक्षा  आज के समय की मांग है। आज के बाजारवाद और उपभोक्तावाद के समय में व्यक्ति से यह अपेक्षा की जाती है कि उसे सर्वविद्या का ज्ञान हो।जिस तरह से समय बदल रहा है और नई तकनीकी प्रभावी हो रही है उसके अनुसार आज के दौर में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां और  संस्थान अपने कर्मियों से समग्र कौशल यानि मल्टी टास्किंग की अपेक्षा रखती हैं। इसे देखकर कहा जा सकता है कि समग्र शिक्षा आज की आवश्यकता  है। आज इस बात की भी जरूरत है। शिक्षण संस्थानों में या  आप तकनीक क्षेत्र से हों तो भी आपको संचार कौशल एवं व्यवहारिक ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी हम समग्र ज्ञान की बात क

बीएड प्रवेश परीक्षा 06 अगस्त को,जानें प्रशासन की क्या है तैयारी

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुभाग-7 उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के आदेश के क्रम में संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड द्विवार्षिक 2021-23 का आयोजन जनपद के 67 परीक्षा केंद्र पर 6 अगस्त 2021 को दो पाली प्रथम पाली 9.00 से 12.00 तथा द्वितीय पाली अपराहन 2.00 बजे से 5.00 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा को सूचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को परीक्षा हेतु केंद्र प्रतिनिधि एवं प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। प्रत्येक स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर नकलविहीन एवं पारदर्शी परीक्षा संपन्न कराएंगे। उक्त परीक्षा से संबंधित बैठक 03 अगस्त 2021 को अपराहन 4.00 बजे कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आयोजित की गई है। उक्त बैठक में तैनात/अन्य संबंधित अधिकारी समय से बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की सूचिता बनाए रखने के लिए तथा परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करने एवं शांति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु

अल्लाह के डर से अल्लाह के करीब होता है इंसान : मौलाना सफी हैदर

Image
जौनपुर । मोहल्ला अहमद खां मंडी में आज़िज़ हैदर(हेलाल)व सपा नेता नेहाल अहमद की माता के चालीसवे की मजलिस को खिताब करने आए शिया धर्म गुरु मौलाना सय्यद सफी हैदर साहब ने खेताब किया मौलाना ने कहा अल्लाह के डर से ही अल्लाह के करीब होता है इंसान और मौलाना ने कहा इंसान को जहन्नम से बचा कर जन्नत की तरफ ले जाते है उनकी मामूली सी नेकी कामियाबी की तरफ भी ले जाती है । मौलाना ने यह भी कहा कि तक़वे के साथ मामूली सी भी दुआ काफ़ी होती है। हमें उन गुनाहों से बचना चाहिये जो हमारी दुआओं को बार्गाहे इलाही तक पहुंचने नहीं देते। इस मौके पर मौलाना सै. सफदर हुसैन ज़ैदीसाहब, मौलाना हसन मेंहदी साहब,मौलाना जावेद अंसारी मौलाना अहमद अब्बास  मौलाना दिलशाद  हुसैन खान मौलाना आसिफ मौलाना रज़ा अब्बास मौलाना ज़फर खान मौलाना ताहिर आबिदी ,ज़ामिन,सिबतेन,नजमुल हसन नजमी, समाजसेवी,पत्रकार  नासिर खान आफताब , हेलाल नेहाल, बेलाल, मिन्हाल,ऐनुल हसन, मुज्तबा, रमीज़ नक़वी ,आरिफ रज़ा, ज़ोहा अब्बास ,हसन इमाम,आदि हज़ारो लोग उपस्तिथ रहे अंत मे अज़ीज़ हैदर (हेलाल)व नेहाल अहमद ने आए होए लोगो को आभार वयक्त किया।

डीएम की हिदायत मेडिकल कॉलेज के निर्माण में मटेरियल हुआ खराब तो मिलेगा दंड, आज किया निरीक्षण

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने  निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के साथ गुणवत्तापूर्ण एंव समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया  कि मटेरियल की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही ने बरतें।  इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, उ.प्र.राजकीय निर्माण निगम लि. के आर.ई आर.के सिंह, जे.ई  राजेश कुमार, अग्नि कंपनी के एमडी आई सी अग्निहोत्री, बालाजी के जीएम वेद प्रकाश शर्मा, टाटा कंपनी के आर सी एम रत्नेश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

सूबे और जम्हूरियत की हिफाज़त के लिए मुसलमान 2022 में सपा की सरकार बनाएं :- अबु आसिम आज़मी

Image
जौनपुर। महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं विधायक अबू आसिम आजमी जौनपुर के शाही इमाम हजरत मौलाना अलहाज ज़फ़र अहमद सिद्दीकी साहब के इंतकाल पर उनके घर पुरसा देने पहुंचे। हज़रत मौलाना अलहाज ज़फ़र अहमद साहब के भतीजे हज़रत मौलाना फैसल कमर साहब से खिराज़ ए अकीदत पेश किया,उनके हक में अल्लाह से दुआ किया। मीडिया  से रुबरू होते हुए अबू आसिम आजमी ने कहा कि देश एवं प्रदेश में आम जनमानस का बुरा हाल है 2022 में उत्तर प्रदेश का चुनाव है हम यहां मौजूद बड़ी संख्या में लोगों से अपील करते हैं की सूबे और लोकतंत्र को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाएं देश का नौजवान प्रदेश का नौजवान अगर मजबूत इरादों के साथ लग जाएगा तो 2022 में समाजवादी सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता। मुझे यकीन है आज का नौजवान तरक्की पसंद शिक्षित और योग्य अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहता है 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगा। इसके पूर्व नगर के बलुआघाट मे समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव आरिफ हबीब और सभासद इरशाद मंसूरी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। इ

महिलाओ का चीर हरण या तो महाभारत में हुआ या फिर भाजपा के शासन काल में हो रहा है - राम गोविंद चौधरी

Image
जौनपुर । नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी यहां पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि  भाजपा के शासन काल में हर वर्ग के लोंगो  को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओ का चीर हरण किया जा रहा है। आज जिस तरह मंहगाई बढ़ी है पेट्रोल डीजल के दाम बढते जा रहे हैं किसान अपने गेहूं घर में ही रखा हुआ है उसको सरकार खरीद नहीं रही है बिचौलिए के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। श्री चौधरी यहां सपा नेता रतनसेन सिंह के घर तहसील मड़ियाहूं स्थित ग्राम दमोदरा में एक शोक कार्यक्रम में भाग लेने आये थे।  पंचायत चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता जानता ने जिस तरह भाजपा के घोषित कैंडिडेट को नकारा है और समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट को जीत दिलाने का काम किया लेकिन वही भाजपा की सरकार में लोकतंत्र को खत्म करके अपने शासन प्रशासन के गुंडई के बल पर धन और बाहुबल के बल पर प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अनैतिक रूप से कब्जा किया है यह जनता अच्छी तरह से समझ रही है हमारे मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि हमने  स्मार्ट सिटी बना दिया है लेकिन इस स्मार्ट सिटी का एक भी जिला

प्रेमचंद जयन्ती पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान से कुलपति नहीं, विश्वविद्यालय हुआ सम्मानितः प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य

Image
विश्वविद्यालय परिवार द्वारा कुलपति का हुआ सम्मान समारोह जौनपुर। विगत 31 जुलाई 2021 को प्रेमचंद जंयती के अवसर भारतीय नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम, नार्वे एवं द्विभाषीय पत्रिका स्पाइल दर्पण की ओर से डिजिटल प्लेटफार्म पर आयोजित कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय प्रेमचंद सम्मान से सन्मानित कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रो निर्मला एस मौर्य के सम्मान में विश्वविद्यालय के कर्मचारीयों ने एक सम्मान समारोह आयोजित कर कुलपति का स्वागत किया है। बता दें उपरोक्त सम्मान उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी एवं ओस्लो नार्वे में भारत के राजदूत डाॅ0 बाला भास्कर व थूरस्ताइन विंगेर और संस्था के अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहित्यकार सुरेश चंद्र शुक्ल शरद आलोक द्वारा पुरस्कार अलंकरण से सम्मानित किया गया है। कर्मचारीयों द्वारा आयोजित अपने सम्मान समारोह में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान से केवल कुलपति ही नहीं बल्कि पूरा विश्वविद्यालय परिवार सम्मानित हुआ साथ ही उन्होंने कहा कि प्रेमचन्द का रचना संसार इतना व्यापक और विस्तृत है कि व

शराब की दुकानों पर दो दिन में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा तो होगा लाइसेंस निरस्त - डीएम जौनपुर

Image
आबकारी आयुक्त का आदेश आते ही शराब व्यवसाय को लेकर जिला प्रशासन की भृकुटी तनी जारी किये यह निर्देश  जौनपुर। आबकारी आयुक्त का निर्देश जारी होने के तत्काल दूसरे दिन यहां जनपद प्रशासन की भृकुटी शराब व्यवसाइयो के प्रति कड़ी हो गयी।आज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनपद के आबकारी लाइसेंसियों एवं आबकारी निरीक्षको की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लाइसेंसी दुकानदार 02 दिन के भीतर शराब की दुकानों पर सी.सी.टी.वी लगवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि 02 दिन के भीतर सी.सी.टी.वी दुकानों में नहीं लगे तो तीसरे दिन संबंधित दुकानदार के लाइसेंस को निलंबन करने की फाइल प्रस्तुत की जाए।  जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि दुकानदार रेट लिस्ट एवं क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक का मोबाइल नंबर दुकान पर अंकित करें । आवश्यक प्रपत्र- स्टॉक रजिस्टर, निकासी पासबुक ,वितरण पंजिका ,शिकायत पुस्तिका ,लाइसेंस, परिवहन पास प्रमाण पत्र मेंटेन रखें । उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकान निश्चित समय पर खुले एवं

प्रदेश के अन्दर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जानें आयोग की क्या चल रही है तैयारी

Image
अगले साल की शुरुआत में प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब और जोर पकड़ेंगी। बीती 28 जुलाई को केन्द्रीय चुनाव आयोग के साथ समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के बाद अब राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ल आगामी तीन या चार अगस्त को सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने के लिए बातचीत करेंगे। यूपी में फरवरी से अप्रैल तक चल सकती है चुनाव प्रक्रिया यूपी के साथ जिन अन्य चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें से गोवा विस का कार्यकाल अगले साल 15 मार्च को, मणिपुर विस का कार्यकाल 19 मार्च को, उत्तराखंड विस का कार्यकाल 23 मार्च और पंजाब विस का कार्यकाल 27 मार्च को पूरा हो रहा है जबकि यूपी विस का कार्यकाल 14 मई को पूरा होगा। चूंकि यूपी छोड़कर अन्य चारों राज्यों में विस चुनाव मार्च में ही करवाए जाने जरूरी हैं। इस नाते यह माना जा रहा है कि इन चार राज्यों के साथ यूपी में भी विस चुनाव करवाए जाएंगे। यूपी में ज्यादा विस सीटें हैं। इसलिए यहां छह चरणों में चुनाव प्रक्रिया फरवरी से शुरू होकर अप्रैल तक चल सकती है। 

मिशन 2022 : चुनाव से पहले योगी सरकार लुभावनी योजनाओं के लिए खजाना खोलने की तैयारी में

Image
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जाने से पहले योगी सरकार कई लुभावनी नई पुरानी योजनाओं को अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी में है। इस महीने विधानमंडल सत्र में लाए जाने वाले अनुपूरक बजट में अधूरी योजनाओं को आगे बढ़ाने व पूरा कराने के लिए सरकार खजाना खोलेगी। इसमें सबसे महत्वपूर्ण तो एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी व मेट्रो परियोजनाएं हैं। लाभार्थी परक परियोजनाओं को भी परवान चढ़ाया जाएगा। योगी सरकार के कार्यकाल का यह आखिरी अनुपूरक व इस साल का पहला अनुपूरक बजट होगा। शिलान्यास होने के बाद दिवाली के आसपास गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू होना है। इसके लिए सरकार को जमीन खरीद व यूटीलिटी शिफ्टिंग व अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए एकमुश्त रकम का इंतजाम करना होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण होना है, लेकिन इसके बावजूद आगे के कई खर्चों के लिए बजट में रकम रखी जाएगी।  बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बचे 35 प्रतिशत काम को पूरा कराने के लिए भी करोड़ों रुपये का प्रावधान किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी किस माडल पर बनेगी, यह अभी तय होना है लेकिन शुरुआती खर्चों के लिए कुछ रकम जरूरी रखी

मोहर्रम में भीड़ रोकने को डीजीपी का आदेश पुलिस को कड़ाई से पालन करने का निर्देश, मुस्लिम धर्म गुरूओ ने जताया एतराज

Image
प्रदेश में कोरोना के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने आगामी त्योहारों को लेकर खास दिशा निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि त्योहारी जश्न को मनाने के लिए अनावश्यक भीड़भाड़ न इकट्ठा करें, जिससे कोरोनावायरस का खतरा बढ़े। इसके लिए उन्होंने जारी निर्देश में कहा है कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि कोरोनावायरस से बचने के लिए हर हाल में कोरोना की गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित कराया जाय। डीजीपी ने कहा कि इसके लिए सभी थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक में आयोजित करके लोगों से सहयोग करने की अपील की जाए। इसके साथ ही साथ कार्यक्रमों का आयोजन करके विभिन्न धर्मों और संप्रदाय के लोगों से मदद करने को कहा जाय। पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि हर इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए डॉग स्क्वायड, बम स्क्वॉयड जैसे संसाधनों की मदद लेकर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जाए।  असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि प्रदेश भर में असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने पर फैला

महिला सशक्तिकरण: यहां पर पुरूषों के साथ महिलायें भी करेगी काम सीएम योगी का आदेश

Image
जिस विकास प्राधिकरण में अभियंत्रण का काम केवल पुरुषों के हाथ में होता था, वहां अब महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलकर काम कराएंगी। राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण को मजबूत करते हुए विकास प्राधिकरण सेवा में महिला सहायक अभियंताओं को भी तैनाती देने जा रही है। दोनों ग्रुप में पांच-पांच महिला एई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विकास प्राधिकरण सेवा के लिए सहायक अभियंताओं का चयन किया है। इनमें सहायक अभियंता सिविल के 26 और सहायक अभियंता विद्युत यांत्रिक के 21 पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी हुई है। आयोग ने पहले चरण में सहायक अभियंता सिविल के 20 और विद्युत यांत्रिक के 14 चयनितों की सूची आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को भेज दी है। दोनों वर्गों में चयनित अभियंताओं में पांच-पांच महिला अभियंताओं का भी चयन हुआ है। आवास विभाग ने नवचयनितों को तैनाती देने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री दे सकते हैं नियुक्ति पत्र आवास विभाग विकास प्राधिकरणों के लिए चयनित होकर आने वाले सहायक अभियंताओं की नियुक्ति संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी करने में जुटा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि नव चयनितों को

शादी का झांसा दे कर मुस्लिम युवक ने दलित युवती का सात माह तक किया शारीरिक शोषण अब धर्मांतरण का दबाव

Image
यूपी के जनपद अमेठी में एक दलित किशोरी को शादी का झांसा देकर एक मुस्लिम युवक लगातार सात माह तक दुष्कर्म करता रहा। जब किशोरी गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी के लिए धर्म परिवर्तन की शर्त रख दी। शिकायत करने पर आरोपी युवक ने कहा कि थाने जाओगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। हलांकि अब शिकायती तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई कर रही है। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में अपराधियों को पॉक्सो एक्ट, दलित उत्पीड़न एक्ट, सहित योगी राज की पुलिस का भय नहीं रह गया है। दिल दहला देने वाली घटना जिले के जामो थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता का पिता अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता है। उसने पुलिस में शिकायत किया कि दो दिन पूर्व वो जब अहमदाबाद से घर लौटा तो उसे खबर हुई कि गांव का रहने वाला नौशाद पुत्र इस्लाम ने मेरी बेटी को शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए। इससे मेरी बेटी गर्भवती हो गई। जब उसने शादी करने का दबाव बनाया तो नौशाद ने धर्म बदलने का दबाव डाला। यही नहीं पीड़िता के पिता का आरोप ये भी है कि नौशाद और उसका पिता घर पर आकर गर्भपात कराने का दबाव बना रहे। इ