बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बने अशोक कुमार मिश्रा सदस्य बने विनय कुमार सिंह, कार्यभार किया ग्रहण



जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास अनुभाग 01 की अधिसूचना दिनांक 23 जुलाई 2021 द्वारा किशोर न्याय बालकों का देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 27 एवं उक्त अधिनियम की नियमावली 2019 के नियम 87 के प्रावधानों के अंतर्गत जनपद जौनपुर में नवीन बाल कल्याण समिति का गठन महामहिम राज्यपाल जी के द्वारा किया गया। उक्त कमेटी में अध्यक्ष के रूप में अशोक कुमार मिश्रा ग्राम उन्चनीकला, पोस्ट कैलावर जौनपुर मोबाइल नंबर 9792636278, सदस्य के रुप में विनय कुमार सिंह सिंह भवन सिविल लाइन जौनपुर मोबाइल नंबर 9415635210, सदस्य डॉ उमाशंकर सिंह, ग्राम व पोस्ट सुरिस शाहगंज, मोबाइल नंबर 9208066345, महिला सदस्य के रूप में सुश्री माधुरी गुप्ता, मियांपुर सदर जौनपुर मोबाइल नंबर 8353942111, सदस्य बाल कल्याण समिति चंद्र भूषण सिंह ग्राम हौज सिरकोनी जौनपुर मोबाइल मोबाइल नंबर 9415635210 ने कार्यभार ग्रहण किया, उक्त नम्बरों से माननीय बाल कल्याण समिति जौनपुर के अध्यक्ष/सदस्य से देख-रेख संरक्षण वाले बच्चों के संबंध में बात की जा सकती है। यह समिति 24 घंटे जनपद में देख-रेख संरक्षण वाले बच्चों के संबंध में कार्य करती है और उक्त संबंध में कोई भी व्यक्ति कोई बालक कोई सामाजिक कार्यकर्ता, कोई भी पुलिस या कोई भी कर्मचारी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। उक्त समिति द्वारा आज जिला प्रोवेशन अधिकारी अभय कुमार के समक्ष अपने योगदान आख्या प्रस्तुतकर तत्पश्चात कार्यभार ग्रहण कर और कार्यवाही शुरू की गयी तथा बच्चों के सम्बन्ध में आवश्यक आदेश पारित किया गया।

Comments

  1. पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम