Posts

Showing posts from June 10, 2021

गृहमंत्री के साथ सीएम की बैठक खत्म,यूपी भवन में सीएम से जानें क्यों मिलने गये जतिन प्रसाद

Image
दिल्ली में गृह मंत्री एवं सीएम योगी की बैठक खत्म होने के बाद सीएम फिर यूपी भवन पहुंच गये है। इस मुलाकात के राजनैतिक मायने निकाले जा रहे है जबकि सीएम योगी ने ट्वीट कर इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है। सीएम योगी को यूपी भवन पहुंचने के बाद एक दिन पहले भाजपाई बने जतिन प्रसाद का सीएम योगी से यूपी भवन पहुंच कर मुलाकात करने के राजनैतिक मायने खोजे जा रहे है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि भाजपा यूपी में जतिन प्रसाद को कोई अहम जिम्मेदारी दे सकती है।  इतना ही नहीं भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी गृह मंत्री  से मिली तो खबर वायरल हो गई कि यूपी में मंत्रिमंडल के विस्तार में अपना दल को शामिल किया जा सकता है। राजनैतिक चर्चायें तेज है लेकिन पीएम से बात के बाद स्थिति साफ होने की संभावना है। 

पंचायत चुनाव के लिए जिलाधिकारी इन अधिकारियों को बनाया जोनल मजिस्ट्रेट, मतदान 12 जून को

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के अधिसूचना के क्रम में जनपद में प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन कराए जाने हेतु सूचना निर्गत की जा चुकी है। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग एवं निष्पक्ष पूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु अधिकारियों को विकासखंड के लिए जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाता है, यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है। विकासखंड सिरकोनी, सिकरारा, बक्सा, करंजाकला एवं धर्मापुर में जोनल मजिस्ट्रेट तहसीलदार सदर ज्ञानेंद्र सिंह, मोबाइल नंबर 9454417119, विकासखंड डोभी, केराकत, मुफ्तीगंज, जलालपुर में तहसीलदार केराकत रामसुधार मोबाइल नंबर 9454417124, विकासखंड मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज में तहसीलदार मछलीशहर अजय कुमार पांडेय मोबाइल नंबर 9454417121, विकासखंड सुइथाकला, खुटहन में तहसीलदार शाहगंज अमित कुमार त्रिपाठी मोबाइल नंबर 9454417123, विकासखंड रामनगर, रामपुर, बरसठी एवं मड़ियाहूं में तहसीलदार मड़ियाहूं सुदर्शन कुमार मोबाइल

पीयू में महिला अध्ययन केंद्र के पीजी डिप्लोमा कोर्स होगा शुरू, सत्र 2021-22 के प्रवेश की तैयारी पूर्ण: कुलपति

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राजभवन के निर्देश पर परिसर में महिला अध्ययन केंद्र के अंतर्गत दो कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया है। नई शिक्षा नीति-2020 में महिलाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ऐसे पाठ्यक्रमों पर फोकस किया गया है। इसी के तहत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि किसी भी समाज की तस्वीर बदलने में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण होता है । आज के दौर में महिलाओं को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत है। एम0ए0 (दो वर्षीय) वूमन स्टडी पाठ्यक्रम और एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन जेंडर एंड वूमेन स्टडीज पाठ्यक्रम ऐसा विषय है,  जो आधी आबादी से जुड़ा है। एक समतामूलक समाज में समान अवसर और समान अधिकार प्रदान करने के लिए स्त्री और पुरुषों के बीच लिंग भेद और पितृसत्ता के प्रभाव को समाप्त करने के लिए महिला अध्ययन कोर्स के केंद्र चलाने का निर्णय लिया गया है। यह पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 से शुरू होगा।  इसी सत्र से बायो टेक्नोलॉजी में बीएससी (ऑनर्स), बीएससी विभिन्न कॉम्बिनेशन के साथ (जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान में) पाठ्यक्रम भ

यूपी भाजपा में घमासान एक बार फिर सियासत गरमायी, सीएम योगी दिल्ली तलब

Image
यूपी बीजेपी में सियासी घमासान की खबरों के बीच सीएम योगी अचानक दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सीएम आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे और इसके बाद कल शुक्रवार को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इन दोनों के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी योगी की अहम बैठक होगी। मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी लखनऊ से पहले गाजियाबाद में स्थानीय अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में गुरुवार शाम योगी की अमित शाह से मुलाकात होगी। इस बैठक में यूपी के कैबिनेट विस्तार समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा यूपी बीजेपी के संगठन में फेरबदल पर भी मंथन हो सकता है। शाह से मुलाकात के बाद सीएम योगी दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ उनकी अहम बैठक भी होगी। पीएम मोदी और अमित शाह से योगी की मुलाकात ऐसे वक्त में होनी है, जब यूपी बीजेपी में पार्टी के बीच कलह की तमाम खबरें आ चुकी हैं। बीते दिनों बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संत

पीयू में पौधरोपण कर कोरोना संक्रमण से मृत लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण से मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सी वी रमन छात्रावास तथा एकलव्य चौराहे के बीच वटवृक्ष तथा पीपल के  10 से अधिक पौधे लगाए गए। इसका शुभारंभ गुरुवार को  विश्वविद्यालय की  कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस.मौर्य ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि कोरोना काल में मृत आत्माओं की शांति के लिए वटवृक्ष लगाकर उन्हें हम सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं l आज धरती पर जीवन को बचाने के लिए पेड़ लगाने के साथ जल, वायु और मिट्टी को नुकसान पहुंचाने वाली सभी गतिविधियों को बंद करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के साथ-साथ इसमें पानी देने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी ताकि जल्द ही फल फूल सके। इस अवसर पर सहायक कुलसचिव अमृत लाल जी, बबीता सिंह, डॉ के एस तोमर, प्रो.अजय द्विवेदी, प्रो. विक्रम देव शर्मा, डॉ. राज कुमार, डॉ मनोज पांडेय, डॉ. अभिषेक भारद्वाज, डॉ.इंद्रेश गंगवार,  डॉ मनीष प्रताप सिंह, डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह समेत श्री लक्ष्मी प्रसाद मौर्य,  श्री लाल बहादुर

फर्जी दस्तावेज के आधार पर मास्टर बने युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, एबीएसए ने दर्ज कराया एफआईआर

Image
जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र के फर्जी दस्तावेज पर परिषदीय विद्यालय में विज्ञान शिक्षक की नौकरी करने वाले को पुलिस ने अतरौलिया रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमें के तहत जेल भेज दिया है। वह संतकबीर नगर जिले का रहने वाला है। सत्यापन में फर्जीवाड़ा पकड़ में आने पर खण्ड शिक्षाधिकारी ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। संतकबीर नगर जिले के सतहरा गांव निवासी रामजतन ने आजमगढ़ के जिलाधिकारी को पत्र देकर अतरौलिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय जमीन दसांव में तैनात शिक्षक नंदलाल उपाध्याय पर फर्जी दस्तावेज के जरिए नौकरी करने की शिकायत की थी। नंदलाल भी संत कबीर नगर सतहरा का गांव का ही रहने वाला है। डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से दस्तावेजों की जांच करने को कहा। नंदलाल से स्पष्टीकरण मांगा गया तो उसने जो प्रमाण पत्र जमा किए वे सत्यापन में फर्जी पाए गए। ऑनलाइन सत्यापन में पता चला कि नंदलाल ने राम निहाल नामक किसी व्यक्ति के दस्तावेज को परिवर्तित करके प्रस्तुत किया था। इसके बाद एसडीआई ने अतरौलिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। अतरौलिया पुलिस ने नंदलाल को बुधवार की शाम अतरौलिया रोडवेज

पीएनबी बैंक प्रबन्धक की गोली मारकर हत्या एवं 41 लाख रुपए की लूट,पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद जौनपुर के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कुसियां के मूल निवासी पीएपबी बैंक के प्रबन्धक फूलचन्द राम 45 वर्ष की बदमाशो ने बैंक से घर लौटते समय दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है घटना थाना फूलपुर क्षेत्र स्थित पिंडरा गांव के पास की है। इस दौरान स्कार्पियो में 41 लाख रुपये से भरा एक थैला लूटकर बदमाश दूसरी स्कार्पियो से जौनपुर की ओर भाग निकले। स्कार्पियो के अंदर बैंक प्रबंधक से पहले दो बदमाशों ने बैठकर कुछ देर के लिए बातचीत की। इसके बाद गले के दाहिनी तरफ सटाकर एक गोली मार दी। पुलिस ने खून से लथपथ बैंक प्रबंधक को एंबुलेंस से पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे एएसपी ग्रामीण, सीओ  पिंडरा और फूलपुर पुलिस प्रबंधक के चालक और एक अन्य साथी को हिरासत में लेकर छानबीन में जुट गई है।  जौनपुर जिले के जलालपुर के कुसिया गांव निवासी फूलचंद्र राम 45 वर्ष पिंडरा स्थित करखियांव पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात थे। शाम पांच बजे करीब चालक संजय कुमार और एक अन्य सुनील पटेल के साथ बैंक से अपनी स्कार्पिय

उच्च शिक्षा की परीक्षाओ को लेकर सरकार का आदेश जारी,इस क्लास के छात्रों को देनी होगी परीक्षा

Image
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रभावित प्रदेश की बेसिक व माध्यमिक के साथ ही उच्च शिक्षा के लिए भी योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिशा-निर्देश तय कर लिया है। सरकार ने उच्च शिक्षा में फाइनल ईयर के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा कराने का फैसला किया है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही यह अगली कक्षा में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे जबकि स्नातक के फर्स्ट व सेकेंड ईयर तथा परास्नातक के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रा अगली कक्षाओं में प्रोन्नत होंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने बताया कि इस प्रक्रिया से प्रदेश के करीब 41 लाख विद्यार्थी अगली कक्षाओं में प्रोन्नत होंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की ओर से विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश दिए हैं कि वह परीक्षा और प्रोन्नति देने की तैयारियां शीघ्र शुरू करें। इसके तहत जिन विश्वविद्यालयों में वार्षिक परीक्षा प्रणाली लागू है, वहां यूजी प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाएंगे। जिन विवि में इस वर्ष यूजी प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं हो पाई है, उनके छात्रों को द्वितीय वर्ष में प्रोन्नत किया जाएगा तथा वर्ष 2022 म

हनुमान अष्टक,साहित्य में जानें कैसे होती है हनुमान जी की स्तुति

Image
भार उतारि द पार उतारि द,कैसे बिना उतरे पतियाई।।  नांउ उलार बा घाटे लगाई द ,लागत बा डर डूबि न जाई।। तेज तुफान विपत्ति के आंधी से ,लेत न नाथ तु जान बचाई।। अर्चन वंदन हे शशि नंन्दन हे, बजरंग तोहार दोहराई।। गाई के हारि गयें देवता सब ,हे गुन आगर का गुन गाई।। को नहिं जानत है जग में,जग जाहिर बा तोहरि प्रभुताई।। राम  सिया गुन गावैइ गिरीशक  बारम्बार  बखान बड़ाई।। राखिल लाज करा उपकार तू , ,हे बजरंग तोहार दोहाई।। रोमैई रोम में राम बसैइं ,उर चीर के वीर दिहा तू देखाई।। जीत लिहा जग जाहिर काम के राम सिया कैइ आशिष पाई।। घोर विपत्ति कपारे गिरीश क,काटि द बन्धन धाइ गोसाई।। हाथ बढ़ाई द पिन्ड छोड़ाई द,हे बजरंग तोहार दोहाई।। नेह के नीर से पांउ पखारि के,भाउ क माला अउ फूल चढ़ाई।। मेवा न बा मिसरी नहिं मोदक दीनदयाल का भोग लगाई ।। मारूति नंन्दन चंदन बंन्दन, टीका सनेह क माथे लगाई।। धाइ के आवा तू पार लगाव तू, हे बजरंग तोहार दोहाई।। रूप अनूप तोहार प्रभु, लघु ते लघु    भूधराकार देखाई।। तोरि दिहा अभिमान गुमान के,दानव दैत्य क मान घटाई।। पाइ लिहा पद पंकज कैइ रज,राम के नाम क मंन्त्र जगाई।। देर करा जिन,टेर सुना प

भाजपा की फिर हाई-प्रोफाइल बैठक की तैयारी सियासी गर्मी बढ़ी,बंसल हवाई मार्ग से पहुंचे लखनऊ

Image
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर राजनैतिक हलचल तेज हो गई है। आज एक हाई-प्रोफाइल बैठक फिर मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी बैठक की तैयारी है. थोड़ी देर में सीएम आवास पर बैठक होगी. प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी बैठक शामिल होंगे. खास बात ये है कि सुनील बंसल को वाराणसी से हेलिकॉप्टर के जरिए लखनऊ बुलाया गया है. वाराणसी में थे सुनील बंसल गौरतलब है कि, प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल वाराणसी में थे और बैठक के लिए उन्हें खासतौर पर वाराणसी से हेलिकॉप्टर के जरिए लखनऊ बुलाया गया है. सुनील बंसल को वाराणसी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ-साथ काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों, कार्यसमिति के सदस्यों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों के साथ बैठक करनी थी. बंसल के इस दौरे को विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा था.

युवाओ को 50 हजार रुपए प्रतिमाह कमाने के लिए प्रधानमंत्री की नयी योजना जानें है क्या

Image
अगर आपको पढ़ने-लिखने का शौक है तो आपके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक योजना लॉन्च किया है। इस योजना का नाम युवा है। जिसके जरिए आप 50 हजार रुपये हर महीने कमा सकते हैं, लेकिन आपकी उम्र 30 साल से कम होनी चाहिए। दरअसल केंद्र सरकार युवा योजना के जरिए भारतीय विरासत और इतिहास को बढ़ावा देना चाहती है। जो युवा लेखक बनना चाहते हैं और उन्हें अभी तक कोई सही प्लेटफार्म नहीं मिला है तो वह इसके लिए अपनी काबिलियत सिद्ध कर सकते हैं। दरअसल जब युवा ग्रेजुएशन कर लेता है तो उसके सामने कई रास्ते होते हैं कि अपना करियर बनाने के लिए कौन सा रास्ता चुने। इसी में कुछ डॉक्टर बनना चाहते हैं तो कुछ इंजीनियर, कुछ आईएएस, आईपीएस और लेकिन कुछ युवा ऐसे भी होते हैं, जिनकी कलम में धार होती है और वह लेखक बनना चाहते हैं। उन्हें जब सही प्लेटफॉर्म नहीं मिलता तो उनकी काबिलियत दम तोड़ देती है। इसी को संजोने के लिए केंद्र सरकार ने एक पहल की है। इस योजना के जरिए वह अपनी विरासत और इतिहास को संजोएगी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि यह योजना युवाओं को लेखन के जरिए से देश के बौ