भाजपा की फिर हाई-प्रोफाइल बैठक की तैयारी सियासी गर्मी बढ़ी,बंसल हवाई मार्ग से पहुंचे लखनऊ


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर राजनैतिक हलचल तेज हो गई है। आज एक हाई-प्रोफाइल बैठक फिर मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी बैठक की तैयारी है. थोड़ी देर में सीएम आवास पर बैठक होगी. प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी बैठक शामिल होंगे. खास बात ये है कि सुनील बंसल को वाराणसी से हेलिकॉप्टर के जरिए लखनऊ बुलाया गया है.

वाराणसी में थे सुनील बंसल
गौरतलब है कि, प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल वाराणसी में थे और बैठक के लिए उन्हें खासतौर पर वाराणसी से हेलिकॉप्टर के जरिए लखनऊ बुलाया गया है. सुनील बंसल को वाराणसी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ-साथ काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों, कार्यसमिति के सदस्यों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों के साथ बैठक करनी थी. बंसल के इस दौरे को विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा था.

Comments

Popular posts from this blog

चाइनीज मांझे ने काटी डॉक्टर की गर्दन, तड़प-तड़पकर गई जान, जौनपुर में दूसरी मौत

ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

दरोगा पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार