Posts

Showing posts from July 27, 2020

अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी पांडेय के पिता का निधन

Image
जौनपुर । जौनपुर में पहले सीओ सिटी  और उसके बाद  अपर पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण के पद पर  रह चुके  वर्तमान में  इलाहाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी के पद पर तैनात  ओ पी पांडेय  के पिता  श्री कमला प्रसाद पांडेय का  आज दिन में  पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया ।  ओ पी पांडेय  सुल्तानपुर जिले के  लंभुआ के पास  होलापुर गांव के  निवासी हैं , और उनके छोटे भाई राजेश पांडेय  आईएएस अधिकारी हैं, जो लखनऊ में तैनात हैं ।  ओ पी पांडे के  पिता की अंत्येष्टि  कल 28 जुलाई मंगलवार को  प्रयागराज में  गंगाजी के पवित्र घाट पर  पूरे नागरिक सम्मान के साथ किया जाएगा ।

कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 22 पहुंच गयी दीवानी के चार अधिवक्ता हुए संक्रमित

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से आज दीवानी न्यायालय के चार अधिवक्ताओं सहित कुल 68 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाये गये हैं। सरकारी आंकड़े के अनुसार जनपद में अब तक कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 1429 पहुंच गयी है। इसमें 875 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं और अपने घरों को जा चुके हैं। जबकि 532 मरीजोंका उपचार विभिन्न अस्पतालोंमें चल रहा है। सबसे दुःखद बात यह है कि कोरोना से अब तक 22 मरीजों की मौत हो चुकी है। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओंमें अशोक  कुमार सिंह, शिव प्रसाद, किशोरीलाल, संदीप का नाम है। इससे दीवानी न्यायालय में हड़कंप मच गया है। 

आ गया शासनदेश बकरीद पर एक साथ पांच लोग ही नमाज़ पढ़ सकेंगे, डीएम ने दिया आदेश

Image
जौनपुर । शान्ति समिति की बैठक में  जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि  बकरीद एवं रक्षाबंधन के त्यौहार को शान्ति  एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं तथा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि बकरीद में सामूहिक रूप से नमाज अदा न करें तथा खुले में कुर्बानी न दें । एक साथ पांच लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत है। शांति समित के सदस्यों को आश्वासन देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार के समय जनपद में साफ-सफाई, पानी एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।  जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों में कहीं भीड़-भाड़ इकट्ठा ना करें। किसी भी त्योहार में कोई भी मेला लगाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर भी भीड़ न लगाने की अपील जनपदवासियों से की ।जिलाधिकारी ने बताया कि  शेखवाड़ा, जफराबाद में 31 जुलाई को लगने वाला ऐतिहासिक सालाना उर्स स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने जनपदवासियों एवं अन्य जनपदों से उर्स में आने वाले लोगों से अपील की है  कि वह  उर्स में न आए।       पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सभी  से अपील की कि त्योहारों में किसी प्रकार का

सभी विकास खण्ड के सरकारी अस्पतालों पर रैंपिड एण्टीजन किट है उपलब्ध -डीएम

Image
जौनपुर।  जिला प्रशासन ने जारी एक विज्ञप्ति के जरिए दावा किया है कि जनपद के सभी विकास खण्ड स्तरीय सरकारी अस्पतालों पर रैंपिड एण्टीजन किट से कोरोना के टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। जनपद वासियों से अपील है कि जिन्हें खांसी, जुखाम, बुखार तथा सांस लेने में दिक्कत है, तो वे तत्काल अपने निकट के अस्पताल में या जिला अस्पताल में पहुॅचकर अपना टेस्ट करा लें, जिससे कि संक्रमण को रोका जा सके। यहां यह स्पष्ट कर देना आवश्यक है कि जब आप टेस्ट कराने जायेंगे, जो अपना पहचान पत्र जरुर लेकर के जाये और एक मोबाइल नम्बर आपको जरुर देना पडेंगा, जिससे कि आपसे सम्पर्क बाद में किया जा सके। टीम की जिम्मेदारी होगी कि जिनका सैम्पल लिया जा रहा है, टेस्ट किया जा रहा है, उनका फार्म भरने के बाद फार्म सहित फोटो अपने मोबाइल में जरुर ले लें।

हाई स्कूल इन्टर के छात्रों के छात्रवृत्ति का फार्म हर हाल में 31अगस्त तक जमा करे प्रधानाचार्य

Image
 जौनपुर । जनपद के समस्त पूर्वदशम कक्षा 09-10 तथा दशमोत्तर कक्षा 11-12 व अन्य दशमोत्तर शैक्षिक सत्र 2020-21 छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नवीन मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य/प्रधानाचार्य ऐसे विद्यालय जिनका नाम छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित नही हुए है उन संस्थाओं हेतु 06 से 30 जुलाई त पूर्वदशम तथा दशमोत्तर हेतु 01 जुलाई से 31 अगस्त 2020 तक आनलाइन आवेदन पत्र में सम्पूर्ण सूचनाएं भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में समस्त प्रपत्रों सहित प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाचार्य/छात्रवृति नोडल अधिकारी का होगा। इस आशय की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक विज्ञप्ति के जरिए दिया है। 

कोरोना संक्रमण के भय से पुलिस दुबकी तो अपराधी मैदान में बढ़ा रहे है अपराध का ग्राफ

Image
जौनपुर।  कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस संक्रमण के भय से दुबकते ही इसका साइड इफेक्ट सामने तेजी से आने लगा है अपराधी भय मुक्त हो कर घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। संगीन अपराध जिसमें हत्या , बलात्कार  सहित दबंगो द्वारा गरीब कमजोरो की जमीन मकान पर कब्जा एवं लूट आदि की घटनाओं में खासी बृद्धि देखने को मिल रही है।  यहाँ बतादे कि कोरोना संक्रमण से पुलिस खासी भयभीत हो गयी है। जिसके कारण वह सक्रिय पुलिसिंग करने के बजाय थाने पर बैठे अपनी जिम्मेदारी को पूरा कर रही है तो अधिकारी भी जनता से एक दम मिलने से परहेज कर लिए है यहाँ तक पीड़ितों की शिकायत भी सुनने की जरूरत अधिकारी नहीं समझ रहे है ऐसे में सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि इसका समाज में कानून व्यवस्था पर क्या असर होगा। पुलिस के इस तरह दुबकने की खबर अपराधियों को पहले हो गयी जिसका पूरा लाभ अपराधी उठा रहे हैं। यह स्थिति किसी एक जनपद की नहीं बल्कि आस पास के कई जिलों की है। अपराधी बेखौफ़ है तो पुलिस कोरोना के डर से सहमी हुईं नजर आ रही है। आंकड़े पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि पुलिस की कार्यप्रणाली कितनी सक्रिय हैं। जनपद जौनपु

बढ़ते अपराध के विरोध में कांग्रेस जनों मुन्डन कर जताया विरोध

Image
जौनपुर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शुक्ला  के नेतृत्व में आज आदि गंगा गोमती नदी के किनारे गोपी घाट पर उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए अपराध व ध्वस्त कानून व्यवस्था के विरोध में मुंडन कराकर पिंडदान किया गया। शहर उपाध्यक्ष गौरव सिंह सनी ने मुंडन कराया तत्पश्चात शहर अध्यक्ष व कांग्रेस जनों ने पिंडदान किया अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश के हालात बहुत ही दयनीय है। वर्तमान समय में आए दिन अपराध हो रहा है अपराधी खुले रूप से घूम रहे हैं कानून व्यवस्था एकदम ध्वस्त हो चुकी है हम लोग इस व्यवस्था के विरोध में आज पिंडदान कर रहे हैं।  सौरभ शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में कानून अपराधियों को पकड़ने के बजाय आए दिन हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार करती है जो कि उनका बस यही गुनाह है वह उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा में लगे हुए हैं यह भी एक निंदनीय है।हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं इस अवसर पर उपाध्यक्ष गौरव सिंह , महासचिव राजन तिवारी, सचिव अमर नाथ पांडे, अशरफ़ अली,  पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुभाष सोनकर इश्तियाक अहमद, आदि मौजूद रहे।

पुलिस ने पुलिस को पीटा, जाने कारण क्या है

Image
नोएडा पुलिस द्वारा दिल्ली पुलिस के जवान को पीटे जाने का एक मामला सामने आया है। घटना एक्सप्रेस वे की है। बकरा ईद आने वाला है और दिल्ली पुलिस कि हेड कांस्टेबल फिरोज अहमद  24-25 जुलाई की रात जेवर से दो बकरे खरीदकर मुरादनगर अपने घर जा रहा था। तभी एक्सप्रेस वे पर प्राइवेट कार में घूम रहे दो पुलिस वालों ने उसे रोक लिया और पूछताछ के दौरान उसके साथ मारपीट की गई। 15 हज़ार रुपये से भरा उसका पर्स छीन लिया। आरोप लगाया कि तुम अवैध तरीके से बकरों का कारोबार कर रहे हो। घटना कासना इलाके की है, लेकिन नोएडा पुलिस के जवान दनकौर थाने (Dankor Police Station) के बताए जा रहे हैं। हेड कांस्टेबल फिरोज का भाई इमरान गाज़ियाबाद में वकील है। इस मामले में इमरान का कहना है कि घटना की जानकारी होते ही वो कासना थाने पहुंच गया। लेकिन वहां बताया कि हमारे यहां इस नाम और कार वाला कोई दरोगा और सिपाही नहीं है। जब कई जगह पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी पुलिस वाले दनकौर थाने के हैं। लेकिन दनकौर थाना इंचार्ज ने घटना की तहरीर लेने से मना कर दिया। साथ ही इस मारपीट और रुपये छीनने की घटना से इंकार कर रहे हैं। दिल्ली प