Posts

Showing posts from August 1, 2020

जिले में आज शिक्षा विभाग की अधिकारी सहित तीन की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 33

Image
जौनपुर।  वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए अभी तक मेडिसिन की व्यवस्था न होने के कारण अब यह महामारी तेज गति से मौत का कारक बनने लगी है। जनपद जौनपुर के आंकड़े पर गौर करें तो जिले में मात्र  24 घन्टे के अन्दर तीन ज़िन्दगियाँ काल के गाल में समा गयी है ।अब जौनपुर में मरने वालों की संख्या 33 पहुंच गयी है।   बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात जिला समन्वयक समेकित शिक्षा मंजू पासवान की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गयी है। विभाग में यह खबर वायरल होते ही हड़कंप मच गया । मंजू की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिवपायी गयी है। शुक्रवार की शाम उनकी हालत नाजुक होने के बाद रेहटी स्थित एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया । बाद में हालत नाजुक होने पर  बीएचयू ले जाया गया था वहाँ पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।  शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत कार्यालय के कर्मचारियों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है । शहर स्थित  मुहल्ला ताड़तला निवासी अधेड़ की रिपोर्ट पांच दिन पूर्व पाजिटिव आने के बाद एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत बिगड़ने पर दो दिन पूर्व एल-2 अस्पताल रेहटी और वहां स

बसपा ने ठोका ताल उपर से टपके मनोज सिंह सोमवंशी बने मल्हनी विधानसभा के प्रभारी

Image
जौनपुर। जिले के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे पूर्व मंत्री पारस नाथ यादव के निधनोपरान्त अब मल्हनी विधानसभा के लिये उपचुनाव प्रस्तावित है। हलांकि अभी आयोग ने चुनाव के बाबत कोई घोषणा नहीं जारी किया है लेकिन सियासी दल कमर कसने लगे हैं। हलांकि अभी तक बसपा उप चुनाव से दूर रहती थी लेकिन मल्हनी विधानसभा के लिये प्रभारी की  नियुक्ति यह संकेत करती है कि बसपा चुनावी जंग में हाथ आजमाने के लिये तैयार हैं।  इसी क्रम में बसपा ने मनोज सिंह सोमवंशी को मल्हनी विधानसभा का प्रभारी घोषित कर अपरोक्ष रूप से प्रत्याशी घोषित किया है। मनोज सिंह सोमवंशी जनपद के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र स्थित निकट बटाऊवीर बुढ़नेपुर के मूल निवासी हैं तथा ये भोपाल में रहते हैं। इसके पहले मनोज सिंह सोमवंशी मध्य प्रदेश में लोक सभा का चुनाव बसपा से लड़े थे और शहीद हो गये थे  अब हवाई मार्ग से जौनपुर की मल्हनी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा में हाथ आजमाने आ रहे हैं । हश्र क्या होगा भविष्य के गर्भ में है लेकिन इनकी ज़िले की सियासत में कोई पहचान अभी तक नहीं है । इनको प्रभारी बनाये जाने की घोषणा बसपा के मुख्य

राजनीति के चाणक्य अमर सिंह हो गये गोलोक वासी राजनीति हुई शोकाकुल

Image
राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले जाने माने राजनेता अमर सिंह का आज निधन हो गया। वह समाजवदी पार्टी में कई साल रहे। हालांकि अखिलेश यादव के पार्टी अध्यक्ष बनने के वह समाजवादी पार्टी अलग हो गये थें। पर मुलायम सिंह यादव से उनके दोस्ती राजनीति में बेहद चर्चित रही। मौत के समय भी सपा से राज्य सभा के सदस्य रहे हैं। मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह की दोस्ती की शुरुआत 1988 के आसपास हुई लेकिन तब इनकी दोस्ती कहीं दिखाई नहीं पड़ती थी। इसका खुलासा तब हुआ जब 1996 में अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की और मुलायम सिंह के दाहिनें हाथ बन गए। कहा जाता है कि केन्द्र में मुलायम सिंह को रक्षा मंत्री बनवाने में अमर सिंह की अहम भूमिका थी जिसके बाद मुलायम सिंह ने पार्टी में उनको एक क्षत्रिय नेता के रूप में स्थापित किया। इसके बाद जब 2003 में मुलायम सिंह की तीसरी बार यूपी में सरकार बनी तो दूसरे दलों के विधायकों को समाजवादी पार्टी के समर्थन में लाने की अमर सिंह की अहम भूमिका रही। 2009 के लोकसभा चुनाव के पहले अमर सिंह का ही दम था कि राजनीति के दो विपरीत ध्रुव मुलायम सिंह और कल्याण सिंह एक

पहली बार विधायक व मंत्री बने गिरीश चन्द यादव का दावा क्षेत्र का किया बड़ा विकास, गरीब की सेवा से मिलती है खुशी

Image
कपिल देव मौर्य  जौनपुर  । जनपद में पहली बार भाजपा के बैनर तले जौनपुर सदर विधान सभा से चुनाव जीत कर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बने गिरीश चन्द यादव से सच खबरें टीम ने विभिन्न बिषयों सहित विकास के मुद्दों पर बात किया जिस पर उन्होंने बड़ी सरलता एवं बेबाकी के साथ अपनी राय रखा। श्री यादव ने बताया वह केवल राजनीति करते हैं राजनीति की आड़ में उनका कोई कारोबार नहीं है। राजनीति में प्रवेश के पहले एक अधिवक्ता के रूप वकालत करते रहे। जनता के  सेवा भाव को लेकर राजनीति शुरू किया सेवा भाव के चलते पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य के रूप में काम किया इसके बाद भाजपा में मंडल से लगायत तमाम पदो पर रह कर पार्टी के लिए काम करता रहा पहली बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और  2000 से 2005  तक सदस्य रहे।  इसके बाद वर्ष 2017 में पार्टी ने जौनपुर सदर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाया सदर विधान सभा की जनता ने हम पर भरोसा जताते हुए विधानसभा पहुंचा दिया। पार्टी ने सरकार में राज्य मंत्री बना दिया। मंहगे हो रहे चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि मतदाताओं द्वारा पैसा लेकर वोट देने

नए प्रभारी कुलपति प्रो. टी एन सिंह ने संभाला पूर्वांचल विश्वविद्यालय का कार्यभार

Image
जौनपुर। वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में नए प्रभारी कुलपति प्रो. त्रिलोक नाथ सिंह ने शनिवार को विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण किया । विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कार्यभार की प्रक्रिया पूरी करवाई प्रो. टी. एन. सिंह ने पूर्वान्ह में कार्यभार ग्रहण के दौरान  विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ राजा राम यादव मौजूद रहे जिनसे प्रभार लिया।   पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षको ने प्रभारी कुलपति को पुष्पगुच्छ भेंट किया  कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रभारी कुलपति ने  विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी  एम्. के. सिंह, परीक्षा नियंत्रक  वी एन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृतलाल एवं डॉ के एस तोमर से अनौपचारिक बातचीत किया । स्वागत करने वालों में प्रो. बी. बी. तिवारी, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. देवराज सिंह, चीफ प्रॉक्टर डॉ संतोष कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. नीतेश जायसवाल, चीफ वार्डन डॉ राज कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ. राकेश यादव इत्यादि शिक्षक थे । पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष राजीव प्रकाश सिंह, डॉ समर बहादुर सिंह, डॉ राहुल स

रक्षाबंधन में रक्षा सूत्र बनाता है शक्तिशाली, कोरोना काल में जाने वैदिक राखी का महत्व

Image
कपिल देव मौर्य रक्षा-बंधन का पवित्र त्यौहार इस वर्ष तीन अगस्त को है। ये त्योहार भाई-बहन के पवित्र प्रेम को बताता हैं जिसमें दोनों एक-दूसरे की सलामती के लिए दुआ मांगते हैं। इस रक्षासूत्र की ताकत सभी को मालूम हैं। इसे  शक्तिशाली बनाने के लिए कोरोनाकाल में वैदिक राखी की मदद ले सकते हैं जो कि इस साल बहुत लाभदायक हैं। यह रेशम के कपड़े से बनाई जाती हैं जिसमें 5 चीजों को सम्मिलित किया जाता हैं और फिर कलावा में पिरो दिया जाता है। महाभारत में यह रक्षासूत्र माता कुंती ने अपने पोते अभिमन्यु को बांधी थी। जब तक यह धागा अभिमन्यु के हाथ में था तब तक उसकी रक्षा हुई, धागा टूटने पर अभिमन्यु की मृत्यु हुई। तो जानते हैं वैदिक राखी में शामिल चीजों और उनके महत्व…    चंदन  चंदन की प्रकृति तेज होती है और यह सुगंध के साथ ही शीतलता देता है। उसी प्रकार उनके जीवन में शीतलता बनी रहे, कभी मानसिक तनाव ना हो। साथ ही उनके जीवन में परोपकार, सदाचार और संयम की सुगंध फैलती रहे। सरसों के दाने  सरसों की प्रकृति तीक्ष्ण होती है अर्थात इससे यह संकेत मिलता है कि समाज के दुर्गुणों को, क