जिले में आज शिक्षा विभाग की अधिकारी सहित तीन की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 33

जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए अभी तक मेडिसिन की व्यवस्था न होने के कारण अब यह महामारी तेज गति से मौत का कारक बनने लगी है। जनपद जौनपुर के आंकड़े पर गौर करें तो जिले में मात्र 24 घन्टे के अन्दर तीन ज़िन्दगियाँ काल के गाल में समा गयी है ।अब जौनपुर में मरने वालों की संख्या 33 पहुंच गयी है। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात जिला समन्वयक समेकित शिक्षा मंजू पासवान की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गयी है। विभाग में यह खबर वायरल होते ही हड़कंप मच गया । मंजू की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिवपायी गयी है। शुक्रवार की शाम उनकी हालत नाजुक होने के बाद रेहटी स्थित एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया । बाद में हालत नाजुक होने पर बीएचयू ले जाया गया था वहाँ पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत कार्यालय के कर्मचारियों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है । शहर स्थित मुहल्ला ताड़तला निवासी अधेड़ की रिपोर्ट पांच दिन पूर्व पाजिटिव आने के बाद एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत बिगड़ने पर दो दिन ...