नए प्रभारी कुलपति प्रो. टी एन सिंह ने संभाला पूर्वांचल विश्वविद्यालय का कार्यभार




जौनपुर। वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में नए प्रभारी कुलपति प्रो. त्रिलोक नाथ सिंह ने शनिवार को विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण किया । विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कार्यभार की प्रक्रिया पूरी करवाई प्रो. टी. एन. सिंह ने पूर्वान्ह में कार्यभार ग्रहण के दौरान  विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ राजा राम यादव मौजूद रहे जिनसे प्रभार लिया। 
 पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षको ने प्रभारी कुलपति को पुष्पगुच्छ भेंट किया  कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रभारी कुलपति ने  विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी  एम्. के. सिंह, परीक्षा नियंत्रक  वी एन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृतलाल एवं डॉ के एस तोमर से अनौपचारिक बातचीत किया । स्वागत करने वालों में प्रो. बी. बी. तिवारी, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. देवराज सिंह, चीफ प्रॉक्टर डॉ संतोष कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. नीतेश जायसवाल, चीफ वार्डन डॉ राज कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ. राकेश यादव इत्यादि शिक्षक थे । पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष राजीव प्रकाश सिंह, डॉ समर बहादुर सिंह, डॉ राहुल सिंह, डॉ विजय तिवारी, डॉ आलोक सिंह, डॉ वीरेद्र विक्रम यादव इत्यादि ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।
 यहां आने पर प्रभारी कुलपति ने विश्वविद्यालय में स्थापित स्व. वीर बहादुर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। लगभग 35 गाडिय़ों के काफिले के साथ कार्यभार ग्रहण करने आये प्रभारी कुलपति के साथ वाराणसी से बड़ी संख्या में कालेजों के प्रबंधक एवं शिक्षकों का आना जिसमें उनके स्वजातीय जनो की बड़ी संख्या में उपस्थित विश्वविद्यालय कर्मचारियों के बीच में चर्चा का बिषय बना है। प्रभारी कुलपति को कार्यभार ग्रहण के दौरान कोरोना संक्रमण काल में शोसल डिस्टेन्सिंग की उड़ती दिखी धज्जियां जैसा कि फोटो में साफ दिख रहा है। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात प्रभारी कुलपति श्री सिंह वाराणसी को चले गये।  


Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया