Posts

Showing posts from February 26, 2024

जानिए आखिर इस प्रेमी जोड़े ने भदोही जाकर ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या क्यों किया

Image
जौनपुर। समाज और परिवार की वजह से एक दूजे के न हो पाने से परेशान जनपद के थाना सुरेरी क्षेत्र स्थित ग्राम भदकिन निवासी प्रेमी एवं थाना मड़ियाहूँ क्षेत्र की प्रेमिका ने आज सोमवार को जनपद भदोही पहुंच कर चौरी थाना क्षेत्र परसीपुर रेलवे स्टेशन के पास  ट्रेन से कटकर जान दे दी है। प्रेमी युगल वाराणसी से प्रयागराज जा रही मेमो ट्रेन के सामने लेट गए। प्रेमी जोड़े के आत्महत्या करने का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। दोनों की शिनाख्त आधार कार्ड से हुई। वे जौनपुर जिले के बताए गये। सोमवार को  दिन में चौरी थाना क्षेत्र के परसी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा यहा प्रेमी जोड़ा काफी देर से इधर-उधर टहल रहा था। सुबह लगभग 7.30 बजे के वाराणसी से प्रयागराज को डेमू ट्रेन जा रही थी। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते। दोनों अचानक ट्रेन के सामने लेट गए और ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के भदकिन गांव निवासी विकास (29) और मडियाहूं थाना क्

जेल के औचक निरीक्षण में डीएम एसपी ने जेल में निरूद्ध बेकसूर बच्चो को दिया चाकलेट

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बैरकों की सघन तलाशी ली गयी कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नही मिला। इसके पश्चात उन्होंने जेल अस्पताल में जाकर भर्ती बंदियों से उनके स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि बंदियों का समुचित इलाज किया जाए। समय समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाए। अधिकारियों के द्वारा पाकशाला में जाकर खाने की गुणवत्ता की जाँच भी की गयी। महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान बन्दी महिला कैदियो से उनके समस्याओ के सम्बंध में जानकारी ली और उनके बच्चों को चॉकलेट वितरित किया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्था सुव्यवस्थित पाई गई। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक एस के पांडेय से आग से बचने के उपाय से सम्बंधित जानकारी ली और फायर सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए।

उद्योग बन्धु की बैठक में डीएम (अध्यक्ष) के समक्ष लगी समस्याओ की झड़ी, जिम्मेदारो को जानें क्या दिया गया आदेश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित उद्यमियों से वार्ता की गई सभी उद्यमीगण की समस्याओ के निस्तारण हेतु किसी भी कार्य दिवस में संपर्क करने का आश्वासन दिया गया। व्यापार बंधु से भी वार्ता की गई तथा उनकी समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। व्यापार बंधु की तरफ से सिटी स्टेशन से मड़ियाहूं जाने वाले रास्ते पर गड्ढे के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई  को आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में अधिशासी अभियन्ता, आवास विकास द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि सीडा में आवास विकास द्वारा किये गए कार्यों को‌ पूर्ण कर लिया गया। प्रतिनिधि मेसर्स रामा पालीमरस द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि अधिशासी अभियन्ता सिविल/अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा  पास नाली के कार्यों को पूर्ण कराने के पश्चात जल रिसाव‌ बना हुआ है। जिस पर अपर मुख्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि पुनः टेंडर के माध्यम से उक्त कार्य को पूर्

जौनपुर के इन तीन रेलवे स्टेशन सहित यूपी के 74 स्टेशनो के पुनर्विकास को पीएम ने वर्चुअली किया शिलान्यास,देखे सूची

Image
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वर्चुअल माध्यम से 41 हजार करोड़ रुपए की लागत से देशभर के 554 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प और 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इसमें 74 रेलवे स्टेशन और 267 रोड पर ओवर ब्रिज/अंडरपास उत्तर प्रदेश के हैं। जिनका पुनर्विकास एवं निर्माण किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि रेल की गति तेज़ होगी, तो समय बचेगा। भारतीय रेल यात्री सुविधा ही नहीं है, बल्कि देश की खेती और औद्योगिक प्रगति का भी सबसे बड़ा वाहक है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी रेल, छोटे किसानों, छोटे कारीगरों, हमारे विश्वकर्मा साथियों के उत्पादों को बढ़ावा देने वाली है। इसके लिए वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के तहत स्टेशन पर विशेष दुकानें बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जिन सुविधाओं की देशवासी कल्पना करते थे, लोगों को लगता था कि काश ये भारत में होता, वही आज हम आंखों के सामने होते देख रहे हैं। बीते 10 वर्षों में हम सभी ने एक नया भारत बनते देखा है और रेलवे में तो परिवर्तन साक्षात दिखाई देने लगा है। वहीं इ

दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़कर चुनाव प्रक्रिया में कराएं सक्रिय भागीदारी - एडीएम वित्त

Image
जौनपुर। दिव्यांगजन को समाज की मुख्य धारा से जोड़ते हुए चुनाव प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम कक्ष में दिव्यांग मतदाता जागरूकता कमेटी की बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामअक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उन्होने कहा कि सभी दिव्यांग नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें और निर्धारित चुनावी कार्य प्रक्रिया में सक्रिय भाग लें, इसके लिए आवश्यक है कि 18 वर्ष से ऊपर के दिव्यांग युवाओं व अन्य छूटे हुए सभी दिव्यांग लोगों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराया जाए तथा आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया जाये। जिला दिव्यांगजन अधिकारी व अन्य सबंधित को निर्देशित किया कि जो दिव्यांगजन दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे हैं तथा जो पेंशन के लिए नवीन पंजीकृत हुए हैं सर्वे करा ले कि उनका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत है अथवा नही, यदि मतदाता सूची में नाम नहीं है तुरन्त बीएलओ के माध्यम से या आनलाइन वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से फार्म 06 भरकर आवेदन कर नाम दर

दुर्घटना बीमा योजना से मिली सहायता राशि दस लाख रुपए का चेक डीएम ने मृतक की पत्नी सीमा को दिया

Image
जौनपुर।असिस्टेण्ट कमिश्नर(ए) वाणिज्य कर संतोष कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि आयुक्त वाणिज्य कर उत्तर प्रदेश के द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तगर्त रू0दस लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिसके क्रम मेें जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ द्वारा सीमा गुप्ता पत्नी स्व० राकेश कुमार गुप्ता फर्म श्यामदेव ट्रेडिग कम्पनी जौनपुर को राशि रूपये दस लाख का चेक प्रदान किया गया है।  इस अवसर पर उपायुक्त राज्य कर सुरेन्द्र कुमार कैथल, उपायुक्त राज्य कर अशोक कुमार सिह, सहायक आयुक्त (ए) राज्यकर संतोष कुमार तिवारी, एवं केतन गाँधी एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी एव अन्य व्यापारी उपस्थित थे।

सद्भावना क्लब के लोग देश के विकास के प्रति अपना अहम योगदान दे - विद्या सागर सोनकर

Image
जौनपुर। सद्भावना क्लब का 29वां शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि विधा सागर सोनकर सदस्य विधान परिषद ने नवचयनित अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के पश्चात अपने सम्बोधन में कहा कि सद्भावना क्लब एक सामाजिक  संस्था है। आप सभी सदस्य देश की प्रगति में अपना अहम योगदान दे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ क्षीतिज शर्मा ने कहा की सद्भावना क्लब जौनपुर शुरू से सेवा कार्यों व प्रशिक्षण के माध्यम से अलग पहचान बनाये हुए है। विशिष्ट अतिथि नजमुल हसन नजमी ने कहा कि मैं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी से अपेक्षा करता हूं कि वह वर्ष 2024 को यादगार बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा। नव नियुक्त अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने अपनी कार्यकारिणी को शपथ दिलायी। इसके पहले निवर्तमान अध्यक्ष ने 2022 में किये गये कार्यों के लिये सद्भावना सदस्यों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में नये सदस्यों प्रितेश गुप्ता, रविंद्र यादव, मोहित मौर्य, एजाज़,विनीत गुप्ता, धीरज गुप्ता, ताहिर हुसैन क़ादरी, अमित गुप्ता, लोकेश जावा, सत्यम रावत, अनिल वर्मा, हर्ष माहेश्वरी, बृज भूषण यादव, फ़रोग, डॉ र

इमाम मेहंदी अ.स.का जन्म दिवस हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया, मांगी गई देश की खुशहाली एवं तरक्की के लिए दुआ

Image
जौनपुर। इमामे ज़माना हज़रत मेहदी अलैहिस्सलाम की विलादत 15 शाबान को तमाम दुनिया में जश्न का एहतेमाम मोमेनीन की जानिब से किया जाता है।शिराज़े हिन्द जौनपुर जो कि हिन्दुस्तान के उन शहरों में शुमार होता है जहां शिया मुसलमानों की बड़ी तादाद रहती हैं इसलिए इस शहर में हर उस तक़रीब में काफी जोशो  खरोश पाया जाता है जो हुज़ूरे अकरम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व) व‌ उनके अहले बैत (अ.स) से मन्सूब है। शबे बारात जो मुसलमानों का वोह त्योहार है जिसमें लोग अपने मरहूम और मरहूमा (स्वर्गवासी) रिश्तेदारों की कब्रों पर जाकर फातेहा ख़ानी करते हैं घरों पर नज़रों नियाज़ का एहतेमाम करते हैं शबे बराअत में खूससी नफील सुन्नती नमाज़ व आमाले निमे शाबान में दुआऐं पढ़ी जाती हैं  इस सिलसिले में आज शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर में शबे 15 शाबान शब भर नमाज़ दुआ खानी का सिलसिला रहा इमामे ज़माना अलैहिस्सलाम की विलादत की मुनासिबत से महफ़िल में  हुज्जत उल इस्लाम मौलाना मौलाना उरूज हैदर खां ने तक़रीर की इसके बाद क़सीदा ख़ानी भी हुई जिसमें इमामे ज़माना अलैहिस्सलाम की मनक़बत में मुश्ताक जौनपुरी,ज़ुहैब

जनहित में आईपीआर के कई मामलों में सरकार ने दी है छूटः डॉ. रजनीश सिंह

Image
इनोवेशन के साथ विधिक संरक्षण भी जरूरीः प्रो. खालिद शमीम जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को रज़्जू भइया संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित किया गया। समारोह के उद्घाटन अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय विधि विभाग के प्रोफेसर रजनीश सिंह ने पेटेंट, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क को विस्तार से परिभाषित किया। कहा कि पेटेंट, कॉपीराइट  और ट्रेडमार्क व्यावसायिक संपत्ति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।  पेटेंट विशेष रूप से नई, अभिनव विचारों और उत्पादों का संरक्षण करता है। कॉपीराइट आंतरिक और बाह्य स्तर पर कला,साहित्य  और संगीत के स्वरूपों की सुरक्षा करता है और ट्रेडमार्क व्यापारिक खण्डों और ब्रांडिंग की पहचान को सुनिश्चित करता है। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों को जागरूक किया कि वह अपने नवाचारों और विशेषताओं को कैसे संरक्षित करें साथ ही साथ अपने व्यवसाय को कैसे सुरक्षित रखें? उन्होंने कहा कि पेटेंट में रजिस्ट्रे

भीषण दुर्घटना:मृतक श्रमिको के परिजनों को किसान बीमा योजना सहित सीएम कोष से भी सहायता दिलाने का है प्रयास - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित समाधगंज बाजार के पास देर रात लगभग 11.30 बजे रोडवेज बस और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत में टैक्टर पलट जानें से मृतक सभी छह श्रमिकों को जिला प्रशासन के जरिए किसान बीमा योजना के तहत  पांच-पांच लाख रुपए की अहेतुक सहायता राशि दी जायेगी। इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने बताया की दुर्घटना दुःखद एवं दुर्भाग्य पूर्ण है। तहसीलदार के जरिए घटना की जांच रिपोर्ट लेकर शासन को भेजा गया है। मुख्यमंत्री के स्तर से अतिरिक्त सहायता राशि मिलने पर मृतको के परिजनो को दे दिया जाएगा। यहां बता दे कि अर्धरात्रि के आसपास घटित इस भयानक दुर्घटना में जिन श्रमिको की मौत हुई है सभी प्रतिदिन मजदूरी कर मिली धनराशि से अपने परिवार का जीविकोपार्जन चला रहे थे। ऐसे में क्रूर काल के चक्र ने दुर्घटना में छह जिन्दगियों को अपने ग्रास में लेकर सभी मृतक श्रमिक परिवार के समक्ष बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। इस दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल एक श्रमिक समाचार जारी किए जाने तक जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। 

ज्ञानवापी पर आ गया हाईकोर्ट का फैसला न्यास को मिला पूजा का अधिकार लोवर कोर्ट के खिलाफ दायर याचिका खारिज

Image
ज्ञानवापी तहखाने में काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास को पूजा का अधिकार सौंपने के जिला जज वाराणसी के आदेश के खिलाफ दाखिल अपील को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। यह फैसला इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से दाखिल अपील पर सुनाया है। इससे पहले कोर्ट ने दोनों पक्षों की लंबी बहस के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था। मामले में जिला जज वाराणसी ने 17 जनवरी को डीएम को रिसीवर नियुक्त कर 31 जनवरी को तहखाने में पूजा करने का आदेश पारित किया था। इंतेजामिया कमेटी ने उसे हाई कोर्ट के समक्ष चुनौती दी थी।

विवाहित पुरूष कुंवरा बनकर रचाई दूसरी शादी,अब पहुंचा जेल की सलाखों के पीछे जानें पूरी कहांनी

Image
जौनपुर। थाना खुटहन क्षेत्र के पिलकिछा गांव में तीन बच्चों के पिता ने खुद को अविवाहित बताकर तीन बच्चों की मां से शादी कर ली और पंजाब में जाकर रहने लगा। कुछ दिनों बाद नहीं लौटने पर पत्नी गांव पहुंची तो पता चला कि वह शादीशुदा है। इस पर दोनों के बीच कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई। मामला थाने पहुंचा। उसने पुलिस ने रविवार को दूसरी पत्नी की शिकायत पर परिवार के पांच लोगों के खिलाफ तथ्य छिपाकर व महिला उत्पीड़न, सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर पति का चालान कर दिया। गांव निवासी संतोष प्रजापति का विवाह दस वर्षों पूर्व सीमा के साथ हुआ था। दोनों के बीच वैवाहिक रिश्ता बढ़िया से चल रहा था। संतोष की रिश्तेदारी इसी थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव में है। जहां वह अक्सर जाया करता था। इसी बीच उसकी नजर विवाहिता अनीता देवी से लड़ गई। अनीता भी तीन बच्चों की मां थी। उसका पति परदेश में था। दोनों के बीच धीरे-धीरे प्रेम परवान चढ़ने लगा। फिर वे एक साथ जीने मरने की कसमे खाने लगे। 16 मई 2018 को दोनों घर से भागकर न्यायालय में शादी कर पंजाब चले गए। वहां एक चाय-नाश्ता की दुकान खोल दोनों पत

भीषण सड़क दुर्घटना : ट्रैक्टर और रोडवेज बस की जबरदस्त टक्कर में छह श्रमिको की दर्दनाक मौत

Image
जौनपुर। जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित समाधगंज बाजार के पास देर रात लगभग 11.30 बजे रोडवेज बस और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत में टैक्टर पलट गया जिसमें दब जाने से छह श्रमिकों की मौत हो गई है जबकि एक श्रमिक समाचार जारी किए जाने तक जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि रविवार रात्रि लगभग 11:30 बजे प्रयागराज की तरफ से देवरिया जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस से मकान के छत की ढलाई कर सात श्रमिको को लेकर घर लौट रहे ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार सात श्रमिको में पांच श्रमिकों की मौत मौके पर तत्काल ही हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को पुलिस ने राहत कार्य करते हुए बाहर निकाल कर सिकरारा सीएचसी भेजा गया हालत गंभीर होने पर दोनो को जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां पर उपचार के दौरान लगभग 2 बजे रात को एक घायल श्रमिक की ओर मौत हो गयी।  घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ट्रैक्टर के नीचे दबी हुई लाशों को पुलिस ने बाहर निकाला और घाय