सद्भावना क्लब के लोग देश के विकास के प्रति अपना अहम योगदान दे - विद्या सागर सोनकर

जौनपुर। सद्भावना क्लब का 29वां शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि विधा सागर सोनकर सदस्य विधान परिषद ने नवचयनित अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के पश्चात अपने सम्बोधन में कहा कि सद्भावना क्लब एक सामाजिक  संस्था है। आप सभी सदस्य देश की प्रगति में अपना अहम योगदान दे।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ क्षीतिज शर्मा ने कहा की सद्भावना क्लब जौनपुर शुरू से सेवा कार्यों व प्रशिक्षण के माध्यम से अलग पहचान बनाये हुए है। विशिष्ट अतिथि नजमुल हसन नजमी ने कहा कि मैं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी से अपेक्षा करता हूं कि वह वर्ष 2024 को यादगार बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा।
नव नियुक्त अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने अपनी कार्यकारिणी को शपथ दिलायी। इसके पहले निवर्तमान अध्यक्ष ने 2022 में किये गये कार्यों के लिये सद्भावना सदस्यों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में नये सदस्यों प्रितेश गुप्ता, रविंद्र यादव, मोहित मौर्य, एजाज़,विनीत गुप्ता, धीरज गुप्ता, ताहिर हुसैन क़ादरी, अमित गुप्ता, लोकेश जावा, सत्यम रावत, अनिल वर्मा, हर्ष माहेश्वरी, बृज भूषण यादव, फ़रोग, डॉ राशिद खान,को भी शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में धर्मेंद्र सेठ, निखिलेश सिंह, रुखसार अहमद, नेयाज ताहिर शेखु, अनीस अहमद सहित अन्य वक्ताओं ने शुभकामना दिया, वहीं कार्यक्रम में गौरव सेठ,शशांक सिंह रानू, राकेश जायसवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बुकें देकर बधाई दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन मधुसूदन बैंकर ने किया। 
इस अवसर परडॉ गुलाब चंद मौर्य, जिया राम साहू, शिव शंकर साहू, संतोष अग्रहरी, महेंद्र यादव, चंद्र शेखर गुप्ता, विवेकानंद मौर्य, विकास अग्रहरी,, डॉ आशुतोष शर्मा, मोहम्मद रज़ा खान, आकाश साहू, अतीत मौर्य,मीरा अग्रहरी, वंशिका मौर्य,दिलीप जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, आशुतोष जायसवाल,  मनीष मौर्य,अजय गुप्ता,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम निदेशक डॉ अलमदार नज़र ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल