दुर्घटना बीमा योजना से मिली सहायता राशि दस लाख रुपए का चेक डीएम ने मृतक की पत्नी सीमा को दिया

जौनपुर।असिस्टेण्ट कमिश्नर(ए) वाणिज्य कर संतोष कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि आयुक्त वाणिज्य कर उत्तर प्रदेश के द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तगर्त रू0दस लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
जिसके क्रम मेें जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ द्वारा सीमा गुप्ता पत्नी स्व० राकेश कुमार गुप्ता फर्म श्यामदेव ट्रेडिग कम्पनी जौनपुर को राशि रूपये दस लाख का चेक प्रदान किया गया है।
 इस अवसर पर उपायुक्त राज्य कर सुरेन्द्र कुमार कैथल, उपायुक्त राज्य कर अशोक कुमार सिह, सहायक आयुक्त (ए) राज्यकर संतोष कुमार तिवारी, एवं केतन गाँधी एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी एव अन्य व्यापारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*

सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी, श्रद्धांजलि माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सत्वना दी।