Posts

Showing posts from April 6, 2024

पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने जनसुनवाई को लेकर शुरू की नई पहल, थानाध्यक्ष आन लाइन सीधे जुड़ रहे है एसपी से

Image
जौनपुर। जनपद में विवादो से जुड़ी समस्याओं के लिए पीड़ितों को अब थानों का चक्कर लगाने का झंझट नहीं होगा। पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजयपाल शर्मा ने आपसी विवादो व अपराध, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए नई पहल शुरू की है। इसके तहत अब प्रतिदिन जनता दर्शन के समय एसपी डाॅ अजय पाल शर्मा सभी थानाध्यक्षो को गूगल मीट से जोड़ रहे हैं, मौके पर शिकायतों के निस्तारण का निर्देश दे रहे हैं, जिससे मामलो का त्वरित निस्तारण हो रहा है। यहां बता दे गूगल मीट से सुनवाई की प्रक्रिया विगत 20 दिनों से अधिक समय से चल रही है। इसमें प्रतिदिन 35 से 40 शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिसमें पांच से सात शिकायतों का रोजाना निबटारा हो रहा है। इसमें पारिवारिक विवाद, मारपीट के मामलों का समाधान तुरंत हो रहा है। अब तक करीब 700 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं। रोजाना एसपी 10 से 12 बजे तक जनता दर्शन में लोगों की फरियाद सुनते हैं। अभी तक जफराबाद थाना पर गूगल मीट से कुल 16 शिकायतों के निस्तारण का निर्देश मिला है। जिसमें 15 का निस्तारण कर दिया गया, एक अभी भी पेंडिंग है। महराजगंज थाना में गूगल मीट से ...

चोर समझ कर ग्रामीणो ने युवक की पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट, पांच लोग गिरफ्तार, जानें क्या है कहांनी

Image
जनपद प्रयागराज स्थित कोरांव थाना क्षेत्र के कोसफरा कला गांव में शुक्रवार की आधी रात को ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक की लाठी डंडों से पीट-पीट कर मार डाला। चर्चा है कि वह शर्माजीत कोल के घर चोरी करने के नीयत से घर के सामने लगे मड़हे में घुसा था। रात्रि करीब 12 बजे वह मड़हे में खड़ा था। अचानक शर्माजीत के नाती बालकृष्ण की नींद खुली तो आवाज देने पर वह खेत की तरफ घर के पीछे भागने लगा। जैसे ही वह उसके पास पहुंचा तो खेत में बैठे चार लोगों ने उसे पकड़ लिया। शोर मचाने पर घर के अन्य सदस्य तथा जब गांव के लोग दौड़े तो चार युवक भाग गए। एक युवक भागने में असफल रहा। शर्माजीत के घर वालों ने गांव वालों के सहयोग से पकड़े गए युवक को घर के सामने लगे बिजली के खम्भे में बांध दिया। इसके बाद उससे पूछताछ करने लगे। कई बार बयान बदलने और कुछ बोलने में आनाकानी करने पर लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।  शर्माजीत कोल ने बयान दिया कि कुछ देर बाद जब पूछा गया तो उसने अपना नाम नरेंद्र गौड़ निवासी सोनौरी मध्य प्रदेश बताया। ग्राम प्रधान महेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि इसके पहले यह युवक ...

हाईकोर्ट इलाहाबाद ने 322 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशो का किया तबादला, 15 अप्रैल तक कार्यभार ग्रहण करने का आदेश

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की अदालतों में कार्यरत 322 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का तबादला किया है। सभी को 15 अप्रैल को दोपहर बाद कार्यभार सौंपकर नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि इस वार्षिक स्थानांतरण के खिलाफ किसी प्रकार की अर्जी पर कार्यभार ग्रहण करने तक विचार नहीं किया जाएगा। जिन न्यायिक अधिकारियों ने समय से  पहले अनुरोध पर तबादला लिया है वे यात्रा भत्ते के हकदार नहीं होंगे। तैनाती की शीघ्र ही अधिसूचना जारी की जाएगी। इस आशय का आदेश महानिबंधक राजीव भारती ने पांच अप्रैल को जारी किया है।

नदी में स्नान करने गये एक परिवार के पांच बच्चे गहरे जल में समाए दो की लाश मिली तीन की तलाश जारी, परिवार में कोहराम

Image
बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के चिर्रा गांव के पास शनिवार दोपहर सरयू नदी में एक युवक और चार बच्चों समेत पांच लोग डूब गए। डूबने वालों में दो सगे भाई हैं। युवक इन बच्चों को बचाने में डूबा। कड़ी मशक्कत के बाद नदी से दो शव बरामद हुए हैं। गोताखोर तीन अन्य लोगों की तलाश नदी में कर रहे हैं। नदी के किनारे कई गांव की भीड़ इकट्ठा है और परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस के अनुसार, टिकैतनगर थाना क्षेत्र के चिर्रा गांव निवासी मोहम्मद शकील के दो पुत्र अहमद रजा (15) और हमजा (12) के साथ परिवार के ही महमूद आलम का पुत्र शाफ अहमद और शाफ का मौसेरा भाई अयोध्या जिले के रुदौली थाना क्षेत्र के एथर गांव निवासी अयान (10) शनिवार की दोपहर गांव से करीब 300 मीटर दूर सरयू नदी किनारे पहुंचे थे। यहीं पर नदी से कुछ दूरी पर स्थित खेतों के पास महमूद आलम का छोटा भाई नूर आलम (26) थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई कर रहा था। इस दौरान चारों बच्चे नदी में नहाने लगे। नहाते-नहाते सभी बच्चे नदी के बीच टापूनुमा रेती पर पहुंचे और दूसरी ओर बह रही धारा में नहाने के लिए उतरे। बताते हैं कि वहां पानी काफी गहरा थ...

सीएमओ के निरीक्षण में सीएचसी आल इज वेल,जानें क्या दिया निर्देश

Image
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने टीकाकरण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण भी किया।  इस दौरान उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सरायबीका का भी निरीक्षण किया। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर साफ सफाई अच्छी थी एवं सभी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता भी थी। उन्होंने पास की मुसहर बस्ती का भ्रमण किया जहां टीकाकरण से इनकार के परिवार थे। ऐसे परिवारों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण हेतु प्रेरित किया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सरायविका, घीसुआ खुर्द में संचारी रोग अभियान की भौतिक प्रगति के विषय में जानकारी लिया। उपरोक्त ग्रामों में साफ सफाई, झाड़ी की कटाई, नाली की सफाई का कार्य संतोष जनक नहीं था। इस संबंध में उन्होंने निर्देशित किया कि सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जैसे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी अभियान का लगातार अनुसरण करें एवं ग्राम विकास अधिकारी, सचिव तथा सफाई कर्मी इत्यादि को माइक्रो प्लान के अनुरूप समस्त गतिविधियां कराए...

सड़क हादसा:अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई एक की मौत दो गम्भीर रूप से घायल, चल रहा है इलाज

Image
आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इटकोहिया मोड़ पर बीती देर रात कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई तो वहीं कार में सवार दो अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया। निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुटहना गांव निवासी संतोष यादव (34) अपने भाई विशाल (23) व भांजा आकाश (6) के साथ अपनी कार से रायबरेली गए थे। कार संतोष यादव चल रहे थे। बीती रात संतोष, भाई व भांजे के साथ वापस लौट रहा था। रात लगभग 10 बजे कार फूलपुर कोतवाली के इटकोहिया मोड़ के पास ही पहुंची थी कि अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार संतोष, विशाल व आकाश घायल हो गए। सूचना पर पहुंची फूलपुर कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रवाना किया। रास्ते में ही संतोष ने दम तोड़ दिया। विशाल व आकाश को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक संतोष दो पुत्री व एक पुत्र का पिता था। पुलिस ने शव को पोस्...

सपा नेता की मुसलमानो से अपील,मुख्तार की मौत के शोक में न मनाए ईद,लगा पोस्टर

Image
समाजवादी पार्टी के नेता सुधाकर यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत से हमदर्दी प्रकट करते हुए मुसलमानों से ईद न मनाने की अपील की है। इसके लिए सपा कार्यालय के बाहर बैनर भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर ईदगाह के बाहर खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना करें।बता दें कि पूर्वांचल के बड़े माफिया मुख्तार अंसारी की बीते दिनों जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। जिस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की थी। अखिलेश यादव खुद भी रविवार को गाजीपुर मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने मोहम्मदाबाद स्थित उनके घर जाएंगे। यहां बता दें कि मुख्तार अंसारी के भाई व बसपा के सांसद अफजाल अंसारी को सपा ने गाजीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले सपा नेता धर्मेंद्र यादव भी मुख्तार अंसारी के परिजनों को सांत्वना देने मोहम्मदाबाद गए थे।

भाजपा का 45वां स्थापना दिवस जौनपुर के सभी बूथों पर हुआ कार्यक्रम,वक्ताओ ने 04 सौ पार का किया एलगार

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी का आज 45 वां स्थापना दिवस मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ता आज जिले में सभी बूथों पर जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां जनता को बताए। इसी क्रम में भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पार्टी के पुरोधा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया गया। सभी कार्यकर्ताओं द्वारा बंदे मातरम का गीत गाया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता पार्टी के विघटन के बाद भाजपा बनी, जनसंघ के दूसरा रूप भाजपा है और इन 45 सालों में भाजपा 2 से 400 की तरफ बढ़ रही है। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन भाजपा को देश की जनता का प्रचंड बहुमत मिलेगा, लेकिन नरेंद्र मोदी नाम ने ये सब कर दिखाया भाजपा न केवल देश मे स्पष्ट बहुत वाली सरकार बनी बल्कि देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई।  कृपाशंकर सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बाद पार्टी के सफर को अटल बिहारी वाजपे...

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा 15 अप्रैल से 355 केन्द्रो पर होगी

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दूसरे, चौथे और छठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होगीं। इसके लिए केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्रों पर डेस्क स्लिप लगाने का काम शुरू हो गया है। कुछ महाविद्यालयों में मिडटर्म की परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। परीक्षा के लिए कुल गाजीपुर में 198 और जौनपुर में 156 और प्रयागराज के एक केंद्र परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध गाजीपुर कुल 354 महाविद्यालय है। इसमें 3 राजकीय, 8 अनुदानित और 343 स्ववित्तपोषित महाविद्यालय हैं। इसी प्रकार जौनपुर में कुल 219 महाविद्यालयों का संचालन हो रहा है। इसमें 2 राजकीय, 14 अनुदानित और 203 स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों का संचालन हो रहा है। इस तरह कुल 573 महाविद्यालयों का संचालन हो रहा है। इन महाविद्यालयों की परीक्षाएं 15 अप्रैल से होनी हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कालेजों को पत्र जारी कर तय तिथि से परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद कालेज भी परीक्षा कराने की तैयारी में जुटे हैं। इस बार परीक्ष...

पूर्वांचल के माफिया के मौत की जांच शुरू, जांच टीम के सदस्यों के सवाल पर जिम्मेदारो के छूटे पसीने,जानें क्या सवाल हुए

Image
पूर्वांचल के माफिया डाॅन रहे मुख्तार अंसारी की मौत के एक सप्ताह बाद बैरक खुलवाकर न्यायिक टीम ने बर्तनों से खाने के अवशेषों और पानी के सैंपल लिए, जिनको जांच के लिए भेज दिया गया। इसके अलावा टीम ने जेल में धीमा जहर देने के आरोपों के बाद निलंबित जेलर व दो डिप्टी जेलरों के बयान लिए। डॉक्टरों द्वारा दिए गए बयानों की कॉपी भी जांच टीम ले गई है। करीब चार घंटे टीम के सदस्यों ने साक्ष्य जुटाए। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। इस मामले में न्यायिक, मजिस्ट्रेट व विभागीय जांच हो रही है। शुक्रवार सुबह 11 बजे तीसरी बार एसीजेएम (प्रथम) गरिमा सिंह, एडीएम वित्त राजेश कुमार और फोरेंसिक टीम जेल पहुंची। सूत्र बताते हैं कि एसीजेएम प्रथम की मौजूदगी में मुख्तार की सील बैरक को खोला गया। फोरेंसिक टीम ने बर्तनों से खाने (खिचड़ी) के अवशेष व बैरक में मिली अन्य खाने की सामग्री के नमूने लिए। बैरक में मिला पानी भी जांच के लिए भेजा गया है। बता दें कि मुख्तार ने 19 मार्च को अपने अधिवक्ता के जरिये बाराबंकी की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर खाने में धीमा...