अशोका इंस्टीट्यूट में उत्साह के साथ मना स्वाधीनता का अमृत महोत्सव
वाराणसी। अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट में उत्साह के साथ स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर देश को आजाद कराने में बलिदान देने वाले क्रांतिवीरों के जीवनवृत्त पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। साथ ही स्टूडेंट्स के बीच भाषण प्रतियोगिता और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। अशोका इंस्टीट्यूट के सेंट्रल ग्राउंड में आयोजित स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के मौके पर नुक्कड़ नाटक के अलावा भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। महोत्सव का उद्घाटन इंस्टीट्यूट की निदेशक डा.सारिका श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश को आजाद करने में अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। उनमें से कुछ को तो हमने याद रखा, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग रहे हैं, जो गुमनामी के अंधेरों में खो गए। आज हम सब उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं और हम उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। साथ ही स्टूडेंट्स से अपेक्षा करते हैं कि वह इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर देशभक्ति, साहस, वीरता, त्याग, दान जैसे मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएं और चरित्...