Posts

Showing posts from December 25, 2023

जहां से सभी लोगो की उम्मीदे खत्म हो जाती है वहां से मोदी जी की गारंटी शुरू हो जाती है - अन्नपूर्णा देवी

Image
जौनपुर : मुगराबादशाहपुर विधानसभा के विकास खण्ड मछलीशहर स्थित ग्राम सभा सरायबीका व रज्जुपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने वहां उपस्थित जनता को संबोधित करते हुये कहा कि जहां बाकी सभी से लोगों की उम्मीदें खत्म हो जाती हैं वहां से मोदी जी की गारंटी शुरू होती है। भारत को एक विकसित देश बनाने के उनके संकल्प के केंद्र में छोटे शहरों का विकास है। उन्होंने आगे कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी गाड़ी देश के हर कोने तक पहुंच रही है। एक महीने के अंदर ही विकसित भारत संकल्प यात्रा हजारों गांवों और शहरों, विशेषतौर पर छोटे शहरों में पहुंच गई है। मोदी सरकार परिवार के एक सदस्य की तरह हर किसी की परेशानियां कम करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने सभी लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा, भले ही मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखा दी हो, लेकिन सच्चाई ये है कि आज इस यात्रा की कमान देशवासियों ने अपने हाथों में ले ली है। और अभी जिन लाभार्थियों से मैं बा

यूपी में कोविड के नये वेरिएंट का प्रभाव शुरू स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप,प्रमुख सचिव स्वास्थ्य का सभी सीएमओ को मिला निर्देश

Image
उत्तर प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। अब हर दिन कोविड की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। प्रदेश में अभी तक लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर और गोरखपुर में कोविड के नए मरीज मिले हैं, लेकिन प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। अब हर दिन मुख्य चिकित्साधिकारी और जिला सर्विलांस अधिकारी की अपने मातहत अधिकारियों के साथ समीक्षा होगी। इसमें कोविड की व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। जिन जिलों में कोविड के नए मरीज मिलेंगे, वहां संबंधित मरीज के परिवार और आसपास के लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। इसी तरह राज्य मुख्यालय पर होने वाली समीक्षा बैठक में जिलेवार स्थिति का जायजा लिया जाएगा। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि हर स्तर पर निगरानी की जा रही हैं। जांच सुविधाएं पर्याप्त हैं। विभिन्न मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में सर्दी जुखाम और सांस रोग के गंभीर मरीजों की स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है, लेकिन

जिले के विकास कार्यो की समीक्षा करने आये प्रभारी मंत्री को आखिर कोई कमी क्यों नजर नहीं आयी

Image
जौनपुर। जनपद प्रवास के दौरान प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उ०प्र० प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह  ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी विभागों की समीक्षा बैठक किया।जनपद में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी कार्यदाई संस्थाओं से ली तथा एक्सईएन जल निगम से जलजीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त सड़को और उनके रेस्टोरेशन के सम्बंध में भी जानकारी ली तथा सत्यापन के निर्देश दिए।  निराश्रित गोवंश के सम्बंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि गोवंश को निराश्रित छोड़ने वालो पर कार्यवाही की जाए। जनपद में संचालित धान क्रय केंद्र के सम्बंध में जानकारी लेते हुए उन्होंने मनेक्षा में धान क्रय केंद्र खुलवाने के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 16000 ई के वाईसी की गई है जिसकी सराहना प्रभारी मंत्री के द्वारा की गई। जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता पर बताया गया कि पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्धता स

वाजपेयी ऐसे नेता थे जिन्हें हर राजनीतिक दल स्वीकार करता था: अशोक चौरसिया

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के सीहीपुर स्थित कार्यालय पर पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद सिंह के अध्यक्षता में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई की जयन्ती पर संगोष्ठी सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री एवं जिला प्रभारी अशोक चौरसिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा बंदे मातरम का गीत गाया गया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।  मुख्य अतिथि अशोक चौरसिया ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले एक विनम्र स्कूल शिक्षक के परिवार में हुआ था। वाजपेयी जी 1996 में बहुत कम समय के लिए प्रधानमंत्री बने थे। पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जो लगातार दो बार प्रधानमंत्री बने और वो भी गैर कांग्रेसी। वह राजनीति के क्षेत्र में चार दशकों तक सक्रिय रहे। भारत के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्र

सर्राफा व्यवसाई के परिजन से मिलकर प्रभारी मंत्री ने न्याय दिलाने का दिया भरोसा

Image
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव के निवासी उमेश सेठ पुत्र छोटे लाल की फतेहगंज बाजार में प्रिंस ज्वलर्स के नाम से दुकान है। बीते दिवस दुकान बंद कर घर जाते वक्त बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और आभूषण लूट लिया गया था। आज प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह एवं राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव एवं जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने उसके बढ़ौना स्थित आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट किया और कहा की इस दुःख की घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं और न्याय दिलाने का भरोसा दिया प्रभारी मंत्री ने परिजनों को सरकार कि तरफ से हर सम्भव मदद दिलाने का वादा भी किया और उन्होंने कहा कि इस हत्या कांड मे दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। वहीं से एसपी और डीएम से बात की और अपराधियों को जल्द से जल्द से गिरप्तार करने का निर्देश दिया। 

पुलिस का सटीक निशाना मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

Image
जौनपुर। मछलीशहर व सिकरारा थाने की पुलिस ने रविवार रात मछलीशहर के कोटवा बरवा नदी पुलिया के पास बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।बदमाशों के पास से नशीला पाउडर,असलहा  कारतूस, चोरी की 12 मोबाइल व एक बोलेरो वाहन बरामद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष मछलीशहर यजुवेंद्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सिकरारा राजाराम द्विवेदी अपनी टीम के साथ मछलीशहर के ताजुद्दीनपुर में बक्शा में सराफा व्यवसायी लूट व हत्या से संबंधित अपराधियों की तलाश में लगे थे। मछलीशहर के उप निरीक्षक अखिलेश कुमार यादव भी टीम के साथ कुंवरपुर मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।  इसी दौरान एक बोलेरो वाहन पुलिस को चेकिंग करता देख तेजी से मछलीशहर की ओर गई। शक के आधार पर थानाध्यक्ष मछलीशहर को फोन पर सूचित किया। सक्रिय हुई पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई। पुलिस से घिरता देखकर बदमाश अपनी गाड़ी को बसहटा जाने वाली रोड पर मोड़कर भागने लगे,

शीतलहर से बचाव के उपाय: जिला अस्पताल में लगेगा हीटर

Image
जौनपुर। जिला अस्पताल में अब मरीजों को ठंड से परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए चार वार्डो में हीटर लगाने का काम शुरू हो गया। हर वार्ड में चार से पांच हीटर लगाने की तैयारी है। इसके लग जाने से मरीजों को ठंड से काफी राहत मिलेगी। इसको ठंड से बचाव के लिए कंबल नहीं खोजना पड़ेगा। जिला अस्पताल में कुल पांच वार्ड हैं। जिसमें से चार वार्डो में ही इस समय मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। डेंगू वार्ड में मरीजों के नहीं होने के कारण उसमें ताला बंद है। जबकि चार वार्डो में मरीज भर्ती किए गए हैं। इलाज के लिए वार्ड में भर्ती मरीजों को ठंड से बचाव के लिए कंबल दिया गया है, लेकिन मरीजों खासकर बुजुर्ग लोगों को ठंड में किसी तरह की परेशानी हो, उससे बचाव के लिए हीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। जिला अस्पताल के सीएमएस  डा के के राय  की मानें तो अस्पताल में मरीजों को ठंड से बचाव के लिए हीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। चार वार्डो में कुल 20 हीटर लगाए जा रहे हैं। स्टाफ को निर्देश दिया गया है कि रात में हीटर चलवाएं। 

यूपीपीसीएस परीक्षा के इन्टरव्यू का कार्यक्रम हुआ जारी, 08 से 12 जनवरी तक होगी परीक्षा,जानें किन पदो के लिए होगा इन्टरव्यू

Image
उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2023 के इंटरव्यू पांच दिनों में पूरे हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शनिवार को इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी कर दिया। इंटरव्यू आठ जनवरी 2024 से 12 जनवरी 2024 तक आयोजित किए जाएंगे। आयोग ने 22 दिसंबर को पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया और 24 घंटे के भीतर इंटरव्यू का कार्यक्रम भी जारी कर दिया। को पीसीएस के कुल 254 पदों पर भर्ती होनी है। पीसीएस-2023 की मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किए गए 451 अभ्यर्थियाें को इंटरव्यू की तैयारी के लिए 17 दिनों का वक्त दिया गया है। पीसीएस के 20 प्रकार के 254 पदों में से छह प्रकार के 104 पद ऐसे हैं, जिन पर चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होना है। 150 पदों पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाना है। आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह के अनुसार इंटरव्यू अनुक्रमांकवार आठ, नौ, 10, 11 एवं 12 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे। इंटरव्यू दो सत्रों में सुबह नौ बजे और अपराह्न एक बजे से होंगे। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से साक्षात्कार पत्र डाउनलोड करना है। अ