जहां से सभी लोगो की उम्मीदे खत्म हो जाती है वहां से मोदी जी की गारंटी शुरू हो जाती है - अन्नपूर्णा देवी
जौनपुर : मुगराबादशाहपुर विधानसभा के विकास खण्ड मछलीशहर स्थित ग्राम सभा सरायबीका व रज्जुपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने वहां उपस्थित जनता को संबोधित करते हुये कहा कि जहां बाकी सभी से लोगों की उम्मीदें खत्म हो जाती हैं वहां से मोदी जी की गारंटी शुरू होती है। भारत को एक विकसित देश बनाने के उनके संकल्प के केंद्र में छोटे शहरों का विकास है। उन्होंने आगे कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी गाड़ी देश के हर कोने तक पहुंच रही है। एक महीने के अंदर ही विकसित भारत संकल्प यात्रा हजारों गांवों और शहरों, विशेषतौर पर छोटे शहरों में पहुंच गई है। मोदी सरकार परिवार के एक सदस्य की तरह हर किसी की परेशानियां कम करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने सभी लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा, भले ही मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखा दी हो, लेकिन सच्चाई ये है कि आज इस यात्रा की कमान देशवासियों ने अपने हाथों में ले ली है। और अभी जिन लाभार्थियों से मैं बा...