शीतलहर से बचाव के उपाय: जिला अस्पताल में लगेगा हीटर



जौनपुर। जिला अस्पताल में अब मरीजों को ठंड से परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए चार वार्डो में हीटर लगाने का काम शुरू हो गया। हर वार्ड में चार से पांच हीटर लगाने की तैयारी है। इसके लग जाने से मरीजों को ठंड से काफी राहत मिलेगी। इसको ठंड से बचाव के लिए कंबल नहीं खोजना पड़ेगा।
जिला अस्पताल में कुल पांच वार्ड हैं। जिसमें से चार वार्डो में ही इस समय मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। डेंगू वार्ड में मरीजों के नहीं होने के कारण उसमें ताला बंद है। जबकि चार वार्डो में मरीज भर्ती किए गए हैं। इलाज के लिए वार्ड में भर्ती मरीजों को ठंड से बचाव के लिए कंबल दिया गया है, लेकिन मरीजों खासकर बुजुर्ग लोगों को ठंड में किसी तरह की परेशानी हो, उससे बचाव के लिए हीटर लगाने का काम शुरू हो गया है।
जिला अस्पताल के सीएमएस  डा के के राय  की मानें तो अस्पताल में मरीजों को ठंड से बचाव के लिए हीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। चार वार्डो में कुल 20 हीटर लगाए जा रहे हैं। स्टाफ को निर्देश दिया गया है कि रात में हीटर चलवाएं। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त