सर्राफा व्यवसाई के परिजन से मिलकर प्रभारी मंत्री ने न्याय दिलाने का दिया भरोसा
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव के निवासी उमेश सेठ पुत्र छोटे लाल की फतेहगंज बाजार में प्रिंस ज्वलर्स के नाम से दुकान है। बीते दिवस दुकान बंद कर घर जाते वक्त बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और आभूषण लूट लिया गया था। आज प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह एवं राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव एवं जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने उसके बढ़ौना स्थित आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट किया और कहा की इस दुःख की घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं और न्याय दिलाने का भरोसा दिया प्रभारी मंत्री ने परिजनों को सरकार कि तरफ से हर सम्भव मदद दिलाने का वादा भी किया और उन्होंने कहा कि इस हत्या कांड मे दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। वहीं से एसपी और डीएम से बात की और अपराधियों को जल्द से जल्द से गिरप्तार करने का निर्देश दिया।
Comments
Post a Comment