Posts

Showing posts from July 2, 2022

तनाव मुक्ति प्रबंधन के बिना जीवन का आनन्द सम्भव नहीं - फादर जयंत

Image
जौनपुर। सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर में स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें तनाव प्रबंधन बिषय पर व्याख्यान किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में फादर जयंत ने सहभागिता निभाया। कार्यशाला की शुरुआत प्रार्थना से हुई।  वाराणसी से आए फादर जयंत ने तनाव मुक्ति विषय पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए उसके कारण और निवारण पर विस्तृत जानकारी दी और कहा कि तनाव के बोझ के साथ जीवन नीरस एवं बोझिल हो जाता है।अध्यापक को स्वयं तनाव मुक्त रहना चाहिए और बच्चों को भी तनाव मुक्ति की शिक्षा देनी चाहिए। कार्यशाला के अंत में नीरज मिश्र ने आभार प्रकट किया।डॉक्टर रामजी तिवारी ने प्रवक्ता फादर जयंत को अंगवस्त्र एवं पीएस यादव तथा अमित राय ने स्मृति चिह्न प्रदान किया। अंत में फादर पी विक्टर ने कुछ शिक्षको को उपहार देकर सम्मानित किया। प्रार्थना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर एवं शिक्षकों ने विद्यालय के शिक्षक संतोष त्रिपाठी के दिवंगत पिता स्वर्गीय कमलेश त्रिपाठी के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जिनका देहावसान 28 जून को हुआ था।

वृक्षारोपण समिति की बैठक में 53 लाख वृक्ष लगाने का निर्णय,लक्ष्य प्राप्ति हेतु डीएम का यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निकायों के अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, ईट भट्टा संघ के पदाधिकारी, रोटरी क्लब सहित अन्य संगठनों के लोग उपस्थित रहे।  बैठक में वर्ष 2022 में शासन की मंशा के अनुरुप दिये गये लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विभिन्न रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, मंत्रीगण, सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख, नगर पालिका चेयरमैन, नगर पंचायत अध्यक्षों, स्थानीय जनप्रतिनिधि, न्यायाधीशगण, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, स्थानीय समुदाय, समस्त सरकारी/गैर सरकारी संस्थाएं, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं, एनसीसी/एनएसएस कैडेड, पर्यावरण प्रेमियों, कृषक उत्पाद संघ, पर्यावरण सेनानियों, गंगा प्रहरी, युवक मंगल दल, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, उद्योग बन्धु, ईट-भट्टा संघ, व्यापार मण्डल, व अधि0अधिकारी आदि के साथ पौधारोपण महाकुंभ 2022 में सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता प्राप्त करने हेतु विस्तार से चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने सभ

डीएम जौनपुर का आदेश: समाधान दिवस में अनुपस्थित इन अधिकारियों का वेतन काटा जाये

Image
  जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में प्रेक्षागृह में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए प्रकरणों को निस्तारित किया गया।  सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अनुपस्थित होने वाले विद्युत विभाग के अधि0अभियन्ता प्रथम अनिल कुमार सिंह, द्वितीय गोपाल सिंह, तृतीय नजब अहमद, चतुर्थ हरीश प्रजापति का 01 दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पस्टीकरण देने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का रजिस्टर अवश्य लेकर आये। उन्होंने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये।   इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ताओ से फोन पर वार्ता कर जानकारी ली कि निस्तारित शिकायतों से संतुष्ट है कि नही।इस अवसर पर 83 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 16 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान 07 टीमे मौके पर भेजकर प्रकरणों का निस्तारण करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।इस अवसर पर मुख्

सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने ईओ को दिया यह शख्त आदेश

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार ) एवं शहर विधायक गिरीश चन्द्र यादव आज अपने जनपद प्रवास के दौरान नगर क्षेत्र स्थित रामाश्रय कालोनी एवं आसपास के मुहल्ले में बरसात से जल भराव की समस्या जूझ रहे मोहल्ले वाले मिलकर  स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्यमन्त्री ने मौके पर उपस्थित नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सन्तोष मिश्रा से कहा कि कालोनी वासियों की समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाये। जिससे मुहल्ले वासियो को आवागमन में असुविधा न हो सके। राज्यमंत्री ने बरसात के मौसम को देखते हुए नगर छोटे बड़े सभी नाला व नालियों शीध्र सफाई  करने के साथ साथ सफाई व्यवस्था का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष दक्षिणी अमित श्रीवास्तव , परविन्द चौहान , आनन्द मोहन श्रीवास्तव , अतुल पांडेय , सचिन पांडेय ,विक्रम गुप्ता, राजेश कन्नौजिया , अभिषेक श्रीवास्तव ,श्रीकांत सिंह सोलंकी  व अन्य प्रमुख कायकर्ता गण मौजूद रहे।

यूपी में फिर कई जिलो के बदले कप्तान देखे सूची

Image
  यूपी सरकार ने आज एक फिर आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए कई जनपदो के पुलिस अधीक्षक को बदल दिया है। इसके अलांवा इस स्थानांतरण में तमाम आईजी स्तर के अधिकारी बदले गये।  स्थानांतरित अधिकारियों की सूची निम्न है।

रामजी सिंह और इसरार को कुलपति आवास पर भी किया गया सम्मानित

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रामजी सिंह और वीसी कार्यालय के कर्मचारी इसरार खान को अवकाश ग्रहण करने के बाद विश्वविद्यालय परिवार ने विदाई समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे यहां के कर्मचारियों में अपने दायित्व और उत्तरदायित्व दोनों का बोध है। कभी-कभी शासन के पत्रों का जवाब देने के के लिए वह घर जाने के बाद भी रात में दफ्तर लौटकर ड्राफ्टिंग तैयार करवाने में मदद करते हैं ताकि समय से शासन को जवाब दिया जा सके। इस दौरान कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि कार्य को सेवा के साथ समर्पण का भाव रखने वाला ही कर्मचारी हमेशा याद किया जाता  है। इस दौरान कर्मचारी संघ के अध्यक्ष और महामंत्री समेत कई लोगों ने अवकाश प्राप्त कर्मचारी को बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके बाद शुक्रवार को कुलपति आवास पर भी दोनों कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य ने प्रशासनिक अधिकारी रामजी सिंह और इसरार खान को  माला पहना कर शाल भेंट की। इस मौक