तनाव मुक्ति प्रबंधन के बिना जीवन का आनन्द सम्भव नहीं - फादर जयंत



जौनपुर। सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर में स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें तनाव प्रबंधन बिषय पर व्याख्यान किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में फादर जयंत ने सहभागिता निभाया। कार्यशाला की शुरुआत प्रार्थना से हुई। 
वाराणसी से आए फादर जयंत ने तनाव मुक्ति विषय पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए उसके कारण और निवारण पर विस्तृत जानकारी दी और कहा कि तनाव के बोझ के साथ जीवन नीरस एवं बोझिल हो जाता है।अध्यापक को स्वयं तनाव मुक्त रहना चाहिए और बच्चों को भी तनाव मुक्ति की शिक्षा देनी चाहिए। कार्यशाला के अंत में नीरज मिश्र ने आभार प्रकट किया।डॉक्टर रामजी तिवारी ने प्रवक्ता फादर जयंत को अंगवस्त्र एवं पीएस यादव तथा अमित राय ने स्मृति चिह्न प्रदान किया। अंत में फादर पी विक्टर ने कुछ शिक्षको को उपहार देकर सम्मानित किया।
प्रार्थना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर एवं शिक्षकों ने विद्यालय के शिक्षक संतोष त्रिपाठी के दिवंगत पिता स्वर्गीय कमलेश त्रिपाठी के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जिनका देहावसान 28 जून को हुआ था।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया