यूपी सरकार ने आज एक फिर आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए कई जनपदो के पुलिस अधीक्षक को बदल दिया है। इसके अलांवा इस स्थानांतरण में तमाम आईजी स्तर के अधिकारी बदले गये।
अस्पताल पर नाबालिगों का अवैध गर्भपात कराने का आरोप, जांच शुरू जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेतासराय क्षेत्र के रुधौली गांव निवासी जंग बहादुर राठौर नामक व्यक्ति ने डीएम कार्यालय के सामने अपने ऊपर तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया, जिससे बड़ी घटना टल गई और उनकी जान बच गई। सूचना मिलते ही लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और जेपी राठौर को हिरासत में लेकर थाने ले गई। उसने रसूलाबाद स्थित प्रेमा हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में नाबालिग बच्चियों का अवैध गर्भपात कराया जाता है। इस अमानवीय कृत्य का विरोध करने पर अस्पताल से जुड़े डॉक्टरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। राठौर का कहना है कि उन्होंने इस मामले में कई बार थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित होकर उन्होंने डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।...
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अतिव्यस्त क्षेत्र जेसीज चौराहा के पास उस समय सनसनी फैल गई जब नाले में ओलंदगंज निवासी सनी गुप्ता का शव उतराता हुआ देखा गया। राहगीरों की सूचना पर लाइन बाजार पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव के पास ही थोड़ी दूरी पर एक स्कूटी भी बरामद हुई है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक किसी हादसे का शिकार हुआ है, हालांकि पुलिस इस मामले को हत्या या दुर्घटना —दोनों ही संभावनाओं के दृष्टिकोण से जांच रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्कूटी की नंबर प्लेट के आधार पर मालिक की जानकारी निकाली जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि युवक वहां कैसे पहुंचा। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व इसी स्थान पर भी एक शव बरामद हुआ था, जिससे लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह इलाका नगर का सबसे व्यस्त चौराहा है, जहाँ प्रतिदिन हजारों लो...
जौनपुर। थाना तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या से संबंधित एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आतिश सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री देवेश सिंह के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल के नेतृत्व में व0उ0नि0 संजय कुमार व उनकी टीम ने यह सफलता हासिल की। थाना तेजीबाजार पर पंजीकृत मु0अं0सं0-190/25 धारा 105 बीएनएस के तहत दर्ज गैर-इरादतन हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त देवी प्रसाद गुप्ता पुत्र कृष्ण चन्द्र गुप्ता , निवासी हैदरपुर थाना तेजीबाजार, जौनपुर (उम्र 55 वर्ष) को दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को सुबह लगभग 8 बजे , वादी शिवपुजन पुत्र स्व. लालजी यादव , निवासी ग्राम हैदरपुर थाना तेजीबाजार, अपने 7 वर्षीय पुत्र युग को दवा-इलाज के लिए डॉ. भोला सिंह उर्फ अजय ...
Comments
Post a Comment