यूपी सरकार ने आज एक फिर आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए कई जनपदो के पुलिस अधीक्षक को बदल दिया है। इसके अलांवा इस स्थानांतरण में तमाम आईजी स्तर के अधिकारी बदले गये।
*त्वरित न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका* > न्यायमूर्ति ने नवनिर्मित अधिवक्ता संघ हाल का किया उद्घाटन जौनपुर। त्वरित न्याय दिलाने में न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका एवं अधिवक्ता सबका योगदान होता है लेकिन सर्वाधिक योगदान अधिवक्ताओं का होता है। न्यायपालिका का अपना एक अलग महत्व है।उक्त बातें न्यायमूर्ति वाणी रंजन अग्रवाल ने दीवानी न्यायालय सभागार में संतोष कुमार श्रीवास्तव की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि कही। संतोषी बाबू को नमन किया और युवा अधिवक्ताओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। न्यायमूर्ति ने नवनिर्मित अधिवक्ता संघ हाल का उद्घाटन किया। दीवानी न्यायालय संघ सभागार में अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव की 20 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। संतोषी बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा हुई। बार के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव व आयोजक राजेश श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथिगण को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को न्याय की देवी...
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में तहसील सदर के कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए कई प्रकरणों में मौके पर ही निर्देश जारी किए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में शोभा देवी निवासी परगना हवेली सदर द्वारा राजस्व निरीक्षक से पैमाइश न कराए जाने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को 10 जनवरी 2026 तक जांच कर पैमाइश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं मेवालाल यादव निवासी मल्हनी द्वारा चकमार्ग के सीमांकन का मामला रखा गया, जिस पर उपजिलाधिकारी को नियमानुसार पैमाइश कराते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के दौरान एक संवेदनशील प्रकरण सामने आया, जहां उन्नति और कुशल नामक दो बच्चे अपनी दादी के साथ उपस्थित हुए। बच्चों ने बताया कि उनके पिता का निधन हो चुका है तथा मां उन्हें छोड़कर चली गई हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत बच्चों क...
जौनपुर। साइबर क्राइम थाना जनपद पुलिस टीम ने सीईआईआर (CEIR) पोर्टल के माध्यम से बड़ी सफलता हासिल करते हुए 75 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किए हैं। बरामद मोबाइल फोन की अनुमानित बाजार कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर गई। साइबर क्राइम थाना जौनपुर द्वारा अब तक कुल 1019 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए जा चुके हैं, जो जिले में साइबर क्राइम पुलिस की प्रभावी कार्यशैली को दर्शाता है। साइबर क्राइम थाना को प्राप्त प्रार्थना पत्रों एवं सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर पुलिस टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से खोए हुए 75 मोबाइल फोन ट्रेस किए। इनमें से 20 मोबाइल फोन अन्य राज्यों दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार और राजस्थान से तथा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, प्रतापगढ़, बलिया, भदोही और उन्नाव जनपदों से 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए। बरामद मोबाइल फोन में वन प्लस, वीवो, रेडमी, ओप्पो, रियलमी, टेक्नो, पोको, नोकिया और सैमसंग जैसी प्रमुख कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल हैं। सभी मोबा...
Comments
Post a Comment