यूपी सरकार ने आज एक फिर आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए कई जनपदो के पुलिस अधीक्षक को बदल दिया है। इसके अलांवा इस स्थानांतरण में तमाम आईजी स्तर के अधिकारी बदले गये।
जौनपुर 13 जुलाई, 2025 (सू0वि0)- अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम जौनपुर ने अवगत कराया है कि उ०प्र० पावर कारपोरेशन लि० द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के सभी खण्डों पर 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक मेगा कैम्प का आयोजन होगा। जिसमें सभी प्रकार की शिकायतों जैसे- बिल रिवीजन, खराब मीटरों की जगह नये मीटर का प्रतिस्थापन, गलत बिलों का संशोधन, विघा परिवर्तन किये जायेगें, बिल से सम्बन्धित व अन्य शिकायतों का पंजीकरण व निस्तारण के कार्य सम्पादित किये जायेंगे। इसके साथ ही, जो भी उपभोक्ता अपनी शिकायत लेकर आयेगा उसे 1912 हेल्पडेस्क पर अंकित कराया जायेगा एवं उपभोक्ता को उसकी रसीद उपलब्ध करायी जायेगी एवं जो शिकायत मौके पर निस्तारित हो सकती है, उसे तत्काल निस्तारित करा दिया जायेगा एवं जो शिकायतें रह जायेंगी उन्हें एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण कर दिया जायेगा। जनपद के विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम के अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-जौनपुर नगर पता-132 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र, मोहल्ला-कदम रसूल, हुसैनाबाद जौनपुर एवं विद्युत वितरण खण्ड-केराकत ग्रामीण, पता-132 के०वी०...
जफराबाद।क्षेत्र के बैजाबाद गांव के पास पुलिस ने सोने की चैन की लूट की घटना में वांछित तीन लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार बदमाशों में दो बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। ज्ञात हो एक जुलाई को विद्यमान सिंह पुत्र स्वर्गीय वंशनारायण सिंह निवासी न्यू कालोनी जगदीशपुर से बदमाशों ने सोने की चैन लूट लिया था।विद्यमान सिंह ने अज्ञात बदमाशों के विरुध्द मुकदमा दर्ज कराया था।थानाप्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली के वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर ऊक्त गांव के पास ऊक्त घटना में शामिल लूटेरे मौजूद हैं।सूचना मिलते ही थानाप्रभारी श्री सिंह हल्का प्रभारी एस आई संजय कुमार,भगवान यादव,विपुल राय आदि के साथ मौके पर पहुंच गए।वहां पर घरेबन्दी करके तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार बदमाशों में अनिल सरोज पुत्र शोभनाथ सरोज,यज्ञ सरोज पुत्र विनोद सरोज निवासी इमामशाह पुर थाना मड़ियाहूं तथा हुकुमचंद पुत्र रामाश्रय राजभर निवासी कल्याणपुर थाना मड़ियाहूं के पास से दो तमंचा,दो कारतूस,दो मोबाइल, एक बाइक तथा घटना में लूटी गयी सोने की चैन बरामद किया गया। ...
श्रावण मास हुआ प्रारम्भ : सुरक्षा व्यवस्था पर रही पुलिस की विशेष नजर थरवई / श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित होता है जिसमें भक्त विशेष रूप से सोमवार को व्रत और पूजन करते हैं। यह माह आध्यात्मिक उत्थान, मनोकामना पूर्ति और शिव कृपा प्राप्ति का शुभ समय माना जाता है। जिसमें काँवारियों का भोर से ही आना जाना प्रारम्भ हो जाता है साथ ही श्रद्धालु बड़े का श्रद्धा भाव के साथ पड़िला के प्रसिद्ध मंदिर पांडेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक का क्रम जारी हो जाता है। जिसमें पूरे श्रावण मास तक श्रद्धालु दर्शन के लिए आते रहते हैं। वहीं कांवरियों का भी जल लेकर आने का क्रम जारी रहता है। उसी क्रम में पाण्डेश्वर नाथ धाम पड़िला में सुरक्षा व्यवस्था की किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो जिसको दृष्टिगत रखते हुए डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम द्वारा पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निरीक्षण कर जायजा लेते हुए मुख्य मुख्य स्थान पर बैरियर व बैरिकेडिंग सुनिश्चित करते हुए एवं जगह जगह पर पुलिस फोर्स ...
Comments
Post a Comment