यूपी सरकार ने आज एक फिर आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए कई जनपदो के पुलिस अधीक्षक को बदल दिया है। इसके अलांवा इस स्थानांतरण में तमाम आईजी स्तर के अधिकारी बदले गये।
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत माधव पट्टी गांव में डंडे और ईंट से मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया गया और जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बारे में बताया गया है कि माधव पट्टी गांव निवासी गुरु प्रसाद यादव उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र मेवालाल यादव बुधवार दिन के लगभग 11:00 बजे कजगाव बाजार में बैठे हुए थे। जिनके साथ या बैठे थे उन लोगों ने इन्हें शराब पिलाया और अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर माधव पट्टी में ही स्थित रेलवे लाइन के फाटक के पास ले जाकर डंडे और ईंट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंच गए और घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में उपचार के लगभग आधे घंटे बाद गुरु प्रसाद की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि लगभग 1 वर्ष पूर्व पैसे के लेनदेन को लेकर हम लावरों से कुछ विवाद हुआ था। उसी विवाद अभी 5 तारीख को मुकदमे की तारीख रही यह बात मृतक की पुत्र ने बताया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विश्वनाथ प्रताप सिंह समेत भारी मात्रा में ...
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत एक युवक द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना एक कार्यक्रम के दौरान झूला वाला वनस्पति फैक्ट्री के समीप की है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक पिस्टल से लगातार कई राउंड फायरिंग कर रहा है, जबकि पास में खड़ा दूसरा युवक पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा है। यह वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि किसी बड़ी अनहोनी को भी न्योता दे सकती हैं। हालांकि shirazehind.com वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आवश्यक विधिक का...
जौनपुर। जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर द्वारा जनपद के कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं मदरसों में 8 जनवरी 2026 और 9 जनवरी 2026 को शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में जनपद में अत्यधिक शीतलहर एवं घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जिससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि उक्त अवधि में सभी संबंधित विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी। साथ ही समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधनों को निर्देशित किया गया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। विद्यालयों में अवकाश की सूचना मिलते ही अभिभावकों और छात्रों ने राहत की सांस ली है। ठंड और कोहरे के बीच प्रशासन के इस निर्णय को ब...
Comments
Post a Comment