जानिए आखिर निकाह के दस बाद ही महिला ने आत्महत्या क्यों किया, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

जनपद मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र स्थित यूसफाबाद में मंगलवार की सुबह पति से मोबाइल फोन पर बहस करने के बाद महिला ने कमरे में दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने अपने दामाद को इस आत्महत्या का दोषी ठहराते हुए तहरीर दी, जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।मृतका का निकाह दस दिन पूर्व हुआ था। दर्ज मुकदमे के अनुसार चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चिरैयाकोट में यूसफाबाद वार्ड निवासी मोहम्मद बदरुइस्लाम ने जारी बयान में कहा कि उसकी पुत्री शाइस्ता परवीन उर्फ करिश्मा का निकाह बीते आठ फरवरी को मुुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के माहपुर निवासी मोहम्मद फैज खांन से हुई थी। विगत छह दिन पूर्व ही निकाह के बाद वह विदाई के बाद अपने मायके आई थी। आरोप लगाया कि मंगलवार की सुबह करीब सात बजे उसकी पुत्री अपने पति से बात कर रही थी। इसी बीच उसके दामाद ने उसे आचरण हीन बताते हुए उससे तालाक देने की बात कह दी।इस बात को उसकी पुत्री बर्दाश्त नहीं कर सकी ...