Posts

Showing posts from May 23, 2020

जिले में मचा हाहाकार, कोरोना संक्रमितो की संख्या 122 पहुंच गयी , तीन की हो चुकी है मौत

Image
      जौनपुर। जनपद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या से पूरे जनपद में हाहाकार मच गया है। जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक सभी मे हड़कंप मच गया है। आज शनिवार को वाराणसी से आई रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 32 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाये गये हैं। इस तरह अब जनपद में कोरोना संक्रमितो की संख्या 122 पहुंच गयी है।  आज भी  दो किस्तो में रिपोर्ट जिले को मिली है पहली सूची 21की थी तो दूसरी सूची 11मरीजों की आई है जो कोरोना पाजिटिव है । हलांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। लेकिन बढती संख्या के कारण जिले में भूचाल सा आ गया है।  यहाँ बतादे कि कि नये जितने भी लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित मिल रहे है उसमें 90 फीसदी लोग मुम्बई से आये हुए हैं। हलांकि जिला प्रशासन जनपद सहित ग्रामीण इलाकों में शोसल डिस्टेन्सिंग का पालन कराने के लिए सभी थानेदारोका दायित्व तय कर दिया है लेकिन सच यह है कि कहीं भी शोसल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। अब तक जनपद में 11 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जबकि तीन की मौत हो

पेटेंट का व्यवसायिक फायदा किसानों तक पहुंचे :राजीव कपूर

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के बौद्धिक सम्पदा अधिकार प्रकोष्ठ (आईपीआर सेल) द्वारा आयोजित वेबिनार के दूसरे दिन शनिवार को तीन व्याख्यान हुए । इसमें प्रथम सत्र में डॉ आयुषी झा , वैज्ञानिक टाईफैक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, ने बौद्धिक सम्पदा अधिकार के विभिन्न आयामों जैसे कॉपीराइट, पेटेंट, ज्योग्राफिकल इंडिकेटर, इंडस्ट्रियल डिजाइन, ट्रेडमार्क, एवं उसकी आवश्यकताओं  के जागरूकता पर जोर दिया । दूसरे सत्र में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय हरियाणा के डॉ राजीव कुमार कपूर ने पेटेंट आवेदन कि प्रक्रिया को विस्तृत रूप से बताया , उन्होंने पूर्वांचल क्षेत्र विशेषकर जौनपुर के प्रमुख उत्पादों के पेटेंट के माध्यम से पंजीकृत करके उसका व्यवसायिक फायदा आर्थिक रूप में किसानों को पहुंचाने का सुझाव दिया ,डॉ कपूर ने इस कार्य को करने के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण भूमिका की भी चर्चा की , उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का आईपीआर सेल कालेज तथा विश्वविद्यालय के शोध छात्रों और शिक्षकों को पेटेंट हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है  । तीसरे सत्र में केन्द

कमेटी का एलान शाही ईदगाह मे नही होगी ईद की नमाज - मौलाना जफर

Image
जौनपुर । देश में लाक डाऊन के चलते  शाही ईदगाह में इस साल ईद की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी यह फैसला ईदगाह कमेटी ने देशभर में फैले कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए लिया है। कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद शोएब खान अच्छू ने बताया कि रमजान के पहले से ही पूरे देश में लाकडाउन लागू है और कोरोना संक्रमण  का प्रकोप पूरे देश और दुनियां में फैला हुआ है उसी को देखते हुए हजरत मौलाना जफर अहमद सिद्दीकी साहब इमाम शाही ईदगाह ने एक बैठक के पश्चात यह एलान करवाया है की इस साल ईद की नमाज ईदगाह में नहीं होगी और इस नमाज के बदले में कोई नमाज भी नहीं होगी । इसलिए लोग छोटी मस्जिदों और अपने घरों पर भी ईद की नमाज न अदा करे उसके बदले दुआ करे । तमाम शहर व कस्बो तथा गांव के मुसलमानो से गुजारिश है कि ईद के दिन अपने घरों से ना निकले क्योंकि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की नमाज नहीं होनी है।ईद के दिन तमाम लोग अपने-अपने घरों में रहे और लाक डाउन का पालन करें और अल्लाह से दुआ करें कि जल्द से जल्द यह आबो हवा हमारे मुल्क से खत्म हो ताकि हम पहले की तरह अपनी हर इबादत अपनी-अपनी मस्जिदों, इबादत गाहो मे कर सके।

लाक डाऊन के चलते मृतक के त्रयोदशा का दायित्व बेटी एवं उसके परिजनो ने निभाया, बेटे फंसे विदेश

Image
    जौनपुर। कोरोना संक्रमण के चलते देश में लाक डाऊन लागू होने का  असर है कि लोग अपने परिजनों की मृत्युपरान्त मृत आत्मा की शांति के लिए कोई भी ऐसा कार्यक्रम नहीं कर पा रहे हैं जहां पर शोसल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन सम्भावित हो ऐसा एक मामला चर्चा ए खास है कि मृतक के पुत्र बाहर विदेश में लाक डाऊन के चलते फंसे होने के कारण मृतक की पुत्री एवं दामाद तथा उसके परिजन को मृत आत्मा की शांति के लिए त्रयोदशा कार्यक्रम करना पड़ा है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं जनपद जौनपुर के तहसील शाहगंज के स्व.शिव पूजन मिश्रा के त्रयोदशा कार्यक्रम की, यहाँ बतादे कि लाक डाऊन अवधि में शिव पूजन मिश्रा अपने उपचार के लिए राजस्थान बांसवाडा गये थे वहीं पर हृदयगति रूकने से उनका  निधन हो गया वही पर नाती ने उनका दाह-संस्कार किया। इनके दो पुत्र दोनों बाहर विदेश में सेवारत है ।दाह संस्कार के बाद मृतक की पुत्री जो जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार पंडित चन्द्रेश मिश्रा की बहु है और हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के क्लब शाखा के प्रभारी प्रिंसिपल श्रीमती गीता मिश्रा एवं इनके परिजनों  ने  स्वर्गीय शिव पूजन मिश्रा के त्रयोदश