जिले में मचा हाहाकार, कोरोना संक्रमितो की संख्या 122 पहुंच गयी , तीन की हो चुकी है मौत
जौनपुर। जनपद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या से पूरे जनपद में हाहाकार मच गया है। जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक सभी मे हड़कंप मच गया है। आज शनिवार को वाराणसी से आई रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 32 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाये गये हैं। इस तरह अब जनपद में कोरोना संक्रमितो की संख्या 122 पहुंच गयी है। आज भी दो किस्तो में रिपोर्ट जिले को मिली है पहली सूची 21की थी तो दूसरी सूची 11मरीजों की आई है जो कोरोना पाजिटिव है । हलांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। लेकिन बढती संख्या के कारण जिले में भूचाल सा आ गया है। यहाँ बतादे कि कि नये जितने भी लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित मिल रहे है उसमें 90 फीसदी लोग मुम्बई से आये हुए हैं। हलांकि जिला प्रशासन जनपद सहित ग्रामीण इलाकों में शोसल डिस्टेन्सिंग का पालन कराने के लिए सभी थानेदारोका दायित्व तय कर दिया है लेकिन सच यह है कि कहीं भी शोसल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। अब तक जनपद में 11 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जबकि तीन की मौत हो