Posts

Showing posts from January 31, 2021

आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 4280 मरीजों का हुआ इलाज, 497 लोगों का बना गोल्डेन कार्ड

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आरोग्य स्वास्थ्य मेले के आयोजन में सबसे ज्यादा त्वचा के रोगी पहुंचे जबकि बड़ी संख्या में लोगों के गोल्डेन कार्ड बने। कुछ रोगियों को हायर सेंटर रेफर किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने धर्मापुर ब्लाक के रामपुर जमीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर लोगों को जरूरी निर्देश दिए। मेला के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. एसपी मिश्रा ने बताया कि जिले के 76 अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा। इसमें से 73 ग्रामीण और तीन शहरी क्षेत्र के थे। मेले का कुल 4280 लोगों ने लाभ उठाया। इसमें से 1522 पुरुष और 2049 महिलाएं और 709 बच्चे थे। 304 सांस के रोगी, 308 मधुमेह, 541 त्वचा रोगी, 365 पेट के रोगी, 221 हाइपर टेंशन, 136 एनीमिया, 67 लीवर, 09 टीबी संभावित, 165 गर्भवती, 45 हेपेटाइटिस, 135 नेत्र रोगियों तथा 1998 अन्य रोगोंं के मरीजों को जांच, सलाह व दवाएं मुफ्त में दी गई। इस दौरान 496 लोगों के गोल्डेन कार्ड बने और 809 का एंटीजन टेस्ट हुआ लेकिन कोई कोरोना पॉजिटिव

अब तो हद हो गई बहसी दरिन्दों से नहीं बच पायी सात साल की बेटी,चल रहा है उपचार

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर में दरिंदगी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सात साल की मासूम जो पूआल के नीचे बेहोश अवस्था में खून से लथपथ मिली दरिन्दों ने दुष्कर्म कर उसे फेंक दिया था जिसे देख पिता के होश ही उड़ गए। लगातार रक्तस्त्राव होता देख पिता मासूम को इलाज के लिए दर-दर भटके लेकिन कहीं इलाज ही नहीं मिला। जिसके बाद रेप पीड़िता को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के लिए जाना पड़ा। फिर वहां पर 6 घंटे बाद मासूम को आईसीयू (ICU) में भर्ती करके इलाज शुरू किया। तब मासूम बिटिया का दो घंटे तक ऑपरेशन चला और ऑपरेशन के बाद आईसीयू और होश आने पर इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। 6 घंटे बाद कुशीनगर पुलिस ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बिटिया का बयान दर्ज किया है। ऐेसे में डॉक्टरों के अनुसार, हालत में सुधार है। यहां आने से पहले भी पीड़िता को लेकर पिता दर-दर की ठोकर खाता रहा, लेकिन किसी ने एक बार भी नहीं सुनी गई। ऐसे में सामने आयी जानकारी के अनुसार,7 साल की मासूम का शुक्रवार की रात उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह रोटी खाती हुई घर से बाहर निकली थी। उसके बाद गांव

जनपद में पहले दिन 5 वर्ष तक के 5772 बच्चों को पोलियों वैक्सीन पिलाने का दावा

Image
जौनपुर। आज 31जनवरी से लगातार 09 फरवरी, 2021 तक भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान पूर्व चक्रो की भाँति चलाये जाने का निर्णय लिया गया । अभियान में 0-5 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य 669450 रखा गया है।आज 31 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे बूथ दिवस अपराह्न 4.00 बजे तक चलाया गया। जनपद में कुल 1924 बूथों की स्थापना की गयी थी 5772 बूथ वैक्सीनेटर लगाये गये है। छूटे हुये बच्चो को 01 फरवरी, 2021 से 08 फरवरी, 2021 (04, 05 फरवरी 2021 को कोविड टीकाकरण के कारण छोड़कर) तक 1230 टीमों द्वारा कुल 724559 घरों को आच्छादित कर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जायेगी। आज जिला महिला चिकित्सालय, जौनपुर के परिसर में स्थापित पोलियो बूथ का उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिला कर किया गया। बूथ पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 एस0एन0 हरिश्चन्द्र व डा0 आई0 एन0 तिवारी, डा0 संदीप सिंह, प्रभार मुख्य

"जल है तो कल है"इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है - सीएम योगी आदित्य नाथ

Image
चेक डैम एवं भूगर्भ जल पोर्टल के लोकार्पण में जौनपुर की 9 चेक डैम 7 तालाब है शामिल जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश की 278 चैक डैम तथा तालाब परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूगर्भ जल पोर्टल का शुभारंभ वर्चुअल लखनऊ से किया गया। लोकार्पण किए गए चेक डैम तथा तालाबों में जनपद जौनपुर के नौ चेक डैम तथा सात तालाब सम्मिलित हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के एक चौथाई विकासखंड डार्क जोन में थे, जिसको हमारी सरकार आने के बाद तालाब एवं चेक डैम का निर्माण कराकर डार्क जोर से बाहर निकालने का कार्य किया गया है । उन्होंने जल के महत्व को बताते हुए कहा कि "जल है तो कल है" जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है । इसीलिए हमें जल के महत्व को समझना होगा। इसे प्रदूषित होने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तथा भारत सरकार द्वारा प्रदूषित जल को रोकने तथा भूगर्भ जल स्तर ऊपर लाने के लिए कार्य किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण से संबंधित परियोजनाओं को रेन वाटर हार्वेस्टिंग के साथ जोड़ा जाएगा।उन्होंने कहा कि चेक डैम तथा ता

आज भी जनपद में दस गुना अधिक मूल्य पर बिक रहा है मीठा जहर दोहरा

Image
जौनपुर।  जनपद में विगत तीन दशक से बेचा जा रहा मीठा जहर दोहरा को बन्द करने की तमाम कवायते सरकारी गैर सरकारी स्तर से की गयी लेकिन मीठा जहर दोहरा आज तक बन्द नहीं हो सका है आज भी जनपद में बड़ी मात्रा में दोहरे की बिक्री हो रही है। सरकारी गैर सरकारी प्रतिबन्धो का असर यह हुआ है कि दोहरे की कीमत दस गुना अधिक बढ़ गयी है। लेकिन खाने वाले रूके न ही कारोबारी इस जहर को बेचना बन्द किये है। यहाँ बता दे कि विगत तीन दशक पहले जौनपुर के बसालतपुर गांव से दोहरे का प्रचलन शुरु हुआ और शहर में बोतली गुरू के नाम से मशहूर व्यक्ति ने अपनी जीविका के लिए इस मीठे जहर की ऐसी शुरूआत किया कि इसकी वजह से लगभग दो दर्जन से अधिक लोग अकाल मौत के शिकार हो गये लेकिन दोहरा नहीं बन्द हो सका है। बता दे बोतली गुरू की नकल करके जनपद जौनपुर में सबसे पहले बड़े पैमाने पर शंकर ने शंकर दोहरा बनाना शुरू किया बाद में यह कुटीर उद्योग का स्वरूप ले लिया और जौनपुर के गांव गांव गली गली से लगायत आस पास के जनपदों में फैल गया था।  दोहरे के निर्माताओं की संख्या लगातार बढ़ती गयी देखते देखते दो दर्जन से अधिक लोग बढ़े पैमाने

किसानों की समस्या दूर करने के बजाय उनके आन्दोलन को कुचल रही है भाजपा सरकार- प्रियंका गांधी बाड्रा

Image
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह किसान आंदोलन को कुचलने के लिए दमन से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने पत्रकार की गिरफ्तारी और इंटरनेट सेवा बंद करने का भी विरोध किया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की संगठन प्रभारी प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा है कि किसानों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार अब दमन पर उतर आई है किसान आंदोलन आंदोलनकारियों को मुकदमों में फंसाया जा रहा है। इसके साथ ही दिल्ली में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जिससे किसान आंदोलनकारी सूचनाओं का आदान प्रदान न कर सकें किसान आंदोलन और प्रदर्शन की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को भी परेशान किया जा रहा है पत्रकारों की गिरफ्तारी की जा रही है उन पर मुकदमे थोपे जा रहे हैं यह सब बताता है कि भाजपा सरकार हताश हो चुकी है और वह किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए तानाशाही वाला तरीका अपना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह समझना चाहिए कि किसान आंदोलन से देश का किसान और हर परिवार जुड़ा हुआ है। इसे सरकारी दमन पूर्ण तरीके स

सावधानः पेट्रोल भरवाते समय रखें इस बात का ध्यान नहीं होगा कभी नुकसान

Image
पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते वक्त कई प्रकार की ठगी देखने को मिलती है जिस पर हमारा ध्यान नहीं जाता है। इससे कई ग्राहक इस ठगी के शिकार हो रहे हैं। आपको बता दें कि पेट्रोल मालिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ग्राहक को लूट रहे हैं। आज ऐसी कुछ टिप्स जानते हैं जिसके जरिए पेट्रोल भरवाते वक्त आप इस ठगी से आसानी से बच सकते हैं। पेट्रोल भरवाते वक्त सबसे महत्वपूर्ण बात पेट्रोल पंप का फ्यूल मीटर है। जब भी पेट्रोल भरवाने जाए तो पेट्रोल पंप का फ्यूल मीटर जरूर चेक कर लें। यह जरूर देख ले कि फ्यूल मीटर में रीडिंग जीरो है या नहीं। कभी – कभी पेट्रोल डालने वाले बिना रीडिंग जीरो किए ही पेट्रोल या डीजल को भर देते हैं। यह बहुत बड़ा फ्रॉड है जो पेट्रोल पंप वाले आपके साथ करते हैं। अगर कभी पेट्रोल डालने वाले कहने पर भी रीडिंग जीरो न करे तो इसकी शिकायत पेट्रोल पंप के मैनेजर से या फिर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते वक्त कभी भी राउंड फीगर में पेट्रोल न भरवाए। लोग अपना समय बचाने के चक्कर में ज्यादातर लोग 100 रुपये /- में, 200 रुपये /- में, 500 रुपये /- में पेट्रोल को

विधायक का दावा उनके प्रयास से क्षेत्र में मुख्य मार्ग के निर्माण हेतु शासन से मिली स्वीकृति

Image
जौनपुर।  क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश चन्द मिश्रा ने अपने प्रयासो से अपने विधानसभा को एक और बड़ी सौगात देने का दावा किया है। अब करोडों रुपये की लागत से बदलापुर विधानसभा क्षेत्र का मुख्य मार्ग मरम्मत किये जाने के साथ ही नवीनी करण भी किया जायेगा।  विधायक रमेश चन्द मिश्रा ने जारी एक विज्ञप्ति के जरिए बताया है कि प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाले राजकीय मार्ग पर बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले हिस्से के लिए लगातार शासन में पत्राचार करने से शाहगंज बदलापुर सुजानगंज तक कुल 21 किमी सड़क के मरम्मत एवं नवीनीकरण के लिए स्वीकृत मिलने के साथ ही प्रथम किस्त धनराशि भी अवमुक्त हो गयी है। सड़क निर्माण की कुल बजट 634.14 लाख के सापेक्ष 317.07 लाख रुपये अवमुक्त हुए हैं। इसके टेन्डर की प्रक्रिया भी लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है।  विशेष सचिव गृजेश त्यागी के आदेश के अनुसार  दो माह में मरम्मत के साथ साथ नवीनीकरण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। विधायक श्री मिश्रा कहते हैं कि इस सड़क को बन जाने से आम जनता को याता यात में बड़ी स

यूपी में बिक रही जहरीली शराब पीने से तीन की हुई मौत से मचा हडकंप

Image
  उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में एत्मादपुर के तीन गांवों में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों की हालत खराब है। वहीं पुलिस का कहना है कि तीनों लोगों की मौत शराब पीने से नहीं बल्कि ठंड लगने से और बीमारी से हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए। गांव गढ़ी गज्जू, नगला तुलसी व नया बांस के ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग इन गांवों के ठेकों से शराब लेकर आए थे। उन्होंने खेत पर बैठकर शराब पी थी। शराब पीने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उन्हें लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई। मौके पर एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता और सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह भी पहुंच गई। उन्होंने गांव में जाकर ग्रामीणों से बात की। दोनों अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों की मौत शराब पीने से नहीं है एक की मौत ठंड लगने से और दो की हार्टअटैक से हुई है। मामले की जांच की जा रही है। मौत का कारण जानने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं मृतक जगत सिंह के पुत्र लालू ने बताय

किसान आन्दोलन में सपा पूरी तरह से कूदी, नेतृत्व ने किसान उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष का किया एलान

Image
समाजवादी पार्टी भी किसान आंदोलन में खुलकर कूद पड़ी है। अब पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसानों की समस्याओं और उत्पीडऩ का कच्चा -चिठ्ठा तैयार किया जाएगा। सपा ने अपने जिलाध्यक्षों के साथ ही नेताओं की एक टीम भी बना दी है जो किसानों के बीच जाकर काम करेगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन का समर्थन करने के साथ ही किसानों की समस्याओं और उत्पीडऩ के मुद्दे पर संघर्ष का भी एलान कर दिया है। गाजीपुर बार्डर पर धरना दे रहे किसान नेता राकेश टिकैत से बात करने के साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में ‘समाजवादी किसान समिति‘ का गठन भी कर दिया है। यह समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश का दौरा भी करेगी और किसानों की समस्याओं और उत्पीडऩ से जुड़े मामलों का विवरण भी तैयार करेगी। समिति में पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष व प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि यह समिति किसानों के विरूद्ध सरकारी उत्पीड़न और अन्याय के मामलों की रिपोर्ट तैयार कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी। समाजवादी पार्टी किसानों के हक और सम्मान के