Posts

Showing posts from July 28, 2020

सुरेरी थाने में तैनात दरोगा की मौत से थाना सहित विभाग शोक में डूबा

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सुरेरी पर तैनात सीनियर उपनिरीक्षक रामानंद 48साल बीती रात को  उपचार के दौरान वाराणसी के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। विगत चार दिनों से उन्हें सांस लेने में दिक्कत व खांसी से पीड़ित थे। जानकारी के अनुसार दरोगा सुरेरी थाने पर तीन वर्षों से तैनात थे । सोमवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और अचेत हो गए। जैसे ही दरोगा की तबीयत बिगड़ने की सूचना पुलिसकर्मियों को लगी तो आनन- फानन 108 नंबर एंबुलेंस पर फोन पर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर ले जाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिए। वहींं गंभीर स्थिति को देख जिला अस्पताल से भी डॉक्टरों ने वाराणसी के बीएचयू  के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी स्थित चितईपुर में  सनराइज हॉस्पिटल में उनका उपचार शुरू हुआ जहां हालत में कोई सुधार नहीं हो सका  सोमवार को ही देर रात्रि लगभग 11:30 बजे उपचार के दौरान दारोगा की मौत हो गई। जैसे ही मौत की सूचना थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम धुसिया व अन्य पुलिस कर्मियों को हुई तो थाने में भी अफरा-तफरी मच गई। 48 वर्षीय दरोगा

सावधान: खबर चोर पोर्टल संचालकों से सावधान

Image
जौनपुर।  जनपद में कुछ ऐसे भी लोग पत्रकारिता का चोला पहन लिए है जिन्हें न तो खबर लिखने का ज्ञान है नहीं चन्द लाइनें खबरें लिख सकते है।  हां खबरों की चोरी कर सकते हैं। और अपनी बता कर खुद की पीठ थपथपा सकते है ऐसे लोगों से मीडिया और समाज दोनों को सावधान रहने की जरूरत है।  इसका खुलासा जिलाधिकारी के एक पत्र से हुआ है। खबर को "सच खबरें " न्यूज पोर्टल ने विकास भवन का एक सिन्डीकेट सफाई कर्मियों से कमाया रूपये लाखों शीर्षक से 24 जुलाई को समय 5.22 बजे सायं प्रकाशित कर दिया। इसके बाद सच खबरें की एक्सक्लूसिव खबर को एक तथा कथित पोर्टल संचालक ने चोरी कर अपने नाम से प्रकाशित कर वाहवाही लूटने लगा। हम ऐसे पोर्टल का नाम भी  लेना उचित नहीं समझते हैं लेकिन जिलाधिकारी के पत्र में नाम अंकित है।  पत्रकारिता में जनरल खबरें तो सभी लोग अपनी भाषा का प्रयोग करते हुए प्रकाशित कर रहे हैं लेकिन एक्सक्लूसिव खबर की चोरी का खुलासा पहली बार संज्ञान में आया है। इस लिए समाज और सच्चाई से पत्रकारिता करने वालो को अब ऐसे खबर चोरो से सावधान रहने की आवश्यकता है। 

योगी जी घटना के 22 दिनों बाद आरोपितो को नहीं पकड़ सकी आप की पुलिस

Image
बलिया: मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी की मौत के मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता व अन्य आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य गायब करने का एक नया आरोप भी बढ़ सकता है । घटना के 22 दिन बाद भी वाहन चालक के अतिरिक्त कोई अन्य आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ सका है । बांसडीह के उप जिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य ने मनियर नगर पंचायत की जांच के बाद जिन कार्यों में अनियमितता को लेकर अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपा था, उन कार्यों से सम्बंधित पत्रावली नगर पंचायत से गायब हो गई है । बताते चले कि बांसडीह के उप जिलाधिकारी दुष्यंत मौर्य ने गत 15 अप्रैल को अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय का एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को संदर्भित किया। इस पत्र में अधिशासी अधिकारी राय द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना में मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सहयोग न करने व अवैधानिक कार्यो हेतु दबाव बनाते हुए कार्यो में व्यवधान उत्पन्न करने की शिकायत की गई है । जिला प्रशासन ने इस शिकायती पत्र को संज्ञान में लेकर उप जिलाधिकारी से जांच कर आख्या देने को कहा । बांसडीह के उप जिलाधिकारी दुष्यंत मौर्य ने गत 1 जून 2020

इटली की फिल्म अभिनेत्री जियोकोन्डा पीयू से करेंगी पीएचडी

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर बढ़ती जा रही है । यहां के शिक्षक और विद्यार्थी विदेशों में जाकर जहां अपने शोध पत्रों के जरिए विश्वविद्यालय की पहचान बना रहे हैं ,वहीं विदेशों की भी लोग अब पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जुड़ने को उत्सुक हैं । इटली की लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री एवं संगीत के क्षेत्र में अपना परचम लहराने वाली जियोकोंडा वेसचिल्ली पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संगीत में पीएच-डी. करेंगी। उनके आवेदन पत्र पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. राजाराम यादव ने अनुमति दे दी है। जियोकोंडा संगीत के क्षेत्र में बहुआयामी प्रतिभा की धनी है। वह बोलिवोओपेरा शैली की आविष्कारक है । वे मुंबई में ग्रैमी अवार्ड विजेता सुखविंदर सिंह , हरिहरन, गीनो बैंक ,निलाद्री कुमार, सिलवाग्नेशा के कलाकारों के साथ ओपेरा और शास्त्रीय संगीत के बीच पहले फ्यूजन के रूप में लाइव प्रदर्शन किया है। इस आशय की जानकारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्ररशास ने दी है 

लाल साहब सिंह के निधन से उन्मेषक विचारों के एक युग का अन्त हो गया- डा हरिओम त्रिपाठी

Image
जौनपुर। डॉ. लाल साहब सिंह पूर्व प्राचार्य के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए टीडी  पीजी कालेज के शिक्षक डा.  हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि उनके निधन से आज जनपद में साहित्य एवं समाज से उन्मेषक विचारों के एक युग का अंत हो गया है। आदरणीय पूर्व प्राचार्य हिंदी साहित्य के साथ-साथ समाज में  उन्मेषक विचारों के अग्रदूत थे। स्वभाव से मृदुभाषी सरलता एवं सहजता की प्रतिमूर्ति थे ,उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का समन्वय इतना सुंदर था, कि समाज का हर वर्ग उनसे प्रभावित होकर उनका ही हो जाता था।आज उनके निधन से बदलापुर तहसील के साथ साथ जनपद जौनपुर एवं सम्पूर्ण साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति हुई है।भगवान पूर्व प्राचार्य जी के दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें तथा परिवार जनों को दुख सहन करने की शक्ति दें। 

डा. लाल साहब सिंह हुए गोलोक वासी,प्रबुद्ध जनो ने दी श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर।  सल्तनत बहादुर सिंह डिग्री कालेज बदलापुर के पूर्व प्राचार्य एवं साहित्य के पुरोधा डा. लाल साहब सिंह ने लगभग 85 साल की अवस्था में लम्बी बीमारी के पश्चात आज इस मृत लोक को अलविदा कहते हुए गोलोक वासी हो गये है।  अपने जीवन काल में डा.सिंह एक समाज सेवी के साथ ही महान शिक्षा विद और कुशल प्रशासक के साथ महान साहित्यकार की भूमिका में नज़र आते हुए कई आलोचनात्मक ग्रन्थ भी लिखे हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्काउट गाईड के निदेशक भी रहे है। गोष्ठियों आदि के संचालन में इनका कोई सानी नहीं रहा है।  विगत लगभग एक वर्ष से बीमारी के चलते बेड पर पड़े रहे आज अपने आवास हुसेनाबाद कालोनी में अपने जीवन की अन्तिम सांस लिए और गोलोक चले गये। हलांकि अपने पीछे एक भरापुरा परिवार छोड़ गये है। डा.सिंह के निधन पर बरिष्ट पत्रकार पं. चन्द्रेश मिश्रा, अशोक कुमार सिंह प्रबंधक टीडी पीजी कालेज, राम कृष्ण त्रिपाठी, पत्रकार गण कपिल देव मौर्य अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब , लोलारक दूबे उपाध्यक्ष पत्रकार संघ, पूर्व प्राचार्य टीडी पीजी कालेज डा. विनोद कुमार सिंह, राम जी सिंह अध्यक्ष शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ पूर्व

विकास भवन के सिन्डीकेट के कृत्यों की जांच के लिये डीएम ने गठित की टीम,खबर को"सच खबरें" ने प्रमुखता से किया था प्रकाशित

Image
जौनपुर। सफाई कर्मियों की एसीपी (सुनिश्चित वित्तीय स्तरोनयन) की प्रक्रिया के नाम पर विकास भवन में संचालित सिन्डीकेट द्वारा की गयी लाखों रूपयों के लूट पाट की खबर को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने गम्भीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दिया है।  टीम में  सीडीओ,एडीएम वित्त एवं राजस्व, तथा जिला कोषाधिकारी को रखा गया है। जांच टीम को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि 10 दिन में जांच कर रिपोट उन्हें उपलब्ध कराया जाये।  यहाँ बतादे कि इस खबर को "सच खबरें " पोर्टल ने बीते  24 जुलाई को  समय  5.22 बजे सायं प्रकाशित किया था। तभी से यहाँ का सिन्डीकेट चर्चा का बिषय बना हुआ था । जिलाधिकारी के द्वारा जारी आदेश पत्र इस बात का भी संकेत करता है कि "सच खबरें " पोर्टल पर खबर जारी होने के बाद किसी दूसरे पोर्टल ने खबर चुरा कर अपने नाम से प्रकाशित किया था।  जो भी हो जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेने के बाद अब सिन्डीकेट चलाने वालों पर गाज गिरने की सम्भावना प्रबल होती नजर आ रही है। 

सावधान: जिलाधिकारी की अपील न मानने वाले दुकानदार अब होंगे दन्डित

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी ने जनपद के सभी दुकानदारों से अपील है कि वह स्वयं भी मास्क का उपयोग करें और जो कर्मचारी दुकान में काम करते हैं वे सब मास्क लगाकर ही रहे । साथ ही साथ जो ग्राहक आ रहे हैं और मास्क नहीं लगाए हैं उनको सामान कृपया ना दें ।उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।  यह भी अनुरोध है कि अपनी दुकानों के सामने आप गोले  बना ले ,ग्राहक को इन  गोलों  में खड़े होने के लिए कहे। एक दूसरे से सट करके ग्राहक खड़े ना हो । देखने में आ रहा है कि कुछ दुकानदार दोनों में सामान देते हैं और लोग वहीं पर खड़े होकर कर खाते हैं ।जगह कम होती है तो एक दूसरे से सट कर खड़े होते हैं। इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है।  अतः सभी ऐसी दुकानदार जो मिठाई आदि के है, उन से अनुरोध है कि दोनों में सामान ना दें आप पैक करके ही सामान दें। बड़ी दुकानों और बड़े प्रतिष्ठानों, उद्योगो से अनुरोध है कि थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था करके हेल्पडेस्क अवश्य बनाएं और दुकान में घुसने से पहले हर व्यक्ति से लक्षण जरूर पूछें और टेंपरेचर जरूर देखें। लक्षण वाले व्यक्तियों को दुकान में प्रवेश ना दें। हम