लाल साहब सिंह के निधन से उन्मेषक विचारों के एक युग का अन्त हो गया- डा हरिओम त्रिपाठी



जौनपुर। डॉ. लाल साहब सिंह पूर्व प्राचार्य के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए टीडी  पीजी कालेज के शिक्षक डा.  हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि उनके निधन से आज जनपद में साहित्य एवं समाज से उन्मेषक विचारों के एक युग का अंत हो गया है। आदरणीय पूर्व प्राचार्य हिंदी साहित्य के साथ-साथ समाज में  उन्मेषक विचारों के अग्रदूत थे। स्वभाव से मृदुभाषी सरलता एवं सहजता की प्रतिमूर्ति थे ,उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का समन्वय इतना सुंदर था, कि समाज का हर वर्ग उनसे प्रभावित होकर उनका ही हो जाता था।आज उनके निधन से बदलापुर तहसील के साथ साथ जनपद जौनपुर एवं सम्पूर्ण साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति हुई है।भगवान पूर्व प्राचार्य जी के दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें तथा परिवार जनों को दुख सहन करने की शक्ति दें। 

Comments

  1. सचमुच हमारे जनपद ने अपना एक रत्न खो दिया। सरल स्वभाव एवं आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी डा सिंह की गरिमामयी उपस्थिति से किसी भी कार्यक्रम में चार चाँद लग जाया करते थे।
    ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।
    अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया