पत्रकार के उपर हमले में दर्ज एफआईआर पर वायरल मेडिकल रिपोर्ट से उठा सवाल, आखिर सच क्या है
चिकित्सक ने मेडिकल रिपोर्ट में गोली लगने से घाव होने की नहीं किया पुष्टि जौनपुर। जनपद के थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित मिर्जापुर मार्ग पर चांदपुर बालू मंडी के पास विगत 26 फरवरी 23 की शाम को एक पत्रकार के उपर हमले की घटना के मामले में वायरल मेडिकल रिपोर्ट ने इस घटना के तहरीर और एफआईआर पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया। तहरीर और एफआईआर में गोली चलाये जाने की बात दर्शाई गयी है। जबकि चिकित्सक द्वारा परीक्षण में मेडिकल रिपोर्ट बता रही है कि घायल पत्रकार के अंगुली में आई चोट पर कट का निशान है। सोशल मीडिया पर वायरल मेडिकल रिपोर्ट को लेकर चिकित्सको से राय ली गयी तो चिकित्सको ने स्पष्ट रूप से कहा कि मेडिकल की भाषा में एल/ डब्लू का अर्थ होता है कटा हुआ घाव, जब मेडिकल रिपोर्ट में कटा हुआ घाव है तो मुकदमा वादी ने पुलिस को गोली लगने की तहरीर क्यों दी यह गम्भीर जांच का बिषय है। मेडिकल रिपोर्ट में चूंकि कट बताया गया है फिर मौके से पुलिस गोली के खोखे बरामद करने की बात कर रही है जांच का बिषय है कि आखिर खोखा किसके द्वारा मौके पर पहुंचाया गया। हलांकि घटना पत्रकार से ज...