Posts

Showing posts from March 5, 2023

पत्रकार के उपर हमले में दर्ज एफआईआर पर वायरल मेडिकल रिपोर्ट से उठा सवाल, आखिर सच क्या है

Image
चिकित्सक ने मेडिकल रिपोर्ट में गोली लगने से घाव होने की नहीं किया पुष्टि  जौनपुर। जनपद के थाना लाइन बाजार क्षेत्र स्थित मिर्जापुर मार्ग पर चांदपुर बालू मंडी के पास विगत 26 फरवरी 23 की शाम को एक पत्रकार के उपर हमले की घटना के मामले में वायरल मेडिकल रिपोर्ट ने  इस घटना के तहरीर और एफआईआर पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया। तहरीर और एफआईआर में गोली चलाये जाने की बात दर्शाई गयी है। जबकि चिकित्सक द्वारा परीक्षण में मेडिकल रिपोर्ट बता रही है कि घायल पत्रकार के अंगुली में आई चोट पर कट का निशान है।  सोशल मीडिया पर वायरल मेडिकल रिपोर्ट को लेकर चिकित्सको से राय ली गयी तो चिकित्सको ने स्पष्ट रूप से कहा कि मेडिकल की भाषा में एल/ डब्लू का अर्थ होता है कटा हुआ घाव, जब मेडिकल रिपोर्ट में कटा हुआ घाव है तो मुकदमा वादी ने पुलिस को गोली लगने की तहरीर क्यों दी यह गम्भीर जांच का बिषय है। मेडिकल रिपोर्ट में चूंकि कट बताया गया है फिर मौके से पुलिस  गोली के खोखे बरामद करने की बात कर रही है जांच का बिषय है कि आखिर खोखा किसके द्वारा मौके पर पहुंचाया गया।  हलांकि घटना पत्रकार से जुड़ा होने के कारण तत्काल

भ्रष्टाचार का मुद्दा लेकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ और कर्मचारी संघ आमने सामने, आखिर जिम्मेदार कौन?

Image
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव अजीत कुमार सिंह एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्र को लेकर हुए विवाद में अब पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संगठन और शिक्षक संघ आमने सामने आरोप प्रत्यारोप करते हुए जंग के मैदान में आ गया है। शिक्षक संघ इस पूरे प्रकरण सहित विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश सरकार के जिम्मेदार अधिकारियो तक पहुंचाने की चुनौती दे रहा है तो कर्मचारी भी पीछे हटने के मूड में नहीं वह भी शिक्षको और शिक्षक संघ के लोंगो की कारस्तानियों को सरकार के मंत्री और कुलाधिपति के समक्ष रखने की तैयारी कर रहे है। इसमें अब देखना यह है कि किसकी पराजय और किसकी जीत होती है। मिली खबर के अनुसार विगत 03 मार्च को शिक्षक और छात्रो की समस्याओ को लेकर शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह सहित पदाधिकारी गण परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर शिकायत करने विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे थे। उसी समय सहायक कुलसचिव अजीत कुमार सिंह से शिक्षक नेताओ से गर्मा गरम बहस हो गयी और शिक्षक नेतागण विश्वविद्यालय

ट्रैक्टर चालक की सर कूच कर हत्या का प्रयास, घायल पहुंचा ट्रामा सेंटर वराणसी, जानें हमले का कारण

Image
हौसला बुलंद बदमाशो ने रात को घर के दरवाजे के पास सो रहे 60 वर्षीय व्यक्ति ट्रैक्टर चालक की सिर कूंचकर हत्या का प्रयास किया गया। बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से हथौड़ा बरामद किया है। वहीं दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल भी कर रही है। घटना जनपद भदोही स्थित ज्ञानपुर के थाना कोइराना इलाके के दरवासी गांव की है। जानकारी के मुताबिक दरवांसी गांव निवासी राजनाथ पाल (60) ट्रैक्टर चालक हैं। वह अपने निजी ट्रैक्टर से ईट इत्यादि ढोने का काम करते हैं। हर रोज की तरह वे रात में खाना खाने के बाद घर के बाहर दरवाजे के पास ही चारपाई लगाकर सो गए थे। परिजनों के मुताबिक भोर में करीब तीन से चार बजे के बीच कुछ बदमाश आए और सो रहे राजनाथ के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया। हमले से होने वाली चीख-पुकार सुनकर परिजन कमरे बाहर निकले तो राजनाथ को लहूलुहान हालत में देखकर उनके होश उड़ गए। परिजन तत्काल उन्हें लेकर एक निजी चिकित्सालय पहुं

जब तक अतीक नहीं मारा जायेगा कलेजे को ठंडक नहीं मिलेगी - शान्ती देवी उमेश की मां

Image
उमेश पाल हत्याकांड के नौ दिन बीतने के बाद भी सभी शूटरों की गिरफ्तारी न होने पर उनकी मां शांति देवी ने नाराजगी जताई है। हालांकि उन्होंने पुलिस की अब तक की कार्रवाई पर भरोसा जताया, लेकिन कहा कि जब तक अतीक अहमद नहीं मारा जाएगा, तब तक उनके कलेजे को ठंडक नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक सिर्फ एक बदमाश को ही मुठभेड़ में मारे जाने का संदेश मिला है, बाकी हत्यारे घूम रहे हैं, यह असहनीय है। हत्यारों का जल्द फैसला होना चाहिए। इसके लिए वह सीएम योगी से मिलकर गुहार लगाना चाहती हैं। शांति ने अपनी जुबा पहली बार खोलते हुए कहा कि अभी तक जो कुछ हुआ वह तो ठीक है, लेकिन जब तक अतीक और उसके पूरे कुनबे का एनकाउंटर नहीं हो जाता, तब तक उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। हत्यारों ने न तो खाकी वर्दी को बख्शा और न ही काले कोट का लिहाज किया। जैसे बदमाशों ने दिनदहाड़े उनके बेटे को घर के सामने मारकर कानून व्यवस्था को चुनौती दी, ठीक उसी प्रकार सीसीटीवी फुटेज में पहचाने गए सभी आरोपियों को जल्द मौत की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न तो बात हो पाई है और न ह

होली के अवसर पर ऐसे मिल सकता है अस्थाई बार का लाइसेंस

Image
जौनपुर। होली का त्योहार नजदीक आते ही मदिरा के शौकीनों के लिए आबकारी विभाग ने ओकेजनल (अस्थायी) बार लाइसेंस की व्यवस्था की है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति होली के दिन या उससे पहले होली से जुड़े कार्यक्रमों के लिए बार लाइसेंस लेकर शराब की पार्टी कर सकता है। बिना अनुमति के शराब की पार्टी करने वालों के खिलाफ छापेमारी करके कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए 11 हजार रुपये का शुल्क लगेगा। होली व आम दिनों में अक्सर देखा जाता है कि लोग घरों में और होटल, रेस्टोरेंट, क्लब व मैरिज हाल में पार्टी के दौरान मदिरापान भी कराया जाता है। ऐसे में प्रत्येक आयोजनकर्ता द्वारा आबकारी विभाग से नियमानुसार अस्थायी बार लाइसेंस(एफएल-11) प्राप्त किया जाना अनिवार्य है। कई बार आयोजक बिना अनुमति के ही मदिरा के दावत का आयोजन करते है। इसके लिए विभाग अलर्ट हो गया है और इनके खिलाफ सूचना मिलते ही कार्रवाई करेगा। आवेदन करने के लिए कोई भी व्यक्ति आबकारी विभाग की वेबसाइट पर जाकर ई-पेमेंट के माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सकते है। इसके बाद स्वीकृत पत्र की प्रति भी पोर्टल से ही निकाली जा सकती है। जिला आबकारी