Posts

Showing posts from March 2, 2022

आइए जानते है 03 मार्च को जौनपुर में प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट क्या है कार्यक्रम

Image
जौनपुर। विधान सभा चुनाव प्रचार के लिए जनपद की सरजमीं पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जौनपुर स्थित टीडीपीजी कालेज परिसर में जनपद के सभी नौ विधान सभाओ से चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज जहां कई बैठके किया वहीं पर जन सभा स्थल पर भीड़ जुटाने के लिए पूरे जनपद से लोगो को टी.डी कालेज के मैदान पर लाने की व्यवस्था भाजपा के पदाधिकारी किये है।  सरकारी प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में पहुंचेगे वहां से सड़क मार्ग से सभा स्थल पर 12.40 बजे पहुंचने के बाद 12.40 से 01.20 बजे तक जन सभा को सम्बोधित करने के बाद 01.30  बजे हेलीपैड के लिए रवाना हो जायेगे फिर चन्दौली की जनसभा के लिए उड़ जायेगे। 

सपा की सरकार बनने पर हर घर के एक बेटी और बेटा को मिलेगी नौकरी - शिवपाल यादव

Image
जौनपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सपा के स्टार प्रचारक शिवपाल सिंह यादव ने मल्हनी विधानसभा के रीठी गांव में बुधवार को सपा प्रत्याशी लकी यादव के समर्थन में जनसभा की। कहा कि भाजपा शासन में देश व प्रदेश बहुत पिछड़ गया। इनकी गलत नीतियों की वजह से गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ाया है। सपा सरकार की आई तो हर घर में एक बेटे व बेटी को नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के गलत फैसलों की वजह से प्रदेश का विकास कार्य ठप हो गया है। पांच साल में जो भी वादे किए थे जनता से वह पूरे नहीं कर सके। वादा किया था कि काला धन वापस लाएंगे और सभी के खाते में 15 लाख रुपये भी मिलेंगे, लेकिन किसी के खाते में 15 रुपये तक नहीं आए। जब तक हमारी सरकार थी कभी खाद की कमी नहीं पड़ी। 50 किलो की बोरी को 45 किलो में बदल दिया गया। किसानोंको खाद तो नहीं मिला पर कड़ी धूप में लाठी-डंडे जरूर मिले।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर डीआईजी सुरक्षा ने जिला प्रशासन को दिया यह शख्त आदेश

Image
जौनपुर। जनपद में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने वाराणसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यस्था की समीक्षा किया। 03 मार्च 2022 को टी.डी. डिग्री कालेज के मैदान में पीएम का आगमन हो रहा है। कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टिकोण से टी.डी. कालेज के सभागार में अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिया गया। डीआईजी सुरक्षा ने निर्देश दिया कि जिन अधिकारी एवं कमचारियों की ड्यूटी जिस स्थान पर लगायी गयी है उसी जगह पर अपनी ड्यूटी का निस्पादन करेंगे। सभी को निर्देशित किया कि बिना लापरवाही किये अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। एडीजी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने पास आईडी अवश्य रखें। पार्किग व्यस्था बनी रहे।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गयी है, उन्होंने सभी से कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लगे हुए अधिकारी एक दूसरे से समन्वय करें। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा पुलिस कर्मियों के ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

यूपी में भाजपा ने कानून का राज स्थापित किया योगी जी ने चुन चुनकर माफियाओ को उपर भेजा - अमित शाह

Image
जौनपुर।विधानसभा चुनाव 2022 में सातवें और आखिरी चरण के लिए अब घमासान तेज हो गया है। केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बुधवार को जौनपुर जिले  केराकत सु  विधान सभा क्षेत्र स्थित कृषक इन्टर कालेज थानागद्दी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कहा कि चुनाव के पांच चरणों में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो चुका है। छठे और सातवें चरण को मिलाकर भाजपा को 300 के पार जाना है। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में गोली और छर्रे बनते थे और भाजपा की सरकार में सेना के लिए मिसाइलें और गोले बन रहे हैं, जो पाकिस्तान से देश की सुरक्षा कर रहे हैं। गन्ना चीनी और दूध उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश का नंबर वन राज्य बना है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पांच चरणों के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ है। उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा को साफ कर दिया है। भाजपा की 300 पार सीटें आ रही हैं। गृह मंत्री कहा कि भाजपा ने कानून का राज लाया, माफिया को समाप्त कर दिया। पांच सालों में योगी जी ने चुन चुनकर माफिया को या तो ऊपर भेजवा दिया या फिर वह जेल में डर के बंद हो गए। भू माफिया से भूमि मुक्त कराकर गरीबों का घर बनवा दि

भाजपा में जितना बड़ा नेता उतना बड़ा झूठ बोलता है - अखिलेश यादव

Image
जौनपुर। जनपद में चुनावी जन सभाओ को सम्बोधित करते हुए आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जम कर हमलावर रहे। कहा कि भाजपा में जितना बड़ा नेता उतना बड़ा झूठ बोलता है। अखिलेश ने प्रधानमंत्री का नाम लिये बगैर ही कहा कि सबसे बड़ा नेता तो सफेद झूठ का माहिर है। भाजपा ने अपने पांच साल के कार्यकाल में कुछ नहीं किया केवल झूठे वादे करती रही है।  पांच साल में बच्चो की पढ़ाई बर्बाद कर दिया साथ ही एक भी नौकरी नहीं दिया  न ही रोजगार  दे सकी है आज उत्तर प्रदेश में 10 लाख से अधिक पद खाली चल रहे है सपा की सरकार बनते ही प्रदेश में सभी खाली पदो को भरने का काम करते हुए नौजवानो को नौकरी और रोजगार देने का काम किया जायेगा। पुलिस विभाग में भी भर्तियां होगी। सरकार किसान नौजवान सभी की विरोधी है। किसानो को खाद बीज देने के बजाय उन पर लाठियां चलवायी और उत्पीड़न किया गया। आज मंहगाई चरमोत्कर्ष पर पहुंच गयी है।  जौनपुर के मेडिकल कॉलेज की चर्चा करते हुए कहा कि पांच सालों में बाबा जी जौनपुर का मेडिकल कॉलेज नहीं बनवा सके। मेडिकल कॉलेज बन जाता तो गरीबो के इलाज में सुविधा होती और डाक्

स्‍वामी प्रसाद पर हमले के बाद ब‍िफरीं संघमित्रा, कहा-पहले पार्टी धर्म निभाया, अब पुत्री धर्म

Image
पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के सपाई होने के बाद भाजपा सांसद डा. संघमित्रा मौर्य अब दो नावों पर सवारी करती दिख रहीं। मंगलवार को कुशीनगर जिले की फाजिलनगर सीट से प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमले का आरोप लगाते हुए वह मुखर हो गईं। कहा कि अब तक पार्टी धर्म निभाते हुए कहा था कि उनके चुनाव प्रचार में नहीं जाऊंगी। इस घटनाक्रम के बाद कहती हूं कि फाजिलनगर की जनता उनका साथ दे। बेटी होने का धर्म निभा रही हूं। भाजपा नेतृत्व में आस्था है इसलिए जिले के नेताओं का काला चिट्ठा वहां तक पहुंचाऊंगी। मंगलवार को हुए घटनाक्रम के बाद डा. संघमित्रा ने फेसबुक लाइव के माध्यम से अपनी बात रखी। कहा कि पिता के रोड शो पर हमला करने वाले भाजपा प्रत्याशी व नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए। हमले की जानकारी मिली तो कुशीनगर से फाजिलनगर जाते समय बेवली बाजार में मुझे भी घेरा। अभद्रता करने वाले लोग शीर्ष नेतृत्व की सुनने वाले नहीं हैं। समय-समय पर मुझे प्रताडि़त करने वालों के विरुद्ध अब कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि मैंने कहा था कि पिता के प्रचार में नहीं जाऊंगी मगर, अब कहती हूं कि फाजिलनगर की जनता स्वामी प्रस