Posts

Showing posts from August 16, 2023

संविलियन विद्यालय ओइना में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

Image
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र स्थित संविलियन विद्यालय ओइना में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र—छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर शशिकान्त श्रीवास्तव रहे। इस अवसर पर पूर्व एनपीआरसी जिलाजीत, पू.स.अ. धीरेन्द्र बहादुर दूबे, पूर्व प्रधानाध्यापक तारा देवी, एसएमसी अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, अमरजीत यादव, नोडल शिक्षक संकुल शोभनाथ यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेमचन्द, सहायक अध्यापक प्रमोद उपाध्याय, मनीषी श्रीवास्तव, जूली सिंह, रितु प्रिया, भानु गौतम, शिक्षामित्र मंजू देवी, अनुदेशक सत्य प्रकाश सिंह, अरविन्द कुमार, प्रदीप कन्नौजिया समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य का बढ़ा कार्यकाल जाने कब तक रहेगी पद पर आसीन

Image
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यकाल 16 अगस्त को खत्म हो रहा था  तब तक किसी नये कुलपति का चयन न होने की दशा में कुलाधिपति आनन्दी बेन पटेल ने राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 12 (10) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रो निर्मला एस मौर्य का कार्यकाल बढ़ाते हुए पुन: नियमित रूप से कुलपति के पद पर नियुक्त कर दिया है। कुलाधिपति का यह आदेश नये कुलपति की नियुक्ति तक अथवा अग्रिम आदेश तक जो पहले प्रभावी हो तक के लिए प्रभावी रहेगा। इस तरह कुलाधिपति ने वर्तमान कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य के कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है। कुलाधिपति के इस निर्णय का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षक एवं कर्मचारियों सहित जिले के प्रबुद्ध नागरिको ने सराहते हुए आभार व्यक्त किया है कि महान विदुषी महिला को पुनः कुलपति के रूप में जिम्मेदारी दी है।

अशोका इंस्टीट्यूट में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,संस्थान छात्रो के उज्जवल भविष्य के लिए है सतत प्रयत्नशील

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के 77वे वर्षगांठ पर संस्थान में मुख्य अतिथि काशीरत्न हीरालाल मौर्य के साथ अशोका इंस्टीट्यूट के संस्थापक ई0 अशोक कुमार मौर्य, चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन अमित मौर्य, निदेशक डा0 सारिका श्रीवास्तव, निदेशक फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह, प्रिंसिपल अशोका स्कूल आफ बिजनेस प्रो0 सी0पी0मल, प्रो0 एस0के0शर्मा, डीन एस0एस0कुशवाहा एवं रजिस्ट्रार ई0 असीम देव द्वारा झण्डारोहण करके कार्यक्रम की शुरूआत हुई।  स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता के महत्व के बारे बताते हुए आजादी के 76 वर्ष पुरे होने और 77वें वर्षगांठ की शुभकामनाएं दिये और कहा कि यह दिन प्रत्येक भारतीय के लिए एक अहम दिन है इसके लिए सभी स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा दिये गये बलिदानों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए यह भी कहा कि प्रत्येक भारतीय को अपने देश के प्रति समर्पण की भावना होना चाहिए।  इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य ...

जौनपुर में इन कार्यक्रमो के साथ धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Image
जौनपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रशासन द्वारा इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में जश्ने आजादी दिवस को धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव थे। स्टेडियम के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण स्थल पर मंत्री ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरान्त राष्ट्रगान गाया गया, राष्ट्रगान की समाप्ति के उपरान्त भारत माता की जयघोष से पूरा स्टेडियम परिसर गुंजायमान हो गया। इसके बाद मंत्री द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये लाभपरक योजनाओ के स्टालों का अवलोकन किया गया।  मंच पर क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर ने मंत्री जी एवं मुख्य विकास अधिकारी को बैच लगाकर एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया एवं अन्य उपस्थित गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया। मंत्री जी के स्वागत समारोह में  विजय प्रकाश यादव जिला विकास अधिकारी, डॉ0 गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, नत्थूलाल गंगवार जिला पंचायत राज अधिकारी,  संतोष विक्रम शाही जिला आपूर्ति अधिकारी, विजय कुमार पाण्डेय जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थि...

चरागाह की जमीन का अवैध (पट्टा) आबन्टन निरस्त

Image
जौनपुर। जौनपुर जिले में सदर तहसील के ग्राम पतहना निवासी रामआषीष पुत्र बघई ने अपर जिलाधिकारी ( भूराजस्व ) की अदालत में मुकदमा दाखिल किया था कि चरागाह खाते की जमीन को नियम विरूद्ध तरीके से आबंटन (पट्टा) किया गया है, अपर जिलाधिकारी ( भूराजस्व ) गणेश प्रसाद सिंह ने प्रकरण का अवलोकन कर और दोनों पक्षों के बहस सुनने के उपरान्त को उक्त आबन्टन को निरस्त कर दिया है।    एडीएम (भूराजस्व ) के आदेश में कहा गया है कि चैतू पुत्र कौलेश्वर, रामजीत व इन्द्रजीत पुत्र बेकारू निवासी ग्राम सुल्तानपुर गौर तहसील सदर के कई गाटा संख्या की जमीन के वर्तमान इन्द्राज को निरस्त करते हुए पूर्ववत चरागाह के खाते में निहित किया जाय। आदेश के बाद पतहना निवासी रामआषीष पुत्र बघई ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग किया कि उक्त खातों के आबंटन को निरस्त कर चरागाह के खाते में दर्ज जा चुका है, उसे तत्काल खाली कराया जाय, जिससे सार्वजनिक व सरकारी सम्पत्ति चरागाह की सुरक्षा हो सके, क्योंकि अपर जिलाधिकारी भू राजस्व ने नियम विरुद्ध किए गए पट्टे को गुण दोष के आधार पर निरस्त कर दिया है, इसलिए वह जमीन प्रशासन ...

मछलीशहर में किशोरी के साथ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में पांच गिरफ्तार एक फरार तलाश जारी

Image
  जौनपुर। जनपद के थाना मछलीशहर क्षेत्र स्थित एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस 16 अगस्त बुधवार को एससी- एसटी एवं अन्य अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पांच आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार किया है। एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। खबर है कि किशोरी की मां ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि 14 अगस्त की रात वह अपने पति व बेटी के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। आधी रात को गांव के ही पुरानी रंजिश को लेकर छह युवक पहुंचे। बेटी को बेहोश कर बगल गन्ने के खेत में उठा ले गए। जहां सभी ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की है। बेटी के चिल्लाने की आवाज पर घरवाले खेत में पहुंचे, जिसके बाद आरोपित गालियां देते हुए फरार हो गए। लोक लाज की वजह से थाने में शिकायत नहीं किया, लेकिन छेड़खानी करने का वीडियो 16 अगस्त बुधवार की सुबह आरोपितों ने खुद  ही वायरल कर दिया। इसके बाद मां की ओर से कोतवाली में गांव के आशीष, विक्की, गोरे, प्रमोद, पप्पू, शेषमणि के खिलाफ तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर सभी आरोपितों के खिलाफ मु0अ0...

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत नूरुद्दीन खां गर्ल्स कॉलेज में हुआ वृक्षारोपण

Image
जौनपुर। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत नूरुद्दीन गर्ल्स पी जी कॉलेज अफलेपुर में अमृत वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉo अब्दुल कादिर खान (प्राचार्य/ संरक्षक मोहम्मद हसन ग्रुप ऑफ कॉलेजेज) जिन्होंने  कहा कि "मेरी माटी मेरा देश" अभियान वास्तव में देश की स्वतंत्रता और प्रगति की यात्रा का स्मरण कराते हुए, भारत की मिट्टी और शौर्य के एकीकरण को दर्शाता है। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉo जुल्फेकार खां ने आए हुए अतिथियों का अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि उप निरीक्षक बलराम यादव(थाना-सराय ख्वाजा) ने कहा इस देश की मिट्टी में जन्म लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और यह मेरी खुशनसीबी है कि प्रभु ने मुझे इस देश की सेवा का भी अवसर प्रदान किया है। इस मौके पर डॉ सुनील कुमार, डॉ संजय यादव, चंद्रभान यादव,साबिर खान, वन्दना उपाध्याय, अखिलेश यादव, श्याम प्रकाश, राम प्रताप, शिवाजीत ,अशरफ अली, सुनील कुमार, शिव प्रसाद, फरीन, श्वेता, प्रिया सिंह महाविद्यालय परिवार के समस्त प्रवक...

रंग बिरंगी तहज़ीबो से रब ने जिसे निखारा है, इस दुनिया में वाहिद ऐसा हिन्दुस्तान हमारा है

Image
लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने मनाया जश्ने आज़ादी दिवस,शहीदों को किया नमन    जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा 77 वां स्वतंत्रता दिवस जश्ने आज़ादी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था द्वारा दो स्थानो, हिन्दी भवन और लायन्स बालाजी तिराहा पर झण्डारोहण किया गया। संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने हिन्दी भवन पर झण्डारोहण किया तथा लायन्स बालाजी तिराहा पर संयोजक महेन्द्रनाथ सेठ व डा संदीप मौर्य ने झण्डारोहण किया।  लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा गोद लिए गयें तिराहा को झालरों से आकर्षक ढ़ग से सजाया गया।  इस अवसर पर लायन्स सदस्यों ने तिरंगा लेकर 77 अंक पर मानव श्रृंखला बनाई।  इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने झण्डारोहण कर सलामी दी और देश को आजादी हासिल कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरूषों तथा अमर शहीदों को श्रद्धार्पूवक नमन किया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत ने लंबे संघर्ष के बाद आजादी हासिल की, स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का एक अवसर है।  संयोजक महेन्...

प्लाइवुड की दुकान में लगी भीषण आग को बुझाते समय झुलसे फायर के तीन पुलिस कर्मी,अस्पताल मे उपचार जारी

Image
प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित थाना नाका क्षेत्र के मोतीनगर चौकी की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। जिसे बुझाने के प्रयास में तीन फायर कर्मी झुलस गए। उन्हें शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां व स्थानीय पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस दौरान फायरकर्मी भी झुलस गए।झुलसे फायरकर्मियों नवनीत कुमार, मानवेंद्र सिंह और आशीष कुमार पांडे को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।डीआईजी फायर जुगल किशोर तिवारी घायल फायरकर्मियों का हालचाल लेने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे।

ईंट से युवक का सर कूच कर हत्या, केस दर्ज कर पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी, हत्यारा फरार,जानें कारण

Image
जनपद वाराणसी स्थित लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव के पूरब तरफ सिवान में 35 वर्षीय युवक की सर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बॉडी को खेत में फेंक कर आरोपी फरार हो गए। मामले की जानकारी मंगलवार की सुबह स्थानिक किसानों के पहुंचने के बाद हुई। खेत में पड़ा युवक का शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसीपी भेलूपुर, प्रभारी निरीक्षक लंका फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके से खाली देसी शराब की शीशी मिली है। मरने के पहले हत्या आरोपियों से जमकर लड़ा था। क्योंकि उसकी चप्पल चकरोड पर पड़ी थी। जिस जगह उसकी हत्या हुई, लड़ाई होने के कारण पैर का निशान खेत में भी काफी दूर तक भी था। पुलिस की माने तो हत्यारोपी इलाके से परिचित रहे होंगे और इसे लाकर पहले साथ में शराब भी होंगे। इसके बाद उसको मौत के घाट उतार दिया। घटनास्थल के अगल बगल कुछ दूर लोग रहते हैं लेकिन उनको भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस का मानना है कि घटना में दो से अधिक लोग शामिल होंगे। मृतक देखने से मजदूर लग रहा था। मौके पर एडीसीपीकाशी भी पहुंचे थे। क्राइम ब्रांच की टीम घटना की...