जौनपुर में इन कार्यक्रमो के साथ धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जौनपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रशासन द्वारा इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में जश्ने आजादी दिवस को धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव थे। स्टेडियम के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण स्थल पर मंत्री ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरान्त राष्ट्रगान गाया गया, राष्ट्रगान की समाप्ति के उपरान्त भारत माता की जयघोष से पूरा स्टेडियम परिसर गुंजायमान हो गया। इसके बाद मंत्री द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये लाभपरक योजनाओ के स्टालों का अवलोकन किया गया।
मंच पर क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर ने मंत्री जी एवं मुख्य विकास अधिकारी को बैच लगाकर एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया एवं अन्य उपस्थित गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया। मंत्री जी के स्वागत समारोह में विजय प्रकाश यादव जिला विकास अधिकारी, डॉ0 गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, नत्थूलाल गंगवार जिला पंचायत राज अधिकारी, संतोष विक्रम शाही जिला आपूर्ति अधिकारी, विजय कुमार पाण्डेय जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
स्वागत समारोह के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त मा0 मंत्री जी ने उपस्थित समस्त खिलाड़ियों, अधिकारियों एवं सेनानियों के आश्रितों को पंच प्रण की शपथ दिलायी। मा0 मंत्री जी ने सेनानियों, शहीदों के आश्रितों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकां, सेनानी एवं शहीदों के आश्रितों, विभिन्न विद्यालय के उपस्थित छात्र-छात्राओ, खिलाड़ियों तथा मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव ने अपने उद्बोधन में जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि इस स्टेडियम के कायाकल्प हेतु कार्य जारी है तथा भारत सरकार द्वारा स्टेडियम में एक और बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा सिन्थेटिक एथलेटिक्स ट्रैक एवं स्विमिंग पूल की भी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इसके बाद श्री यादव ने जनपद स्तरीय ओपेन पुरूष/महिला खो-खो प्रतियोगिता की टीमों से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
प्रातः 6.30 बजे क्रास कन्ट्री रेस कुत्तपुर तिराहे से प्रारम्भ होकर स्टेडियम परिसर में समाप्त हुई। क्रास कन्ट्री रेस के विजेताओं प्रथम-सतीश यादव, द्वितीय- दिवाकर यादव, तृतीय-अशोक गौड़ को ट्रैक शूट तथा चतुर्थ, पंचम एवं षष्टम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी क्रमशः बृज राजभर, रोहित यादव व रवि यादव को टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित 12 वर्षीय आयु वर्ग के 50 मी0 रेस बालक वर्ग मे नीरज यादव प्रथम, हिमांशु यादव द्वितीय एवं नैतिक राव तृतीय स्थान पर रहे। 12 वर्षीय आयु वर्ग के लांग जम्प बालक वर्ग मे नीरज यादव प्रथम, हिमांशु यादव द्वितीय एवं नैतिक राव तृतीय स्थान पर रहे। 14 वर्षीय आयु वर्ग के 100 मी0 रेस बालक वर्ग मे सुमित कुमार प्रथम, चंचल मौर्य द्वितीय तथा पवन चौहान तृतीय स्थान पर रहे। 14 वर्षीय आयु वर्ग के लांग जम्प बालक वर्ग मे विकास गुप्ता प्रथम, चंचल मौर्य द्वितीय तथा पवन चौहान तृतीय स्थान पर रहें। 100 मी0 सीनियर पुरूष वर्ग में रवि यादव प्रथम, शिवम यादव द्वितीय तथा विजय निषाद तृतीय स्थान पर रहे। लांग जम्प सीनियर पुरूष वर्ग में आवेश विश्वकर्मा प्रथम, विजय निषाद द्वितीय तथा अभिनव सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 12 वर्षीय आयु वर्ग के 50 मी0 रेस बालिका वर्ग मे पूजा यादव प्रथम, प्रिया यादव द्वितीय एवं खुशी चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। 12 वर्षीय आयु वर्ग लांग जम्प बालिका वर्ग मे नव्या प्रथम, खुशी द्वितीय एवं आंचल चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। 14 वर्षीय आयु वर्ग के 100 मी0 रेस बालिका वर्ग मे बिन्दु चौहान प्रथम, श्रद्धा चौहान द्वितीय तथा पूजा चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। 14 वर्षीय आयु वर्ग लांग जम्प बालिका वर्ग मे बिन्दु चौहान प्रथम, श्रद्धा चौहान द्वितीय तथा आय चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मी0 रेस सीनियर महिला वर्ग में काजल उपाध्याय प्रथम, स्नेहा पाल द्वितीय तथा ब्यूटी यादव तृतीय स्थान पर रहीं। लांग जम्प सीनियर महिला वर्ग में काजल उपाध्याय प्रथम, स्नेहा पाल द्वितीय तथा खुशबू यादव तृतीय स्थान पर रहीं।
जनपद स्तरीय ओपेन पुरूष खो-खो प्रतियोगिता में मो0 हसन इण्टर कालेज की टीम ने माउण्ट लिटेरा जी स्कूल की टीम को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। ओपेन महिला खो-खो प्रतियोगिता में जयकरन शिक्षण संस्थान सैदपुर गड़ऊर की टीम ने माउण्ट लिटेरा जी स्कूल की टीम को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त समस्त खिलाड़ियों को एवं टीमों तथा निर्णायकों को डॉ0 अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 को 15 अगस्त को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रातः 10.15 पर किया गया तथा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। ध्वजारोहण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, जौनपुर के समस्त कार्यरत कर्मचारी, एस0आर0जी0 एवं अंतरजनपदीय स्थानांतरण 2023 मे जनपद कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षक-शिक्षिका सम्मिलित रहें।
बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त कर्मचारियों के अंदर राष्ट्रीय चेतना जागरण हेतु संक्षेप मे स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया गया तथा देश में शहीद हुए देशभक्तों के जीवन पर प्रेरक-प्रसंग दोहराये गये। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभा मे उपस्थित समस्त कर्मचारियों एवं उपस्थित गणमान्य लोगों को मुट्ठी मे मिट्टी लेकर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” एवं मेरा माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत पंच प्रण की शपथ दिलायी गयी।
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वच्छता एवं साफ-सफाई से सम्बंधित गुणों को जागृत करने का प्रयास इस पावन पर्व पर किया गया। सभा मे उपस्थित समस्त सम्मानित कर्मचारियों एवं जनसमुदाय को सामूहिक सेल्फी अभियान से जुड़कर फोटो को वेबसाइट पर अपलोड करने का अपील किया।
आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह मे प्रदेश में “मेरा माटी मेरा देश” कार्यक्रम के आयोजन हेतु निर्गत दिशा-निर्देशों के क्रम में 15 अगस्त 2023 को बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित समस्त 2807 विद्यालयों मे 77 वां स्वाधीनता दिवस समारोह परम्परागत रूप से सादगी के साथ मनाया गया। “मेरा माटी मेरा देश अभियान” के अन्तर्गत विद्यालयों मे अध्ययनरत छात्रों को पंच प्रण की शपथ दिलायी गयी। विद्यालयों मे शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। ’’मेरा माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालयों में पुरस्कृत किया गया।
जिला कारागार जौनपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2023 तक सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके क्रम में 09 अगस्त 2023 को कार्यालय में लगी सभी महापुरुषों के चित्रों पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया।10 अगस्त 2023 को कारागार में योगा पी0टी एवं खेल कूद का आयोजन किया गया जिसमें बन्दियों द्वारा प्रतिभा किया गया दिनांक 11 अगस्त 2023 को सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा विषय पर निबंध लेखन वाद विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिला और पुरुष बन्दियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 12 अगस्त 2023 को कारागार अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण सुधार हेतु साफ-सफाई करवाई गई एवं पौधरोपण किया गया।इसी क्रम में 13 अगस्त 2023 को महिला और पुरुष बन्दियों के मध्य पेंटिंग, ड्राइंग, सिलाई एवं कढ़ाई प्रतियोगिता का आयोजन एवं 14 अगस्त 2023 को बन्दियों के मध्य खेलकूद सांस्कृतिक एवं नैतिक विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया व कारागार में निरूद्ध बन्दियों को स्वस्थ एवं निरोगी रखने हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर प्रातः 7.00 से 8.00 बजे कारागार के अंदर बन्दियों एवं कार्मिकों की संयुक्त रूप से प्रभात फेरी व जेल परिसर में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रभात फेरी निकाली गई।
तत्पश्चात् जेल अधीक्षक द्वारा कारागार के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कारागार कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति-पत्र एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया एवं भविष्य में पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा उपस्थित रहे, जिनके द्वारा बन्दियों का उत्साहवर्धन किया गया।जेल अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता महिला व पुरुष बन्दियों को कारागार प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया गया।
देश का अग्रणी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक न केवल बैंकिंग अपितु बैंकिंग से इतर भी सामाजिक दायित्व के निर्वहन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आज 77वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ’’मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में उद्यान विभाग के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बैंक द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर 1000 फलदार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा है इसी के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुंवर हरिवंश सिंह नर्सिंग कॉलेज में क्षेत्रीय प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक आनन्द कुमार सिंह एवं जिला उद्यान अधिकारी डा. सीमा सिंह राणा द्वारा पौधारोपण किया गया।कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारीगण एवं नर्सिंग छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
Comments
Post a Comment