इंजेक्शन लगने के बाद बच्चे की मौत मामले पर जिलाधिकारी ने दिए जांच और सख्त कार्रवाई के आदेश
जौनपुर। जिले के हैदरपुर गांव में शुक्रवार को घटी एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया। जानकारी के अनुसार, शिवपूजन यादव के आठ वर्षीय पुत्र युग यादव को पेट दर्द की शिकायत थी। परिजन उसे उपचार के लिए गांव के ही मेडिकल स्टोर संचालक देवी प्रसाद गुप्त के पास ले गए, जहां संचालक द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के बाद बालक की हालत अचानक बिगड़ गई। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत संवेदनशील और दुःखद प्रकरण है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि घटना से संबंधित सभी तथ्यों की जांच कर दोषी के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित मेडिकल स्टोर की वैधता, संचालक की चिकित्सीय योग्यता और लाइसेंस की स्थिति की पूरी जांच की जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि स...