जौनपुर में झोलाछाप के इंजेक्शन लगाने के बाद 8 साल की बच्चे की मौत, बवाल, मेडिकल स्टोर-घर में आग लगाई
गांव में मचा कोहराम: बच्चे की मौत की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया. देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए और बक्शा–तेजीबाजार–लोहिन्दा मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान भीड़ ने मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़ की और पीछे खड़ी कार-बाइक को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं, गुस्साए लोगों ने मेडिकल स्टोर संचालक के घर में भी आग लगा दी.
सूचना पर थानाध्यक्ष तेजीबाजार पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी सीओ सदर परमानंद कुशवाहा को दी. थोड़ी ही देर में बक्शा, बदलापुर, सिकरारा समेत चार थानों की फोर्स बुला ली गई. पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी पहुंचे: घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों तथा ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. मेडिकल स्टोर संचालक देवी गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में परिजनों की तकरीर पर तेजीबाजार पुलिस ने मुकदमा कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
Comments
Post a Comment