जौनपुर में एमएससी जूलॉजी की छात्रा आंचल बनी एक दिन की तहसीलदार, फरियादियों की सुनी समस्याएं, दिया बेटियों को प्रेरणा का संदेश
जौनपुर। मिशन शक्ति अभियान 0,5 के तहत महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को सदर तहसील में एमएससी जूलॉजी की छात्रा आंचल को एक दिन का तहसीलदार बनाया गया। तहसीलदार की कुर्सी पर बैठकर आंचल ने न सिर्फ फरियादियों की समस्याएं सुनीं बल्कि उनके आवेदन पत्रों पर उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
इस दौरान आंचल ने राजस्व निरीक्षक को कई मामलों में आवश्यक निर्देश जारी किए। दूर-दूर से आए फरियादियों ने भी अपने आवेदन आंचल को सौंपे, जिन पर उन्होंने गंभीरता से सुनवाई की।
मीडिया से बातचीत में आंचल ने कहा, “मुझे यह अवसर पाकर बहुत खुशी हुई। मैं चाहती हूं कि मैं भी पढ़-लिखकर इसी तरह अधिकारियों की कुर्सी पर बैठूं। मेरी सभी बहनों से कहना है कि मेहनत और लगन से पढ़ाई करें महिलाएं किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं।”
कार्यक्रम के संबंध में तहसीलदार सौरभ कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति 0,5 अभियान के तहत बेटियों को प्रशासनिक कार्यों से जोड़ने और उनमें आत्मविश्वास जगाने का प्रयास किया जा 2रहा है, ताकि वे भविष्य में समाज के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा सकें।
Comments
Post a Comment