मेडिकल स्टोर संचालक ने लगाई सुई , 8 वर्षीय बालक की हुई मौत

नौपेड़वा(जौनपुर) तेजीबाजार थाना क्षेत्र के हैदरपुर बाजार में गुरुवार की शाम करीब 6 बजे एक मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा तबियत खराब 8 वर्षीय बालक को लगाई गई सुई से मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों ने शव सड़क पर रख रोड जाम कर दिया। थोड़ी ही देर में जुटे  ग्रामीणों ने मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़ करते हुए घर के पीछे पहुँच खड़ी कार एवं बाइक में आग लगाकर जलाने के बाद घर में भी घुसकर आग लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। 

घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद धनन्जय सिंह ने भी पहुँच मृतक परिजनों को समझाने बुझाने में लगे हुए है। हैदरपुर गांव निवासी शिवपूजन यादव का 8 वर्षीय पुत्र युग यादव की पेट में दर्द होने की शिकायत पर शाम को परिजन बाजार पहुँचे जहां देवी मेडिकल स्टोर के संचालक ने युग को इंजेक्शन लगा दिया। परिजनों के अनुसार इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही युग की मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। परिजन व ग्रामीणों की भीड़ बाजार में आ गई। महिलाएं शव रख बक्शा तेजीबाजार लोहिन्दा मार्ग को जाम कर दिया। उधर कुछ आक्रोशित ग्रामीण मेडिकल स्टोर में घुस जमकर तोड़फोड़ करतें हुए घर में घुस पीछे खड़ी कार एवं बाइक में आग लगा दिया। उत्तेजित लोगों ने घर में भी आग लगा दिया। परिजन मेडिकल स्टोर संचालक पर कार्यवाही की मांग को लेकर लोग हंगामा करतें रहें। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी सीओ सदर परमानन्द कुशवाहा को दी। थोड़ी ही देर में बक्शा, बदलापुर, सिकरारा सहित चार थानों की फोर्स तैनात हो गई।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी