मेडिकल स्टोर संचालक ने लगाई सुई , 8 वर्षीय बालक की हुई मौत
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद धनन्जय सिंह ने भी पहुँच मृतक परिजनों को समझाने बुझाने में लगे हुए है। हैदरपुर गांव निवासी शिवपूजन यादव का 8 वर्षीय पुत्र युग यादव की पेट में दर्द होने की शिकायत पर शाम को परिजन बाजार पहुँचे जहां देवी मेडिकल स्टोर के संचालक ने युग को इंजेक्शन लगा दिया। परिजनों के अनुसार इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही युग की मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। परिजन व ग्रामीणों की भीड़ बाजार में आ गई। महिलाएं शव रख बक्शा तेजीबाजार लोहिन्दा मार्ग को जाम कर दिया। उधर कुछ आक्रोशित ग्रामीण मेडिकल स्टोर में घुस जमकर तोड़फोड़ करतें हुए घर में घुस पीछे खड़ी कार एवं बाइक में आग लगा दिया। उत्तेजित लोगों ने घर में भी आग लगा दिया। परिजन मेडिकल स्टोर संचालक पर कार्यवाही की मांग को लेकर लोग हंगामा करतें रहें। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी सीओ सदर परमानन्द कुशवाहा को दी। थोड़ी ही देर में बक्शा, बदलापुर, सिकरारा सहित चार थानों की फोर्स तैनात हो गई।
Comments
Post a Comment