गल्ला व्यापारियों की बैठक सम्पन्न
प्रयागराज फाफामऊ गुरुवार को गल्ला आढ़त व्यापारियों की बैठक शांतिपुरम हुई जिसका नेतृत्व सुनील पाण्डेय ने किया बैठक का उद्देश्य व्यापारियों एवं ब्रोकर के बीच नियम शर्तों के साथ कार्य करने पर विचार करना था जी जिस पर भी गल्ला व्यापारियों एवं ब्रोकरो के बीच नियम शर्तों के लेकर सामंजस्य नहीं बना ब्रोकर के तरफ बैठक में मौजूद रहे मुकेश कुमार इंद्रजीत ने अपनी शर्तों को रखा मगर सहमति नहीं बनाई जा सकी कार्यकम में गल्ला आढ़त व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज जायसवाल व शिवगोविंद ने गल्ला व्यापारी से कहा कि ब्रोकरों के साथ व्यापार न किया जाए जिस पर सभी ने निर्णय का स्वागत किया कर सहमति जताई इस बैठक की अगुवाई कर रहे सुनील पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया बैठक में छेदी प्रधान ,शिवकुमार,पंकज,अतुल, राकेश, सुरेंद, प्रेम,बृजेश,राकेश, आदि शामिल रहे।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment