स्वामी विवेकानंद स्कूल की छात्रा सैमी यादव एक दिन के लिए बनाई गयीं एसीपी
मिशन शक्ति फेज 5 के तहत संभाली कमान : सुनी जन समस्याएं
थरवई / सशक्त नारी समृद्धि प्रदेश के गंगानगर जोन अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त थरवई की कुर्सी पर सैमी यादव ने संभाली कमान और आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना और तत्काल निस्तारण पर की अग्रिम कार्यवाही। बेटियों के हौंसले बढ़ाने एवं उनकी सुरक्षा व सम्मान को लेकर निरंतर जागरूकता अभियान चलाये जा रहे। शुक्रवार को उसी क्रम में एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह ने स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल थरवई की अध्ययनरत छात्रा सैमी यादव पुत्र मधुसूदन यादव जो 12वीं की छात्रा को एक दिन के लिए एसीपी थरवई की कमान संभालने की जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर इंस्पेक्टर थरवई संतोष कुमार पाण्डेय, मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल, रिचा वर्मा, अर्जुन सिंह, धर्मेन्द्र यादव सहित मौजूद रहे। छात्रा मूल रूप से ग्राम बकरेसरी थाना थरवई की रहने वाली थी। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय व शिक्षिका भी रहीं मौजूद।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment