इंजेक्शन लगने के बाद बच्चे की मौत मामले पर जिलाधिकारी ने दिए जांच और सख्त कार्रवाई के आदेश
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत संवेदनशील और दुःखद प्रकरण है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि घटना से संबंधित सभी तथ्यों की जांच कर दोषी के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित मेडिकल स्टोर की वैधता, संचालक की चिकित्सीय योग्यता और लाइसेंस की स्थिति की पूरी जांच की जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि संचालक को इंजेक्शन लगाने अथवा इलाज करने का अधिकार था या नहीं।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिया कि वे उपजिलाधिकारी (SDM) और क्षेत्राधिकारी (CO) की संयुक्त टीम बनाकर संबंधित थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण कराएं। संदिग्ध पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस प्रकरण में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी संचालक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Comments
Post a Comment